advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच रोमांचक आखिरी ओवर में टाई हो गया और मैच का फैसला सुपरओवर के जरिए हुआ, जिसमें भारत को जीत मिली है.
इससे पहले भारत से मिले 180 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को 9 रन चाहिए थे और सामने थे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. आपको बताते हैं कि इस ओवर में हुआ क्या.
पहली गेंद- रॉस टेलर स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया.
दूसरी गेंद- स्ट्राइक पर फिर से रॉस टेलर. शमी ने आउटसाइड ऑफ में ब्लॉकहोल में गेंद डाली. टेलर ने लॉन्ग ऑन की तरफ व्हिप कर दी. रॉस टेलर ने एक रन दौड़ लिया.
तीसरी गेंद- विलियम्सन क्रीज पर थे. शमी ने आउटसाइड ऑफ पर शॉर्ट गेंद डाली और विकेट गिर गया. विकटों के पीछे केएल राहुल ने कैच लपका. अब चाहिए 3 गेंदों में 2 रन.
चौथी गेंद- स्ट्राइक पर थे सेफर्ट. चौथी गेंद पर शमी ने कोई रन नहीं लेने दिया. मतलब डॉट बॉल. अब चाहिए है 2 गेंदों पर 2 रन.
पांचवीं गेंद- स्ट्राइक पर फिर से सेफर्ट. शमी ने आउटसाइट ऑफ पर शॉर्ट गेंद डाली और सेफर्ट ने फिर से गेंद मिस कर दी लेकिन 1 रन बाइज से मिल गया. अब 1 गेंद पर चाहिए था 1 रन.
छठी गेंद- स्ट्राइक पर थे रॉस टेलर. मोहम्मद शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. और मैच टाई हो गया.
सुपर ओवर में रोमांच जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीत ली. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर भारत को जीत दिला दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)