Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs ENG, चेन्नई टेस्ट: अक्षर पटेल चोट के चलते बाहर,नदीम टीम में

IND Vs ENG, चेन्नई टेस्ट: अक्षर पटेल चोट के चलते बाहर,नदीम टीम में

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है सीरीज का पहला टेस्ट

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पितृत्व अवकाश से लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली
i
पितृत्व अवकाश से लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली
(फाइल फोटो: BCCI)

advertisement

इंग्लैंड की टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के कारण इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले यह जानकारी दी.

अक्षर के बाहर होने के बाद स्पिनर शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि अक्षर पटेल ने गुरुवार को टीम इंडिया के वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की, बीसीसीआई मेडिकल टीम की ओर से उनकी निगरानी की जा रही है और उनकी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ऐसे में वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी शामिल हैं: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2021,10:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT