advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज का चौथा मैच वेलिंगटन में आज खेला जा चुका है. भारत ने न्यूजीलैंड को चौथे मैच में भी करारी शिस्कत दी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ. कीवी टीम ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन बनाने थे. विराट कोहली और केएल राहुल ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.
पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी. सीरीज के तीसरे मैच में सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के मारकर मैच के साथ सीरीज को भी टीम के नाम कर दिया था.
सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम के लिए अब चौथे मैच में प्रतिष्ठा बचाने की बात है. लगातार हार का सामना कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इस सिलसिले को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरी थी. वहीं भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद उत्साह के साथ मैदान पर आई थी. जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं मैच का प्रसारण.
न्यूजीलैंड का सुपर ओवर-
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- चौका
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- विकेट
पांचवीं गेंद- चौका
छठवीं गेंद- 1 रन
भारत का सुपर ओवर-
पहली गेंद- छक्का
दूसरी गेंद- चौका
तीसरी गेंद- (केएल राहुल) विकेट
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवीं गेंद- चौका (भारत ने जीता मैच)
छठवीं गेंद-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मैच 31 जनवरी शुक्रवार यानी आज खेला जा चुका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा T20 मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा चुका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू हुआ था. सबसे पहले मैदान में बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम उतरी थी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के चौथे T20 मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया गया था. स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी लाइव प्रसारण हुआ था.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के चौथे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)