advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच आज महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को 5 मार्च को खेला जाना है. भारतीय टीम को महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में रखा गया था. भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सभी 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं इंग्लैंड ने चार लीग मैचों में तीन को जीतकर ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर पहुंचकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 5 मार्च यानी गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
अगर आप भी भारत बनाम इंग्लैंड आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल क्रिकेट मैच लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कहां देखें-
भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच सुबह 9.30 से शुरू होगा. मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानी 9 बजे होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD (अंग्रेजी कॉमेंट्री) पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर हिंदी कॉमेंट्री होगी.
भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मैच का ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट Hotstar और Jio App पर देखा जा सकता है.
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव.
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टेमी बैमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लैन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, आन्या स्रब्सोल, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डानी यॉट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)