IND vs NZ 2nd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 132 रन पर रोका

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs New Zealand 2nd T20I Auckland Score updates in Hindi: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोका
i
India vs New Zealand 2nd T20I Auckland Score updates in Hindi: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोका
(फोटोः AP)

advertisement

ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को सिर्फ 132 रन पर रोक दिया. रविंद्र जडेजा ने अपने पहले 2 ओवरों में 2 विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला, जिसके बाद न्यूजीलैंड वापसी नहीं कर पाई.

रविवार 26 जनवरी को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

गप्टिल ने खासतौर पर शार्दुल ठाकुर को निशाना बनाया और पहले ही ओवर में 2 छक्के जड़ दिए. हालांकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा मौके नहीं दिए.

छठे ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने गप्टिल का विकेट लेकर टीम को कुछ राहत दिलाई. हालांकि आउट होने से पहले गप्टिल (33) ने कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 48 रन जोड़ लिए थे.

इसके बाद जल्द ही न्यूजीलैंड ने दूसरे आक्रामक ओपनर मुनरो (26) का भी विकेट गंवा दिया, जिन्हें शिवम दुबे की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेजा.

यहां से भारतीय युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए और इसका फायदा भी भारत को हुआ. जडेजा ने अपने लगातार 2 ओवर में ग्रांडहोम और विलियमस का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को परेशानी में डाल दिया.

जडेजा ने पहले कॉलिन डि ग्रांडहोम (3) को अपनी पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर खुद कैच कर आउट किया और फिर अपने दूसरे ओवर में कप्तान केन विलियमसन (14) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट करवा दिया. न्यूजीलैंड को 100 रन पूरे करने में 16 ओवर लग गए.

आखिरी ओवरों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के सामने रॉस टेलर और टिम सेइफर्ट संघर्ष करते हुए दिखे. दोनों ने बाउंड्री बटोरने की बहुत कोशिश की लेकिन भारत की चालाक गेंदबाजी के कारण वो टीम का रनरेट नहीं बढ़ा पाए.

आखिरी 4 ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 23 रन जोड़ पाए जिसमें सिर्फ एक छक्का शामिल था, जो आखिरी ओवर में सेइफर्ट ने बुमराह की गेंद पर जड़ा. सेइफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 33 रन बनाए.

भारत की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि बुमराह, दुबे और शार्दुल को भी एक-एक सफलता मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jan 2020,01:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT