Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेमिल्टन वनडे में रोहित होंगे कप्तान, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

हेमिल्टन वनडे में रोहित होंगे कप्तान, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

सीरीज में जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए हैमिल्टन में उतरेगी टीम इंडिया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
हेमिलटन में रोहित शर्मा खेलेंगे अपने करियर का 200वां वनडे.
i
हेमिलटन में रोहित शर्मा खेलेंगे अपने करियर का 200वां वनडे.
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारत 3-0 के अजेय बढ़त के साथ जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए खेलेगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी.

अगर गुरुवार को होनेवाले मैच में भी भारत जीत दर्ज करता है, तो मेजबान टीम पर व्हाइट वॉश का खतरा बढ़ जाएगा.

कप्तान कोहली के बिना खेलेगी टीम इंडिया

5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों और टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन मैचों में टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. साथ ही गुरुवार को होने वाला मैच रोहित शर्मा के करियर का 200वां मैच भी होने वाला है.

शुभमान गिल कर सकते हैं डेब्यू

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम में युवा बल्लेबाज शुभमान गिल को मौका मिल सकता है. गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में शामिल किया गया था. पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने हालांकि अभी तक डेब्यू नहीं किया है. विराट कोहली के न खेलने से ये उम्मीद है कि टीम में उनको जगह मिल जाए.

शुभमान गिल ने न्यूजीलैंड में ही बीते साल इसी समय शानदार बल्लेबाजी कर भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

विकेट के पीछे मिल सकता है कार्तिक को मौका

खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी की चोट अगर ठीक नहीं होती है, तो विकेट कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है. धोनी तीसरे मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से नहीं खेले थे. उनकी चोट पर अभी तक संशय बना हुआ है.

अगर धोनी ठीक नहीं होते हैं तो एक बार फिर विकेट के पीछ दिनेश कार्तिक दिखेंगे, लेकिन अगर धोनी ठीक हो जाते हैं तो कार्तिक को बाहर भी जाना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मजबूत है टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक

गेंदबाजी में एक बार फिर भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल किवी टीम के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती हैं. इन दोनों ने पिछले मैचों में मेजबान टीम के मध्य क्रम को पिच पर टिकने नहीं दिया था.

तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से शुरुआती विकेटों की उम्मीद होगी. यह दोनों इस काम को अभी तक बखूबी अंजाम देते आए हैं. हार्दिक पांड्या के रूप में भारत के पास तीसरे तेज गेंदबाज का भी विकल्प है.

कमजोर दिखी है मेजबान टीम

मेजबान टीम की बात की जाए तो घर में मजबूत मानी जाने वाली यह टीम सीरीज में अभी तक सिर्फ कमजोर ही नजर आई है. उसके तीन मुख्य बल्लेबाज रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहे हैं.

किवी टीम ने हालांकि बाकी के दो मैचों के लिए टीम में बदलाव किए हैं. टीम में जेम्स नीशाम और टॉड एस्ले को टीम में चुना गया है. इन दोनों को डग ब्रैसवेल और ईश सोढ़ी के स्थान पर टीम में लाया गया.

सम्भावित टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) या दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, अंबाती रायडू, शिखर धवन, शुभमान गिल, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, टॉड एस्ले, टिम साउदी, रॉस टेलर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2019,04:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT