advertisement
ICC वर्ल्ड कप 2019 के एक अहम मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया. भारत की वर्ल्ड कप में ये पहली हार है. इंग्लैंड के 337 रन के जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में सिर्फ 306 रन ही बना पाई.
इंग्लैंड इसके साथ ही वापस नंबर चार पर आ गया है और उसके सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी बाकी हैं. भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है. भारत का अगला मैच 2 जून को एजबेस्टन में ही बांग्लादेश के खिलाफ है.
अगर मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि टूर्नामेंट में अभी तक वो अजेय है. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली है, जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है.
टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष क्रम ने तो बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन मध्य क्रम से अभी तक कोई बेहतरीन पारी देखने को नहीं मिली है. मध्य क्रम में महेंद्र सिंह धोनी रन तो बना रहे हैं, लेकिन वह भी लगातार अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. केदार जाधव ने भी खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में सबसे सफल रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की फिटनेस को लेकर स्थिति साफ नहीं है. हालांकि वो नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखे गए.
हर मैच की तरह इस मैच से पहले भी टीम इंडिया अपने हडल में नजर आई है.
बड़ी खबर फिलहाल ये आ रही है कि ऋषभ पंत को आज भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा है. क्रिकेट वेबसाइट ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम विजय शंकर की जगह पंत को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने का मौका दे रही है.
ये सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन आज का सच यही है कि पूरा पाकिस्तान आज भारतीय टीम की जीत के लिए सपोर्ट करेगा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पूरा पाकिस्तान भारतीय टीम के साथ होगा. आखिर पाकिस्तान को जरूरत जो है भारत की जीत की.
भारतीय टीम में सिर्फ विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है. साथ ही लगातार 2 मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी ने अपनी जगह बरकरार रखी है.
प्लेइंग इलेवन-
चोटिल ओपनर जेसन रॉय की टीम में वापसी हुई है. उन्हें जेम्स विंस की जगह शामिल किया गया है. जबकि लियाम प्लंकेट के लिए मोईन अली ने जगह बनाई है.
दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इस पिच को देखकर बल्लेबाज काफी खुश होंगे. बल्लेबाजों को खूब मजा आने वाला है इस पिच पर.
कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि विजय शंकर को हल्की चोट है, जिसके कारण ऋषभ पंत को मौका मिला है. पंत के बारे में कोहली ने कहा- “एक बार पंत का बल्ला चल जाता है, तो फिर उसे रोकना बहुत मुश्किल है. वो एक निडर बल्लेबाज है.”
भारतीय टीम पहली बार ऑरेंज जर्सी में मैदान में उतर रही है और गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की है. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग के लिए आए हैं.
जेसन रॉय ने शमी के पहली ही ओवर में 2 चौके लगाए हैं. पहले ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 9 रन हो गया है.
जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ बुमराह ने अच्छी शुरुआत की और पहली पांच गेंदों पर कोई मौका नहीं दिया. हालांकि आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने थर्ड मैन की ओर एक रन ले लिया.
तीसरे ओवर की पहली 2 गेंदों पर नजदीकी मामला रहा. पहली गेंद बेयरस्टो मिस कर गए और गेंद दाएं पैर के थाई पैड पर लगी. हालांकि अपील का कोई असर नहीं हुआ. अगली ही गेंद पर बेयरस्टो के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स के बेहद नजदीक से निकल गई, और फाइन लेग पर 4 रन मिले
शमी के दूसरे ओवर में सिर्फ 4 रन आए. स्कोर -14/0. जेसन रॉय- 8, बेयरस्टो- 5
कुलदीप यादव अपने 50वें वनडे में बड़ा कमाल करने की कोशिश करेंगे. एजबेस्टन की पिच वैसे भी स्पिनरों की मददगार मानी जाती है.
शमी के तीसरे ओवर में एक चौका समेत 9 रन आए. अभी भी इंग्लैंड के दोनों ओपनर अभी भी टिके हुए हैं.
विराट कोहली ने छठवें ओवर में ही बुमराह को हटाकर युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई है. बेयरस्टो ने चहल की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर ऊंचा शॉट खेलकर चौका लगाया. इस ओवर में 6 रन आए. 6 ओवर के बाद स्कोर 35/0
पहले 3 ओवरों में शमी की किस्मत साथ नहीं रही है. कुछ एज स्टंप्स के पास से गुजर गए, जबकि 1-2 अच्छे शॉट्स भी रॉय और बेयरस्टो ने लगाए थे. अब बुमराह का गेंदबाजी एंड बदल दिया गया है.
इंग्लैंड में लंदन के अलावा बर्मिंघम में भारी संख्या में दक्षिण एशिया के लोग रहते हैं. इसलिए उम्मीद जताई जा रही थी कि आज के मैच में भारतीय फैंस की अच्छी खासी तादात होगी. खुद इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने कहा था कि उनके लिए ये ‘अवे मैच’ की तरह होने वाला है.
9वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर टाइट लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और बेयरस्टो एक भी रन लेने का मौका नहीं दिया. ये मैच का पहला मेडन ओवर है. इंग्लैंड का स्कोर- 46/0
अपने पहले 2 ओवरों में युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए हैं. इसलिए उनको हटाकर मोहम्मद शमी को वापस लाया गया है. इस बदलाव के साथ ही शमी और बुमराह के बॉलिंग एंड भी बदल गए हैं. शायद इससे टीम इंडिया को कुछ सफलता मिले.
जॉनी बेयरस्टो 25 और जेसन रॉय 20 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
13वें ओवर की पहली 2 गेंदों पर बेयरस्टो ने स्क्वेयर लेग और फिर स्ट्रेट बाउंड्री पर चौके लगाए. स्कोर 71/0.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने काफी बड़ा दावा किया है. इंग्लैंड ने शुरुआत तो अच्छी की है, लेकिन अंजाम क्या होगा?
14वें ओवर की पहली गेंद पर रॉय ने रिवर्स स्वीप खेलकर गली की तरफ से चौका लगाया. उसके बाद तीसरी गेंद में स्ट्राइक पर आए बेयरस्टो ने मिडविकेट पर खूबसूरत छक्का जड़ा.
कुलदीप की दूसरी गेंद पर ही रॉय ने स्ट्रेट बाउंड्री पर चौका जड़ा, जबकि तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेलते हुए चौका लगाया.
पहले ही ओवर में कुलदीप काफी महंगे साबित हुए और 13 रन दे दिए. इंग्लैंड का स्कोर 97/0
चहल की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इंग्लैंड के भी 100 रन पूरे हो गए. बेयरस्टो ने आखिरी गेंद पर भी स्ट्रेट बाउंड्री पर छक्का लगाया.
पिछले ओवर में बेयरस्टो का कैच लेने की कोशिश में केएल राहुल बाउंड्री पर गिर गए. उसके बाद राहुल अपनी कमर पकड़कर मैदान से बाहर जाते हुए दिखे. टीम इंडिया के लिए एक और खिलाड़ी की चोट का खतरा मंडरा रहा है.
जेसन रॉय ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रॉय के करियर का 16वां अर्धशतक है. फिफ्टी पूरी करते ही रॉय ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बहुत लंबा छक्का जड़ा.
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने चहल को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर एक और छक्के के लिए भेज दिया. अभी तक दोनों ने 6 छक्के लगा दिए हैं.
बेयरस्टो ने इस बार कुलदीप को मिडविकेट के ऊपर से एक बहुत लंबा छ्का जड़ दिया. 19 ओवर के बाद स्कोर 141 हो गया है. बेयरस्टो- 77 और रॉय- 59 रन पर खेल रहे हैं.
रॉय ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन पर रविंद्र जड़ेजा ने बहुत ही जबरदस्त कैच पकड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. रॉय ने 66 रन बनाए. जड़ेजा, केएल राहुल की जगह मैदान पर आए हैं.
बेयरस्टो ने सिर्फ 90 गेंद पर अपना 8वां वनडे शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में ये बेयरस्टो का पहला शतक है.
आखिरकार शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और बेयरस्टो को 111 रन पर आउट कर दिया. ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप में अफना पहला कैच लिया.
शमी ने भारत को एक और सफलता दिलाई है. शॉर्ट गेंद पर मॉर्गन ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद फाइन लेग की ओर चली गई, जहां जाधव ने आसान कैच लिया. मॉर्गन ने सिर्फ 1 रन बनाया.
3 विकेट गिरने के साथ ही रनों पर लगाम लगी है. पिछले 55 गेंद यानी 9.1 ओवर से एक भी बाउंड्री इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं लगा पाए हैं. वहीं पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 9 रन आए हैं और 2 विकेट गिरे हैं.
लगातार विकेट गिरने के बाद से इंग्लैंड की बल्लेबाजी थोड़ा धीमी हुई है. 38 ओवर के बाद स्कोर 224 रन हुआ है. पहली बार इंग्लैंड का रनरेट 6 से नीचे पहुंचा है. स्टोक्स 13 रन और रूट 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
मोहम्मद शमी ने लगातार 2 ओवरों में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई है. फिलहाल शमी ने अपना काम कर लिया है. अब डेथ ओवरों में भी टीम को उनसे ऐसी ही गेंदबाजी की उम्मीद होगी.
40वें ओवर में बेन स्टोक्स ने चहल पर पहले एक चौका और फिर एक छक्का जड़ा. इस ओवर में 15 रनआए और इंग्लैंड का स्कोर 245/3 हो गया. स्टोक्स 27 और रूट 33 रन बनाकर टिके हुए हैं.
अपने आखिरी ओवर में भी चहल महंगे ही साबित हुए और 12 रन दिए. स्कोर 265रन हो गया है. स्टोक्स और रूट 40-40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. चहल के 10 ओवरों में 88 रन पड़े और उन्हें आज कोई सफलता नहीं मिली.
शमी ने आते ही फिर से भारत को सफलता दिलाई है. काफी देर से क्रीज पर जमे हुए जो रूट ने शमी की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से स्कूप की कोशिश की लेकिन हार्दिक पांड्या ने दौड़कर आते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लिया. रूट ने 44 रन बनाए.
शमी के ओवर में 12 रन आए और स्कोर 289 पर पहुंच गया. बेन स्टोक्स ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया है.
शमी ने एक बार पिर भारत को सफलता दिलाई है. बटलर और स्टोक्स ने शमी ने 17 रन जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर शमी ने बटलर का विकेट ले लिया. ये मैच में शमी का चौथा विकेट है. लगातार तीसरे मैच में समी चौथा विकेट ले गए हैं.
शमी ने फिर से शॉर्ट गेंद का बेहतरीन इस्तेमाल किया और वोक्स को शॉट के लिए मजबूर किया. लेकिन वोक्स ज्यादा दूर नहीं मार पाए और रोहित शर्मा ने एक अच्छा कैच लिया. शमी ने मैच में अपना पांचवा विकेट लिया. वनडे में शमी ने पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और शमी की लगातार 3 गेंदों पर 4, और 4 जड़ दिया. शमी ने 10 ओवरों में 69 रन दिए और 5 विकेट लिए.
स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्कूप खेला और फाइनल लेग पर जडेजा ने कैच लेकर उन्हें पैवेलियन भेजा.
आखिरी ओवर में बुमरहा ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों वो दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. बुमराह ने 50वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और स्टोक्स का विकेट लिया. इसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 337 रन पर रोक लिया.
केएल राहुल बिना खाता खोले ही तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस वोक्स की गेंद का शिकार हो गए. राहुल ने 9 गेंदों का सामना किया.
लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर परेशान कर रहे क्रिस वोक्स की पहली ही गेंद पर कोहली ने आगे बढ़कर कवर्स के ऊपर से खूबसूरत ड्राइव लगाया. भारत का स्कोर 8.3 ओर में 26/1.
पहले 10 ओरों में भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवा दिया. वहीं रोहित शर्मा का एक कैच भी छूटा. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ज्यादा मौके दोनों बल्लेबाजों को नहीं दिए हैं.
रोहित शर्मा ने मार्क वुड के ओवर में 2 अच्छे पुल शॉट मारे और दोनों में भारत को चौके मिले. 12 ओर के बाद भारत के 40 रन हो गए.
भारत के 16 ओवर पूरे हो गए हैं और रोहित शर्मा, कप्तान कोहली के साथ मिलकर टीम को संभालने में जुटे हुए हैं. दोनोें की 50 रन की पार्टरनशिप भी पूरी हो गई है.
कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर टीम को बचाया है और अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. ये कोहली का इस वर्ल्ड कप में लगातार 5वां अर्धशतक है.
कोहली वर्ल्ड करप
लगातार 2 पारियों में जल्दी आउट होने के बाद आखिरकार रोहित ने एक और अर्धशतक लगा दिया है. ये इस वर्ल्ड कप में रोहित का चौथी बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर है.
पारी की शुरुआत में ही लगे झटके से फिहाल टीम उबर गई है. रोहित और कोहली ने मिलकर 100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी कर ली है.
भारत ने अभी तक 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. अगले 25 ओवरों में 218 रन की जरूरत है. कोहली और रोहित जब तक क्रीज पर हैं, मैच बराबरी की स्थिति में है.
रोहित ने बेन स्टोक्स के ओवर की पहली 3 गेंदों पर बेहद खूबसूरत चौके जड़े. पहला स्क्वेयर लेग पर और फिर अगले दो चौके डीप प्वाइंट पर लगाए. 26 ओवर के बाद स्कोर- 133/1
लगातार 5वीं बार कप्तान कोहली अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. ऐसे मौके बहुत ही कम आए हैं, जब कोहली लगातार इतनी पारियों में 50 से ऊपर गए हों, लेकिन शतक में तब्जील नहीं कर पाए हों. कोहली ने 66 रन बनाए और लियाम प्लंकेट की गेंद पर आउट हुए.
भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा शतक के करीब हैं और 98 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 15 गेंद में 15 रन बना लिए हैं.
ये रोहित के करियर का 25वां शतक है, जबकि वर्ल्ड कप इतिहास में उनका चौथा शतक है. इससे पहले रोहित ने साउथ अफ्रीका और फिर पाकिस्तान के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में शतक लगाए थे.
क्रिस वोक्स ने भारत को बड़ा झटका दिया है. रोहित शर्मा 102 रन बनाकर आउट हो गए.
प्लंकेट की गेंद पर क्रिस वोक्स ने बिल्कुल बॉउंड्री के पास ऋषभ पंत को लपक लिया. पंत 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब धोनी क्रीज पर आए हैं.
लियाम प्लंकेट ने भारत को एक और बड़ा झटका दिया. प्लंकेट की गेंद में उम्मीद से ज्यादा उछाल रहा और पांड्या का शॉट ऊंचा उठ गया, जिसे लॉन्ग ऑन पर फील्डर ने कैच कर लिया. पांड्या ने 33 गेंद पर 45 रन बनाए.
भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना पाई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 102 रन रोहित शर्मा ने बनाए.
इंग्लैंड की जीत ने एक और टीम का वर्ल्ड कप के सपनों को तोड़ दिया है. इंग्लैंड के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसके साथ ही श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर श्रीलंका अपने अगले दोनों मैच जीतता भी है, तो भी उसके सिर्फ 10 प्वाइंट्स होंगे, लेकिन इंग्लैंड का रनरेट श्रीलंका के मुकाबले काफी अच्छा है.
इस मैच के नतीजे से भारत की स्थिति में तो ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तान को खामियाजा भुगतना पड़ा है. इंग्लैंड के 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो टेबल में एक स्थान ऊपर चढ़कर अपनी पिछली जगह यानी चौथे नंबर पर आ गया है. वहीं पाकिस्तान को फिर से एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है. 9 प्वाइंट्स होने के कारण वो पांचवे नंबर पर पहुंच गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)