Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गंभीर ने बताया क्यों दिलचस्प होगा भारत और इंग्लैंड का अगला टेस्ट

गंभीर ने बताया क्यों दिलचस्प होगा भारत और इंग्लैंड का अगला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच सरदार पटेल स्टेडियम में बुधवार से होगा अगला टेस्ट मैच

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर
i
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर
(फोटो: IANS)

advertisement

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सरदार पटेल स्टेडियम में बुधवार से होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दिलचस्प होगा.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “यह एक नया स्टेडियम और नई पिच है. टेस्ट मैच भी यहां गुलाबी गेंद से खेला जाना है. किसी को नहीं पता कि इस पिच पर गेंद कैसे जाएगी. दोनों टीमों के लिए यह नई जगह है और भारत और इंग्लैंड यहां बराबरी से शुरुआत करेंगे.”

बता दें कि चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे जबकि आखिरी के दो टेस्ट मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

2015 अक्टूबर में गुजरात क्रिकेट संघ ने इस स्टेडियम को दोबारा बनाने का फैसला किया था और नया स्टेडियम पिछले साल जनवरी में बनकर तैयार हुआ था.

गंभीर ने कहा, “अगर हम चेन्नई की बात करें तो भारतीय टीम को वहां के पिच के बारे में जानकारी थी, लेकिन मोटेरा में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों को पिच के बारे में जानकारी नहीं है.”

उन्होंने कहा, "भारत के पास अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो इंग्लैंड के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. हालांकि इंग्लैंड के पास भी बेहतर तेज गेंदबाजी क्रम है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा."

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा, “जब हम तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात कर रहे हैं तो इंग्लैंड के पास तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे और वह पहले मैच में भी नहीं खेले थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल की थी.”

उन्होंने कहा, "जोफ्रा आर्चर काफी टैलेंटेड हैं. मेरा मानना है कि पिछले दो-तीन सालों में हमने जितने युवा प्रतिभाशील गेंदबाज देखें हैं उनमें आर्चर नंबर-1 पर हैं. अगर वो फिट हैं और फॉर्म में है तो वह इंग्लैंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Feb 2021,01:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT