Home Sports Cricket अक्षर का पंजा,अश्विन का ‘पंच’ शतक,ये हैं इंग्लैंड पर जीत के 6 हीरो
अक्षर का पंजा,अश्विन का ‘पंच’ शतक,ये हैं इंग्लैंड पर जीत के 6 हीरो
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में किन खिलाड़ियों ने बड़ी भूमिका निभाई
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
IND Vs ENG : कौन हैं भारत की जीत के हीरो
(फोटो: BCCI/ट्विटर)
✕
advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया है. भारत ने इंग्लैंड को बड़े रन अंतराल से मात देकर पहली हार का बदला चुका दिया है.
भारत ने दर्ज की 317 रन की विशाल जीत.
चार मैचों की सीरीज एक-एक की बराबरी पर पहुंची.
मोइन अली इंग्लैंड की ओर से दोनों पारी में सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
पहली पारी में भारत ने 329 और दूसरी पारी में 286 रन बनाए.
इंग्लैंड ने 134 और 164 रनों की पारी खेली.
छह मैचों से जीत रही इंग्लैंड टीम का विजय रथ भारत ने रोका.
रन के लिहाज से यह टीम इंडिया की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है.
आइए जानते हैं कि कौन हैं इस ऐतिहासिक जीत की हीरो…
अश्विन का “पंच” शतक
टेस्ट मैचों में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन किसी बड़े सितारे से कम नहीं हैं. वो अक्सर टेस्ट मैचों में कमाल करते रहते हैं. चेन्नई में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया. पहली पारी में 1.80 की इकनॉमी से बॉलिंग करते हुए 23.5 ओवरों में महज 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
इसके साथ ही 4 मेडन ओवर भी फेंके. वहीं दूसरी पारी में जब भारत के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे थे तब अश्विन ने क्रीज पर 235 मिनट बिताते हुए 148 गेंदों में 106 रन ठोक दिए. उन्होंने विराट कोहली के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी निभाई.
अश्विन का यह पांचवां टेस्ट शतक रहा.
इस जीत के असली हीरो अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
अश्विन से पहले महान क्रिकेटर गॉरफील्ड सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लिए और शतक बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में 200 लेफ्टहैंड बैट्समैन को आउट करने वाले पहले बॉलर बने अश्विन.
यह तीसरी बार है जब उन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और कम से कम पांच विकेट हासिल किए हैं.
अक्षर ने डेब्यू मैच में किया बसंत पंचमी प्रदर्शन
आज बसंत पंचमी है. पंचमी के दिन अक्षर पटेल ने पांच विकेट चटकाए. अक्षर के लिए यह पांच विकेट यादगार रहेंगे, क्योंकि यह कारनामा उन्होंने डेब्यू मैच में किया है.
अक्षर ने दूसरी पारी में 21 ओवर किए इनमें पांच ओवर मेडन थे.
इस दौरान उन्होंने 2.86 की इकनॉमी से 60 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किए.
वहीं पहली पारी में अक्षर ने दो विकेट चटकाए थे.
डेब्यू मैच में पांच विकेट चटकाने वाले छठवें भारतीय बने अक्षर.
रोहित का बल्ला फिर बोला, 200 छक्कों का बनाया रिकॉर्ड
हिट मैन और सिक्सर किंग रोहित शर्मा ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेलते हुए रन बटोरे. रोहित ने पहली पारी में 18 चौके और दो छक्के लगाते हुए 161 रन बनाए. इस मैच में रोहित ने अपना सातवां टेस्ट शतक भी पूरा किया.
रोहित शर्मा भारत में 200 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोहली, पंत, रहाणे ने भी दिया अहम योगदान
दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (67 रन पहली पारी), रिषभ पंत (58 रन पहली पारी) और विराट कोहली (62 रन दूसरी पारी) ने भी अहम योगदान दिया.