Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एजाज पटेल के कारनामे पर अनिल कुंबले से लेकर सहवाग तक ने दिए 10 में से 10 नंबर

एजाज पटेल के कारनामे पर अनिल कुंबले से लेकर सहवाग तक ने दिए 10 में से 10 नंबर

IND vs NZ | रवि शास्त्री ने कहा कि "क्रिकेट के खेल में 10 विकेट हासिल करना सबसे कठिन चीजों में से एक.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एजाज पटेल के कारनामें पर कुंबले से लेकर सहवाग तक ने दिए 10 में से 10 नंबर</p></div>
i

एजाज पटेल के कारनामें पर कुंबले से लेकर सहवाग तक ने दिए 10 में से 10 नंबर

BCCI

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर अजाज पटे (Ajaz Patel 10 Wickets) ने अकेले पूरी भारतीय टीम को आउट करके इतिहास रच दिया. अजाज ने कुल 47.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 119 रन दिए और सभी 10 बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

एजाज पटेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद दुनिया भर के क्रिकेटर उन्हें ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं. विरेंद्र सहवाग से लेकर अनिल कुंबले तक ने एजाज की तारीफ में ट्वीट किए.

अनिल कुंबले

दुनिया के जिन तीन गेंदबाजों ने एक पी पारी में सभी 10 विकेट लेने के कारनामा किया है उसमें अनिल कुंबले का भी नाम है. अनिल कुंबले ने ट्विटर पर अजाज पटेल को बधाई देते हुए लिखा कि,

"क्लब में आपका स्वागत है एजाज पटेल #Perfect10 अच्छी गेंदबाजी! टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन इसे हासिल करने का एक विशेष प्रयास."

रवि शास्त्री

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि "क्रिकेट के खेल में करने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक. एक पारी में पूरी टीम को अपनी झोली में डालना सच होने के लिए बहुत अच्छा है."

वेंकटेश प्रसाद

एजाज पटेल के प्रदर्शन पर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि "10 में से 10. एजाज पटेल द्वारा क्या शानदार प्रदर्शन किया गया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीसरे खिलाड़ी हैं."

आर पी सिंह 

"एजाज पटेल एक पारी में पूरे अंक! जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद, #AjazPatel पटेल एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने के लिए! #INDvNZ शानदार दिन!"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मॉन्टी पानेसर 

हर्षा बोघले

इरफान पठान 

विरेंद्र सहवाग 

वसीम जाफर

आपको बता दें कि जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एजाज पटेल एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले वो पहले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Dec 2021,03:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT