advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच T20I सीरीज का पांचवा मैच 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई (टॉरांगा) में खेला जाएगा. पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 4-0 से आगे चल रहा है. भारत ने तीन मैचों को पहले ही जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. एक के बाद एक मैच जीतकर भारतीय टीम मैदान में उत्साह के साथ तो, वहीं न्यूजीलैंड टीम लाज बचाने मैदान में उतरेगी.
चौथे मैच में जीत का फैसला सुपरओवर के जरिए हुआ था. कीवी टीम ने 6 गेंदों पर 13 रन बनाए थे. वहीं भारत ने 5 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया था. इससे पहले तीसरे मैच में भी जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ था. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच भारत के नाम कर दिया था.
लगातार हार का सामना कर रही न्यूजीलैंड टीम इस सिलसिले को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतर रही है. भारतीय टीम की निगाहें सीरीज को 5-0 से जीतने पर हैं. जानिए कब, कैसे और कहां देख सकते हैं मैच का प्रसारण.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवा मैच रविवार 2 फरवरी 2020 को खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का ये आखिरी मैच माउंट माउंगानुई (टॉरंगा) के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस आधा घंटे पहले 12 बजे होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पांचवें T20 मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी लाइव प्रसारण होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पांचवें T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी. इसके अलावा मैच को जियो ऐप पर भी देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)