advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेला जाना है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज के शुरुआती 4 मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है. अब टीम इंडिया के पास ऐतिहासिक क्लीन स्वीप का मौका है, जबकि न्यूजीलैंड के पास सम्मान बचाने का आखिरी मौका है.
इस मैच के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. रोहित टीम की कमान संभाल रहे हैं.
रोहित ने टॉस के दौरान कहा कि संजू सैमसन और केएल राहुल ही ओपनिंग के लिए उतरेंगे और वो खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
बे ओवल पर न्यूजीलैंड ने अभी तक 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान टीम को 4 में जीत हासिल हुई है. ऐसे में टीम इस मैदान पर अपने अच्छे रिकॉर्ड के साथ ही अपनी इज्जत भी बरकरार रखना चाहेगी.
भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. रोहित शर्मा टीम में वापस आए हैं और विराट कोहली को आखिरी मैच के लिए रेस्ट दिया गया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है. केन विलियमसन अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी.
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्रूस, मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डैरिल मिचेल, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलजीन, हामिश बेनेट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)