Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IndVsEng:आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान,उमेश होंगे शामिल

IndVsEng:आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान,उमेश होंगे शामिल

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टीमें अब अहमदाबाद का रुख करेंगी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
Ind Vs Eng: आखिरी दो टेस्ट के लिए ‘टीम इंडिया’ का ऐलान
i
Ind Vs Eng: आखिरी दो टेस्ट के लिए ‘टीम इंडिया’ का ऐलान
(फोटो: BCCI)

advertisement

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टीमें अब अहमदाबाद का रुख करेंगी, जहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.

तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है और अब उमेश यादव को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि उससे पहले उमेश को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

टीम इंडिया

  1. विराट कोहली
  2. रोहित शर्मा
  3. मयंक अग्रवाल
  4. शुभमन गिल
  5. चेतेश्वर पुजारा
  6. आजिंक्य रहाणे
  7. केएल राहुल
  8. हार्दिक पांड्या
  9. ऋषभ पंत
  10. ऋद्धिमान साहा
  11. रविचंद्रन अश्विन
  12. कुलदीप यादव
  13. अक्षर पटेल
  14. वाशिंगटन सुंदर
  15. इशांत शर्मा
  16. जसप्रीत बुमराह
  17. मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की टीम में मोइन अंतिम 2 टेस्ट से हटे, बेयरस्टो की वापसी

मोइन अली भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैचों से हट गए हैं और उन्होंने बायो बबल से निकलते हुए स्वदेश लौटने का फैसला किया है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी. इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.

मोइन के टीम से हटने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे के लिए 17 सदस्यीय इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं.

इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जैक क्रॉवले, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

अहमदाबाद में अगला टेस्ट 24 फरवरी से

इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था लेकिन टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीत कर इंग्लिश टीम से हिसाब बराबर कर लिया. अब दोनों टीमें अहमदाबाद का रुख करेंगी, जहां मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Feb 2021,03:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT