Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षर,अश्विन,विराट के रिकॉर्ड, मोटेरा टेस्ट मैच की 8 खास बातें 

अक्षर,अश्विन,विराट के रिकॉर्ड, मोटेरा टेस्ट मैच की 8 खास बातें 

भारत ने दूसरी बार 2 दिन में कोई टेस्ट मैच जीता

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मोटेरा में भारत की शानदार जीत
i
मोटेरा में भारत की शानदार जीत
(फोटो: BCCI/ट्विटर)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. भारत के लिए यह मैच और इसमें जीत क्यों बेहद खास रही, 8 बड़ी बातों के जरिए इसे समझते हैं:

1. जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अक्षर पटेल

अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे अक्षर ने मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला.

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

गेंदबाजी में अपनी ताकत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मैं जब भी गेंद डालता हूं कि तो विकेट टू विकेट डालता हूं. मैं बल्लेबाजों को ज्यादा रूम नहीं देता हूं. मैं जानता हूं कि बल्लेबाज गलती करेगा तो मुझे विकेट मिलेगा."

2. टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेजी से 400 विकेट लिए हैं. 34 वर्षीय अश्विन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफरा आर्चर को पगबाधा आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए.

3. कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

विराट कोहली ने भारत में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने जहां देश में अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है वहीं धोनी 30 मैचों में कप्तान रहे. कोहली ने बतौर कप्तान अपने देश में अब तक 22 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि धोनी के नाम घर में 21 जीत हैं.

4. टेस्ट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों से हारा इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इंग्लैंड को पहली बार 10 विकटों से 20 साल पहले हराया था.

5. भारत ने दूसरी बार 2 दिन में कोई टेस्ट मैच जीता

भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर दूसरी बार किसी टेस्ट मैच को दो ही दिन में ही जीत लिया. भारत ने इससे पहले, दूसरे ही दिन अपना पहला टेस्ट मैच जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था, जब उसने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम को पारी और 262 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

विश्व टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो ही दिन में सबसे ज्यादा बार टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने अब तक नौ बार दो ही दिन में टेस्ट मैच को जीता है.

6. टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में नंबर 1 पर भारत

(फोटो: BCCI/ट्विटर)

गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गया है. भारत के पास 71 पर्सेंटेज प्वाइंट हैं.

हालांकि भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट में हारने से बचना होगा.

7. टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में मात्र 81 रनों पर ढेर हो गई, जोकि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अब तक का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है.

8.1935 से सबसे छोटा कम्प्लीट टेस्ट

मोटेरा टेस्ट कुल फेंकी गई गेंदों (842) के हिसाब से 7वां सबसे छोटा कम्प्लीट टेस्ट मैच है, जबकि 1935 से सबसे छोटा कम्प्लीट टेस्ट मैच है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Feb 2021,10:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT