IND Vs ENG: कुलदीप को प्लेइंग-11 में जगह न मिलने पर उठे सवाल 

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चेन्नई में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई है

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
कुलदीप यादव
i
कुलदीप यादव
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है. दोनों देशों की टीमों के बीच शुक्रवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई है. चेन्नई की पिच को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर्स को भारत के प्लेइंग इलेवन में रखे जाने की उम्मीदें थीं. ऐसे में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को इस मैच में खेलने का मौका मिला ही, शाहबाज नदीम भी इस टेस्ट से अपना डेब्यू कर रहे हैं.

हालांकि लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह ना देने के टीम मैनेजमेंट के फैसले ने खेलप्रेमियों सहित कई पूर्व क्रिकेटरों को हैरान कर दिया.

अक्षर पटेल की चोट की वजह से आखिरी मौके पर इस मुकाबले से बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलेगी. कुलदीप के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए भी ये मुश्किल नहीं लग रहा था, लेकिन सबको चौंकाते हुए शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया, जो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में जगह ना बना पाने वाले कुलदीप को मैनेजमेंट के इस फैसले से निराशा हाथ लगी, तो फैंस ने ट्विटर पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली पर जमकर निशाना साधा और सवाल किया कि विदेश में कुलदीप को मौके नहीं दिए गए और अब भारत में भी उनको टीम में जगह नहीं मिल रही तो आखिर वह कब खेलेंगे?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट किया, “कुलदीप यादव को टीम में जगह ना दिए जाने के पीछे क्या कारण है?” इसी तरह एक अन्य फैन का कहना था, “कुलदीप यादव को बाहर बिठाना कितना उचित है?”

कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में खेला था और उस मैच में उन्होंने 31.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 99 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे.

चेन्नई का एमए चिदंबरम मैदान स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा है और कुलदीप यादव गेंद को टर्न कराने में माहिर हैं, ऐसे में वह इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते थे. कुलदीप यादव ने 6 टेस्ट मैचों में 24.12 के औसत से 24 विकेट झटके हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6-119 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT