Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ 1st T20: श्रेयस-राहुल की फिफ्टी से भारत का जीत से आगाज

IND vs NZ 1st T20: श्रेयस-राहुल की फिफ्टी से भारत का जीत से आगाज

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs New Zealand 1st T20 Auckland Live Score Updates in Hindi: केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा
i
India vs New Zealand 1st T20 Auckland Live Score Updates in Hindi: केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा
(फोटोः AP)

advertisement

19वें ओवर में टिम साउदी की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मिडविकेट पर छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत जीत से की. ऑकलैंड में हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 5 मैच की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त मिल गई है.

ऑकलैंड में अच्छी शुरुआत के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए. 150 रन तक 4 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में लग रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने टीम इंडिया को और कोई झटका नहीं लगने दिया और 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा था.

श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा और सिर्फ 29 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे. अय्यर के अलावा केएल राहुल (56) ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी, जबकि कप्तान विराट कोहली (45) ने भी अहम पारी खेली.

टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित गेंद को ऊंचा मार बैठे और बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े रॉस टेलर ने आसान कैच लपक लिया.

हालांकि इसके बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को तुरंत इस झटके से उबारते हुए अच्छी स्थिति में पहुंचाया.

इस बीच राहुल ने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया और जल्द ही भारतीय टीम ने सिर्फ 9 ओवर में ही 100 रन पूरे कतर लिए. राहुल ने सिर्फ 23 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

राहुल इसके बाद ज्यादा देर तक नहीं टिके और 10वें ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल बैठे. लॉन्ग ऑफ पर खड़े टिम साउदी ने कोई गलती नहीं की और राहुल (56) को पवेलियन लौटा दिया. राहुल और कोहली के बीच 8.2 ओवरों में 99 रन की साझेदारी हुई.

जल्द ही भारत को एक और बड़ा झटका लगा और कप्तान कोहली (45) भी 12वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. टिकनर की गेंद को कोहली ने मिडविकेट की ओर खेला जहां मार्टिन गप्टिल ने दौड़ते हुए डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़कर कोहली की पारी का अंत किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2020,02:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT