Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ 3rd T20: सुपर ओवर में न्यूजीलैंड पर भारत की रोमांचक जीत

IND vs NZ 3rd T20: सुपर ओवर में न्यूजीलैंड पर भारत की रोमांचक जीत

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रोहित शर्मा ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर भारत को जीत दिला दी.
i
रोहित शर्मा ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर भारत को जीत दिला दी.
(फोटोः BCCI)

advertisement

हैमिल्टन में हुए तीसरे टी20 मैच में भारत ने सुपर ओवर में रोमांच जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीत ली. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर भारत को जीत दिला दी. इससे पहले ये मैच आखिरी ओवर में टाई हो गया था. भारत से मिले 180 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई.

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी के लिए कप्तान केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल उतरे. भारत की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी गई.

विलियमसन ने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर एक चौका जड़ा. गप्टिल ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को 17 रन तक पहुंचाया.

वहीं भारत की तरफ से सुपर ओवर में लक्ष्य हासिल करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी गेंद लेकर उतरे.

न्यूजीलैंड ने पहली ही गेंद पर रोहित का विकेट लेने का मौका गंवा दिया. रोहित और राहुल ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर टिम सेइफर्ट ने रोहित को रन आउट करने का मौका गंवा दिया. अगली गेंद पर एक रन मिला.

तीसरी गेंद पर राहुल ने ऑफ स्टंप से बाहर निकलकर गेंद को स्क्वेयर लेग में 4 रन के लिए भेज दिया. चौथी गेंद पर राहुल ने एक रन लिया और रोहित स्ट्राइक पर आए.

भारत को आखिरी 2 गेंद में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी. रोहित ने पांचवी गेंद को लॉन्ग ऑन पर लंबे छक्के के लिए भेज दिया.

आखिरी गेंद पर भारत को 4 रन चाहिए थे. साउदी की गेंद को रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पार भेजकर 6 रन जड़ डाले और भारत को रोमांचक जीत दिलाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिरी ओवर में मैच टाई

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी और पहली ही गेंद पर रॉस टेलर ने छक्का जड़ दिया. लेकिन इसके बाद अगली 5 गेंदों पर शमी ने सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए और मैच टाई हो गया.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 95 रन बनाए और लग रहा था कि वो टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन आखिरी ओवर में शमी की गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में वो विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे.

इसके बाद आए टिम सेइफर्ट लगातार 2 पर कोई शॉट नहीं लगा सके. हालांकि उन्होंने स्ट्राइक बदल ली और स्कोर बराबर हो गया. आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को 1 रन की जरूरत थी, लेकिन शमी की गेंद पर कवर ड्राइवर खेलने की कोशिश में रॉस टेलर बोल्ड हो गए और मैच टाई हो गया. शमी ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 2 विकेट लिए.

इससे पहले भारत से मिले 180 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 47 रन की साझेदारी की. गप्टिल (31) को आउट कर शार्दुल ठाकुर ने इस साझेदारी को तोड़ा.

विलियमसन ने 14वें ओवर में शमी पर एक चौका और एक छक्का जड़कर 14 रन बटोरे और 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रीज पर थोड़ा वक्त बिताने के बाद विलियमसन ने सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया. शमी के अलावा उन्होंने जडेजा पर भीलगातार 2 छक्के मारे. शार्दुल और चहल पर भी उन्होंने बाउंड्री बटोरी.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन लगातार रन बनाते रहे, लेकिन दूसरी तरफ से टीम के बाकी बल्लेबाज कोई मदद नहीं कर सके. न्यूजीलैंड ने 16 ओवर में 137 रन तक 4 विकेट गंवा दिए.

आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए उन्हें 43 रन की जरूरत थी. 17वें ओवर में विलियमसन ने 3 बुमराह पर 3 चौके जड़ 14 रन बटोरे और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. 19वें ओवर में एक बार फिर बुमराह के ओवर में 11 रन आए और न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी.

इसके बाद शमी ने पहली बॉल पर छक्का खाने के बाद शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड के हाथ से जीत छीन कर मैच टाई करवा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jan 2020,03:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT