IND vs NZ, 2nd Test: पहला दिन NZ के नाम, स्टंप्स तक स्कोर- 63/0

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs New Zealand 2nd Test Christchurch 1st Day Score updates: विराट कोहली एक बार फिर इस सीरीज में नाकाम रहे
i
India vs New Zealand 2nd Test Christchurch 1st Day Score updates: विराट कोहली एक बार फिर इस सीरीज में नाकाम रहे
(फोटोः AP)

advertisement

क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. हेग्ले ओवल में टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी में सिर्फ 242 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं. कीवी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 179 रन पीछे है.

शॉ ने दिखाया दम

क्राइस्टचर्च में सुबह हुई बारिश के कारण हेग्ले ओवल मैदान में खेल 45 मिनलट देरी से शुरू हो सका. एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए. हेग्ले ओवल की पिच और परिस्थितियों को देखते हुए मेजबान कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे मयंक अग्रवाल सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की लगभग यॉर्कर लेंथ पर पड़ी बॉल को मयंक मिस कर गए और गेंद पैड पर जा लगी. न्यूजीलैंड की अपील पर अंपायर ने LBW दे दिया. मयंक ने इस फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी इसे आउट करार दिया.
पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक जड़ा(फोटोः AP)

वहीं पिछले मैच में क्रॉस बैट शॉट्स खेलने के कारण आउट होते रहे पृथ्वी शॉ इस बार बेहतर लय में दिखे और उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. शॉ ने पिछले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया.

हालांकि जल्द ही वो काइल जैमिसन का शिकार बन गए. स्लिप में टॉम लैथम ने शॉ का शानदार कैच लिया और भारत को दूसरा झटका दिया. शॉ ने 54 रन बनाए. भारतीय टीम ने लंच तक 85 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोहली फिर फेल, रहाणे भी नाकाम

पहले टेस्ट में टीम के कप्तान विराट कोहली की नाकामी का सिलसिला यहां भी जारी रहा. लंच के बाद दूसरे ही ओवर में कोहली को टिम साउदी ने LBW आउट कर दिया. साउदी की सीधी गेंद पर कोहली लाइन से चूक गए और गेंद पर पैड पर लगी.

कोहली ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी. थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट दिया और भारत का दूसरा रिव्यू भी खराब हुआ.
टिम साउदी ने इस सीरीज में दूसरी बार विराट कोहली को आउट कर दिया(फोटोः AP)

इस बीच पुजारा अच्छी धुन में लग रहे थे। उन्होंने बोल्ट के एक ओवर की आखिरी 2 गेंदों में लगातार 2 चौके जड़े और अपने इरादे जाहिर किया. हालांकि कोहली की जगह आए रहाणे कुछ देर तक तो सही लय में दिखे लेकिन साउदी की बाहर जाती गेंद को कवर्स में खेलने की कोशिश की, लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप में रॉस टेलर के हाथों में चली गई.

पुजारा-विहारी की साझेदारी

कोहली और रहाणे के विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम का दारोमदार आया पुजारा और हनुमा विहारी पर. दोनों ने संभलकर बैटिंग की. पुजारा पहले सेशन से ही रुककर बल्लेबाजी कर रहे थे और बीच-बीच में खराब गेंदों पर शॉट भी बरसा रहे थे.

दूसरी तरफ विहारी ने शुरुआत में सधे हुए तरीके से बैटिंग की. बिना रिस्क के विहारी ने सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करने पर जोर दिया. धीरे-धीरे विकेट पर पैर जमने के साथ ही विहारी ने रन बनाने में तेजी दिखाई. विहारी ने बोल्ट के एक ही ओवर में 3 चौके भी जड़ डाले
चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने पांचवे विकेट के लिए 81 रन की बेहतरीन साझेदारी की(फोटोः AP)

इस बीच पहले पुजारा ने अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया और फिर जल्द ही विहारी ने भी चौथा टेस्ट अर्धशतक जमाया. जब दोनों अच्छी साझेदारी कर टीम को मजबूती देते हुए दिखे, तभी नील वैग्नर की शॉर्ट पिच गेंद को हुक करने की कोशिश में विहारी (55) विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इसके साथ ही टी-ब्रेक भी हो गया

टी-ब्रेक के बाद तो टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. पुजारा (54) को जैमिसन ने शॉर्ट बॉल डाली जिसे पुजारा ने पुल करने की कोशिश की और वो भी विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए. इसके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने फिर निराश किया और लगातार 2 गेंदों पर जीवनदान मिलने के बावजूद सिर्फ 12 रन पर खराब शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्हें भी जैमिसन ने आउट किया.

ऋषभ पंत ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया(फोटोः AP)

उमेश यादव (0) और रविंद्र जडेजा (9) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और पवेलियन लौट गए. आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद शमी (16) और जसप्रीत बुमराह (10*) ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 26 रन जोड़कर टीम को 242 तक पहुंचाया.

भारत की इस हालात के जिम्मेदार रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन जिन्होंने ब्रेक के बाद 4 विकेट ले डाले. अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जैमिसन ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.

जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम (27) और टॉम ब्लंडेल (29) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं और टीम को मजबूत शुरुआत दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Feb 2020,05:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT