Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs ENG:2 दिन में गिरे 30 विकेट, बैठ गई बैटिंग,गेंदबाजों का गजब

IND Vs ENG:2 दिन में गिरे 30 विकेट, बैठ गई बैटिंग,गेंदबाजों का गजब

5 दिनों तक खेला जाने वाला टेस्ट “मोदी स्टेडियम” में दो दिवसीय पिंक बॉल मैच बन गया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(Photo- Altered by Quint Hindi)
i
null
(Photo- Altered by Quint Hindi)

advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा. 5 दिनों तक खेला जाने वाला टेस्ट “मोदी स्टेडियम” में दो दिवसीय पिंक बॉल मैच बन गया. ये ऐसा टेस्ट था जिसमें T-20 का रोमांच दिखा. भारत ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया. पूरे मैच में जहां गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया. वहीं बल्लेबाजों के लिए मोटेरा किसी कब्रगाह से नहीं रहा. आइए जानते हैं कैसा रहा मैच का हाल...

  • 140 ओवर फेंके गए.

  • कुल 30 विकेट चटकाए गए.

  • 10 बल्लेबाजों के नहीं खुले खाते.

  • 11 बल्लेबाजों ने ईकाई (एक अंक के स्कोर में) में घुटने टेके.

  • 14 खिलाड़ी ने पढ़ा छुआ दहाई का आंकड़ा.

  • 66 रन की रही सबसे बड़ी पारी.

मैच का पहला दिन : इंग्लैंड ने टॉस जीता, बैटिंग चुनी, 112 पर ढेर

पिछले 50 में इंग्लैंड छठवीं बार 50 ओवर के अंदर सिमटा : इंग्लैंड को पहले बैटिंग करना महंगा पड़ा, क्योंकि टीम महज 48.4 ओवर ही मैदान में बिता पायी और 112 के स्कोर पर उसके सभी बल्लेबाज पावेलियन पहुंच गए. भारत के गेंदबाजों ने पिंक बॉल से ऐसा जादू चलाया कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. पिछले 50 वर्षों में यह 6वां मौका था जब इंग्लिश टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी और उसकी पहली पारी 50 या उसके कम ओवरों में सिमट गई हो.

  • पहले दिन ही इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई.

  • टीम के तीन बल्लेबाज शून्य (0) के व्यक्तिगत स्कोर में वापस लौट गए.

  • चार बल्लेबाजों ने 6,1,1 और 3 रन की पारी खेली.

  • वहीं 4 खिलाड़ियों ने 53, 17, 12 और 11 रन की बहुमूल्य खेली.

  • भारत की ओर से अक्षर ने 6, अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट निकाला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैच का दूसरा दिन : फिर गुलाबी फिरकी में फंसे “फिरंगी”

दोनों पारी को मिलाकर इंग्लैंड ने बनाए 193 रन, भारत में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम आंकड़ा

दूसरे दिन भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही, 99 रनों से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया 145 पर सिमट गई और महज 33 रनों की ही बढ़त हासिल कर पायी. रोहित शर्मा (66), शुभमन गिल (11), विराट कोहली (27), आर अश्विन (17) और ईशांत शर्मा (10) ने दहाई का आंकड़ा छुआ तो अजिंक्य रहाणे (7), रिषभ पंत (1) और जसप्रीत बुमराह (1) एक अंक में सिमट गए. भारत के तीन बल्लेबाज (पुजारा, सुंदर और अक्षर) पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए.

दूसरी पारी की पहली गेंद से ही इंग्लैंड ने “अक्षर” पाठ पठना शुरू कर दिया. अक्षर ने पारी की पहली और तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को तोड़ दिया. कहने को तो अहमदाबाद में टेस्ट मैच चल रहा था लेकिन जिस हिसाब से गेंदबाजी हो रही थी उसे देखकर टी-20 या वन-डे का रोमांच आ रहा था. यहां विकटों का पतझड़ चल रहा था.

कोई भी बैट्समैन टिककर नहीं खेल पाया और टीम 30.4 ओवरों में 81 रन बनाकर वापस लौट गई. इस प्रकार इंग्लैंड ने दोनों पारी को मिलाकर कुल 193 रन जोड़े, टेस्ट मैचों यह भारत में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम रन है.

इंग्लैंड के ऑलआउट होने के बाद भारत को जीत से 49 रन मिला, जिसे टीम इंडिया के ओपनर्स ने आसानी से 7.4 ओवरों में हासिल कर लिया. रोहित ने 25 तो गिल ने 15 रनों का योगदान दिया.

  • भारत की पहली पारी में जो रूट ने 8 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए.

  • जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट तो जैक लीच ने चार विकेट चटकाए.

  • इंग्लैंड की दूसरी पारी को भारतीय स्पिनर्स ने तोड़-मरोड़ कर रख दिया. अक्षर ने 5, अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट झटके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Feb 2021,10:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT