advertisement
ऑकलैंड में हुए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया. ईडन पार्क में शनिवार 8 फरवरी को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 274 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 251 रनम बनाकर ऑल आउट हो गई. रविंद्र जडेजा (55) और नवदीप सैनी (45) की बेहतरीन पारी ने भारत की उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन आखिर वो नाकाफी रही.
न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 21 रन पर ही टीम ने पहला विकेट गंवा दिया. अपना दूसरा ही वनडे मैच खेल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. हामिश बेनेट की गेंद पर मयंक स्लिप में कैच दे बैठे.
अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने पृथ्वी के बैट और पैड के बीच से गेंद निकालकर बोल्ड कर दिया. सिर्फ 34 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद टीम की जिम्मेदारी कप्तान कोहली पर थी.
लेकिन रन चेज के मास्टर कोहली भी इस बार टीम की मदद नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर एकबार फिर बोल्ड हो गए. सिर्फ 57 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद आए टीम के सबसे इन-फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल (4) भी इस बार फेल रहे. कॉलिन डि ग्रांडहोम की गेंद पर पीछे हटकर प्वाइंट के ऊपर से मारने की कोशिश में वो गेंद को विकेट पर मार बैठे और 71 रन पर भारत का चौथा विकेट गिर गया.
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ने कुछ देर तक संघर्ष किया और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन दूसरी तरफ से केदार जाधव (9) ने भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया.
21वें ओवर तक भारत के 96 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे और क्रीज पर श्रेयस अय्यर के साथ रविंद्र जडेजा आए. इस जोड़ी से भारत को आखिरी उम्मीद थी. दोनों ने धीरे-धीरे टीम को आगे बढ़ाया. अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में 50 का आंकड़ा पार किया.
अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर लेग स्टंप से बाहर निकलकर कवर्स के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर लैथम के पास चली गई. 129 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिर गया. श्रेयस ने 52 रन बनाए.
शार्दुल ठाकुर ने भी कुछ कोशिश की लेकिन वो भी नाकाम रहे और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए.
शनिवार 8 फरवरी को सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ईडन पार्क में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
पांचवे ओवर में हेनरी निकोल्स ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अंपायर के सिर के ऊपर से खूबसूरत ड्राइव मारकर चौका जड़ा और पहली बाउंड्री हासिल की. यहां से दोनों ने रन बटोरने में तेजी दिखाई. भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खासतौर पर मार्टिन गप्टिल के निशाने पर रहे.
दोनों ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन साझेदारी की. जब हेनरी निकोल्स अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी भारत को पहली सफलता मिली.
इस बीच गप्टिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. ब्लंडेल के साथ मिलकर गप्टिल एक और अच्छी साझेदारी करते दिख रहे थे.
इससे पहले की साझेदारी बड़ी होती, भारत को एक और सफलता मिल गई. शार्दुल ठाकुर ने ब्लंडेल (22) का विकेट निकाल कर न्यूजीलैंड की रफ्तार रोकी. जल्द ही गप्टिल भी पवेलियन वापस लौट गए.
न्यूजीलैंड ने सिर्फ 55 रन पर 7 विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 197 रन पर 8 विकेट हो गया. कप्तान लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रांडहोम और मार्क चैपमेन कुछ भी कमाल नहीं कर सके.
आखिर में रॉस टेलर ने एक बार फिर अपनी टीम को बचाया. टेलर ने जेमीसन के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की और टीम को 273 रन तक पहुंचाया. टेलर 73 और जेमीसन 25 रन बनाकर आखिर तक टिके रहे.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: टाम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रांडहोम, जिमी नीशम, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, हैमिश बेनेट, टिम साउदी, मार्क चैपमैन और काइल जेमीसन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)