advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को 274 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 22 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है. सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 6 साल बाद वनडे सीरीज हारा है.
आपको बता दें कि जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था. जबकि भारतीय टीम ने पिछली तीन वनडे सीरीज में कीवी टीम को मात दी थी.
अगर आप भी भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो जानिए कैसे, कब और कहां देख सकते हैं मैच को लाइव-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ था. टॉस आधा घंटा पहले सुबह 7 बजे हुआ था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा ODI मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता था. स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी इसका प्रसारण किया गया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे ODI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को ऑनलाइन Hotstar या Jio App देखा जा सकता था
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे ODI मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्विंट हिंदी को फॉलो करें.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगलेजिन, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)