advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से आखिरी टी20 मैच में उतरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए. टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने भी 45 रन का अहम योगदान दिया. हालांकि पारी के दौरान रोहित को पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके बदले राहुल को फील्डिंग के दौरान टीम की कमान सौंपी गई.
माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में रविवार 2 फरवरी को शुरू हुए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है. वहीं रोहित शर्मा टीम में वापस लौटे. भारतीय टीम में इस मैच के लिए सिर्फ यही एक बदलाव किया गया.रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
राहुल ने मैच की दूसरी ही गेंद को चार रन के लिए भेज दिया. मैच के इस पहले ओवर में भारत ने 8 रन बनाए, लेकिन अगले ही ओवर में टीम ने पहला विकेट गंवा दिया. लगातार दूसरे मैच में ओपनिंग के लिए उतरे संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया.
सैमसन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित उतरे. रोहित ने राहुल के साथ मिलकर टीम को 6 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया.
राहुल अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बिना किसी परेशानी के रन बना रहे हैं. इसका सबसे शानदार नजारा दिखा तीसरे ओवर में.
राहुल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने सीरीज में 200 रन भी पूरे कर लिए हैं. राहुल और रोहित ने 11 ओवर में भारत को 90 रन के पार पहुंचा दिया. हालांकि 96 रन के स्कोर पर राहुल (45) हामिश बेनेट की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. भारत ने 12 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए.
15 ओवर तक भारत ने 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिए थे. इस वक्त रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे.
17वें ओवर की पहली ही गेंद पर रन लेने की कोशिश के दौरान रोहित के पैर में परेशानी आ गई, जिसके कारण उन्हें ओवर के बीच में टीम फिजियो की मदद लेनी पड़ी. लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने एक लंबा छक्का जड़ दिया.
वहीं रोहित के जाने के बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे एक बार फिर संघर्ष करते दिखे और सिर्फ 5 रन बनाकर लौट गए.
मनीष पांडे ने पारी के आखिरी ओवर में टिम साउदी पर एक छक्का और एक चौका जड़ कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. इस ओवर से 15 रन आए और टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)