Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsNZ: शिखर धवन की शानदार पारी, 8 विकेट से जीती टीम इंडिया

INDvsNZ: शिखर धवन की शानदार पारी, 8 विकेट से जीती टीम इंडिया

न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे मैच की अपडेट्स

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः BCCI)
i
null
(फोटोः BCCI)

advertisement

लगातार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया ने उसी लय को बरकरार रखते हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. हालांकि, डूबते सूरज की रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिये रोकना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे श्रृंखला जीतकर न्यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस श्रृंखला का आगाज जीत के साथ किया. जीत के लिये 156 रन का संशोधित लक्ष्य भारत ने 34.5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.

#NZvIND | न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

#NZvIND | न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी है ये टीम

  1. विराट कोहली
  2. रोहित शर्मा
  3. शिखर धवन
  4. केदार जाधव
  5. अंबाती रायडू
  6. एमएस धोनी
  7. विजय शंकर
  8. कुलदीप यादव
  9. युजवेंद्र चहल
  10. भुवनेश्वर कुमार
  11. मोहम्मद शमी

#NZvIND | 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए एम गुप्टिल

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज एम गुप्टिल 5 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. गुप्टिल पारी की शुरुआत को संभाल नहीं सके और मोहम्मद शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए.

#NZvIND | सी मुनरो 8 रन के स्कोर पर आउट

मोहम्मद शमी को दूसरी सफलता सी मुनरो के रूप में मिली है. शमी ने मुनरो को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ शमी के वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए हैं.

India vs New Zeland live score | मोहम्मद शमी के वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे

मोहम्मद शमी वनडे इंटरनेशन मैचों में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शमी ने ये उपलब्धि 56वें वनडे मैच में हासिल की है. शमी ने अपना 100वां विकेट न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के रूप में लिया.

मैक्लीन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी की शुरुआत में ही दो विकेट झटक लिए.

मोहम्मद शमी से पहले इरफान पठान 59वनडे मैचों में 100 विकेट हासिल करने का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं. वहीं जहीर खान ने ये उपलब्धि 65 मैच, अजित अगरकर ने 67, जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में हासिल की थी.

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, रॉस टेलर पवेलियन लौटे

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर 24 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. न्यूजीलैंड 14.3 ओवर में महज 52 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुका है.

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को चौथा झटका, टॉम लाथम पवेलियन लौटे

न्यूजीलैंड को चौथा झटका टॉम लाथम के रूप में लगा है. लाथम 11 रन के निजी स्कोर पर रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

18.5 ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम 76 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है.

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को पांचवा झटका,कुलदीप के हाथों कैच हुए निकोलस

न्यूजीलैंड को पांचवा झटका हेनरी निकोलस के रूप में लगा है. हेनरी निकोलस 12 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. निकोलस केदार जाधव की बॉल पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे.

न्यूजीलैंड की टीम हेनरी निकोलस का विकेट गिरने तक 23.6 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 107 रन के स्कोर पर खेल रही है.

केदार जाधव की गेंद पर विलियमसन ने दो रन लेकर वनडे क्रिकेट में अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया. मेजबान कप्तान ने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए.

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को छठा झटका, मिशेल सैंटनर पवेलियन लौटे

न्यूजीलैंड को छठा झटका मिशेल सैंटनर के रूप में लगा है. सैंटनर 14 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए हैं.

न्यूजीलैंड की टीम 29.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन के स्कोर पर खेल रही है.

India vs New Zeland live score | मैदान पर चला मोहम्मद शमी का जादू

वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर मोहम्मद शमी का जादू चला. मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह ओवर में दो ओवर मेडिन निकाले. उन्होंने तीन विकेट झटके और सिर्फ 19 रन दिए.

30 ओवर का खेल पूरा होने तक न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर ही कर सकी. क्रीज पर केन विलियमसन (60) और डग ब्रैसवेल (1) डटे हुए हैं.

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को 7वां झटका, केन विलियमसन पवेलियन लौटे

कुलदीप यादव ने विलियमसन की पारी को 64 रन पर रोक दिया. विलियमसन ने कुलदीप यादव की बॉल पर हवा में शॉट खेला और लॉन्ग ऑन पर खड़े विजय शंकर ने कैच लपक लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को 8वां झटका, ब्रैसवेल बोल्ड

कुलदीप यादव को एक और सफलता हाथ लगी है. यादव ने ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रेसवेल को आउट कर न्यूजीलैंड की टीम को आठवां झटका दे दिया है.

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड को 9वां झटका, फर्ग्यूसन पवेलियन लौटे

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड की टीम 157 पर ऑल आउट

कुलदीप यादव को एक और सफलता ट्रैंट बाउल्ट के रूप में मिली है. बाउल्ट 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम महज 157 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है.

India vs New Zeland live score | भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में 20 रन दिए
  • मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए
  • विजय शंकर ने 4 ओवर में 19 रन दिए
  • युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 43 रन दिए और दो विकेट झटके
  • कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए
  • केदार जाधव ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया

India vs New Zeland live score | न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

  • मार्टिन गुप्टिल ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए
  • कॉलिन मुनरो ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए
  • केन विलियमसन ने 81 गेंदों का सामना कर 64 रन बनाए
  • रॉस टेलर ने 41 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए
  • टॉम लाथम ने 10 गेंदों में 11 रन बनाए
  • हेनरी निकोल्स ने 17 गेंदों में 12 रन बनाए
  • मिशेल सैंटनर ने 21 गेंदों में 14 रन बनाए
  • डग ब्रैसवेल ने 15 गेंदों में 7 रन बनाए
  • टिम साउदी 12 गेंदों में 9 रन बनाकर नॉट आउट
  • लॉकी फर्ग्यूसन 3 गेंदों में जीरो पर आउट
  • ट्रैंट बाउंट 10 गेंदों में 1 रन पर आउट

वीवीएस लक्ष्मण ने की शमी, कुलदीप और चहल के प्रदर्शन की तारीफ

भारत ने की सधी शुरुआत

India vs New Zeland live score | शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वनडे क्रिकेट में धवन के पांच हजार रन पूरे हो गए हैं. धवन सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

India vs New Zeland Highlightes | सोशल मीडिया पर हो रही है कुलदीप यादव के इस कैच की चर्चा

कुलदीप यादव के इस कैच की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कुलदीप यादव ने शानदार डाइव लगाते हुए हेनरी निकोल्स का कैच लपक लिया. सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हो रही है.

केदार जाधव ने हेनरी निकोल्स को हल्की बॉल डाली, जिस पर हेनरी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बॉल हवा में उड़ा बैठे. कुलदीप यादव ने डाइव लगाई और शानदार कैच लपक लिया.

INDvsNZ live score: टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 10वें ओवर में पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है. रोहित शर्मा 11 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया 9.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 41 रन के स्कोर पर खेल रही है. शर्मा डग ब्रेसवेल की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमा बैठे.

टीम इंडिया 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 44 रन के स्कोर पर खेल रही है.

INDvsNZ live score: टीम इंडिया को दूसरा झटका, कोहली 45 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को दूसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा है. कोहली 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

टीम इंडिया 28.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर कुल 132 रन के स्कोर पर खेल रही है.

टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे

नेपियर वनडे मैच रिपोर्ट

नेपियर में खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 158 रन का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से कुलदीप जाधव ने 4 विकेट, मो. शमी ने 3, युजवेंद्र चहल ने 2 और केदार जाधव ने 1 विकेट अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यागा रन शिखर धवन ने बनाए. शिखर धवन ने नेपियर वनडे में शानदार 75 रन की मैच जिताउ पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने 45 रन की पारी खेलकर मजबूत साझेदारी निभाई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाज डग ब्रेसवेल और लॉकी फरग्यसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jan 2019,08:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT