Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Women’s World T20: सेमीफाइनल में भारत की करारी हार, इंग्लैंड जीता

Women’s World T20: सेमीफाइनल में भारत की करारी हार, इंग्लैंड जीता

इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः AIR)
i
null
(फोटोः AIR)

advertisement

नटाली स्कीवर (54) और एमी एलेन जोन्स (51) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने एंटिगा में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया. सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है.

इससे पहले भारतीय टीम साल 2009 और 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई. ऐसे में तीसरी बार भारत फाइनल में स्थान हासिल करने से चूक गया और एक बार उसकी खिताबी जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया. इंग्लैंड की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है.

भारतीय टीम ने दिया था 113 रन का लक्ष्य

सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

स्मृति मंधाना (34) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन वह ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सकी. सोफी एक्लेस्टोन ने 43 के स्कोर पर स्मृति को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम के खाते में 10 रन ही जुड़ पाए थे कि सलामी बल्लेबाज तान्या भाटिया (11) भी पवेलियन लौट गईं. उन्हें हीथर नाइट की गेंद पर नटाली स्कीवर ने कैच आउट किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरमनप्रीत की पारी संभालने की कोशिश हुई नाकाम

जेमिमाह रोड्रिगेज (26) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) के साथ टीम की पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने 36 रनों की साझेदारी कर टीम को 89 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर टैमी ब्यूमाउंट और एमी जोन्स ने जेमिमाह को रन आउट कर भारतीय टीम का तीसरा विकेट भी गिरा दिया.

हरमनप्रीत ने इसके बाद भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (2) के साथ टीम को मजबूत करने की कोशिश की लेकिन क्रिस्टी जॉर्डन ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. जॉर्डन ने 93 के स्कोर पर वेदा को जोन्स के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा. 16वें ओवर की पहली गेंद पर वेदा का विकेट गिरा और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस्टी ने हरमनप्रीत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

छठे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा (7) और डेलन हेमलता (1) मैदान पर उतरीं लेकिन इंग्लैंड टीम की कप्तान नाइट ने यहां भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया. उन्होंने 99 के कुलयोग पर पहले हेमलता को और उसके बाद इसी स्कोर पर अनुजा पाटिल को पवेलियन की राह दिखाई.

खाता भी नहीं खोल पाईं अनुजा

अनुजा खाता भी नहीं खोल पाई. भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपनी सात बल्लेबाजों को गंवा दिया. इसके बाद दीप्ति का साथ देने आईं राधा यादव (4) भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 104 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं.

भारतीय टीम के खाते में आठ रन ही जुड़ पाए थे कि सोफी ने इस मैच में अपने दूसरे विकेट के रूप में अरुणधति रेड्डी (6) को आउट किया. रेड्डी का विकेट 112 के स्कोर पर गिरा और इसी स्कोर पर इंग्लैंड की गेंदबाजों ने दीप्ति को भी रन आउट कर भारतीय टीम की पारी समाप्त कर दी.

इंग्लैंड की कैप्टन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड के लिए कप्तान नाइट ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा, सोफी और क्रिस्टी को दो-दो सफलाएं हासिल हुईं. भारतीय टीम की तीन बल्लेबाज राधा, दीप्ति और रोड्रिगेज रन आउट हुईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Nov 2018,07:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT