Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ Live Score: सेमीफाइनल में भारत की हार, वर्ल्ड कप से बाहर

IND vs NZ Live Score: सेमीफाइनल में भारत की हार, वर्ल्ड कप से बाहर

ICC वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल का हर छोटा-बड़ा अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs New Zealand World Cup 2019 1st Semi Final Match Ball by Ball Live Score Updates
i
India vs New Zealand World Cup 2019 1st Semi Final Match Ball by Ball Live Score Updates
(फोटोः AP)

advertisement

न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका, यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी. आखिरी के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी.

इस मैच से जुड़े सारे अपडेट आप यहां देख सकते हैं. तब तक वर्ल्ड कप से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए क्विंट हिंदी.

वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज

ICC वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

मैच के दौरान हो सकती है बारिश

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान हल्की-फुल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था.

मयंक अग्रवाल को दिया जा सकता है मौका

इस मैच में काफी कुछ विकेट और मौसम पर भी निर्भर है. अगर बादल छाते हैं, तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे.

मैच को लेकर ये बोलीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर कहा, ''मैं अपनी भारतीय टीम को शुभकामना देती हूं. मुझे पता है कि इस टीम के सदस्य काफी स्मार्ट और अच्छे (खिलाड़ी) हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मैं प्रार्थना करती हूं कि वे वर्ल्ड कप लेकर आएं.''

मैनचेस्टर में छाए काले बादल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में काले बादल छाए हुए हैं. ऐसे में इस मैच के दौरान बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.

(फोटो: ANI)

खेल मंत्री बोले- उम्मीद करता हूं कि मौसम अच्छा हो

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मैच को लेकर कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि हम वर्ल्ड कप जीतकर आएंगे. क्रिकेट में सबसे बड़ी समस्या मौसम की है. उम्मीद है कि इंग्लैंड में मौसम अच्छा हो.''

IND vs NZ : मैच के लिए तैयार किया जा रहा है मैदान

(फोटो: @cricketworldcup/ट्विटर)

IND vs NZ : भारतीय टीम का समर्थन करने इंग्लैंड पहुंचे फैंस

होटल से रवाना हुई टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया अपने होटल से मैदान के लिए रवाना हो चुकी है.

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम. यहां आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.

India vs New Zealand | ड्रेसिंग रूम भी है पूरी तरह से तैयार

India vs New Zealand | धोनी, चहल और कुलदीप. कौन बनेगा आज का हीरो?

India vs New Zealand | न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

टॉस का सिक्का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पक्ष में गिरा है और उन्होंने यहां पहले बैटिंग का फैसला किया है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs New Zealand | भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव

विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम में सिर्फ कुलदीप को ड्रॉप किया गया है. उनकी जगह युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार.

India vs New Zealand | पहले सेमीफाइनल से पहले देखिए क्विंट हिंदी के साथ प्रिव्यू

India vs New Zealand | न्यूजीलैंड की टीम में भी सिर्फ एक बदलाव

टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर.

India vs New Zealand | भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत

पहली ही गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई. हालांकि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, इसलिए अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.

India vs New Zealand | भुवनेश्वर की मेडन से शुरुआत

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्टिल को काफी परेशान किया. दो बार गेंद पैड पर लगी और दो बार गेंद बल्ले के नजदीक से गुजरती हुई विकेटकीपर के पास गई.

India vs New Zealand | एक और मेडन

लगातार दूसरा ओवर मेडन निकला है. इस बार जसप्रीत बुमराह ने हेनरी निकोलस को कोई मौका नहीं दिया. एक बार रन लेने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद फील्डिंग के कारण वापस जाना पड़ा.

2 ओवर के बाद स्कोर- 0/0

India vs New Zealand | तीसरे ओवर में पहला रन

17वीं गेंद में न्यूजीलैंड ने पहला रन लिया है. मार्टिन गुप्टिल ने भुवनेश्वर की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर खेल कर सिंगल लिया.

3 ओवर के बाद स्कोर- 1/0

India vs New Zealand | भारत को पहली सफलता, गुप्टिल आउट

चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया. गुप्टिल ने सिर्फ 1 रन बनाया.

स्कोर- 1/1

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs New Zealand | 6 ओवर पूरे, एक भी बाउंड्री नहीं

पहले 6 ओवरों में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 8 रन बनाए हैं और सभी भाग कर लिए हैं. एक भी बाउंड्री शुरु के 6 ओवरों में नहीं लगी है.

India vs New Zealand | 8वें ओवर में पहला चौका

आखिरकार न्यूजीलैंड को पहली बाउंड्री मिल ही गई. निकोलस ने बुमराह की आखिरी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा.

स्कोर- 18/1

India vs New Zealand | पहला पावर-प्ले खत्म, भारत की अच्छी शुरुआत

शुरुआती झटके के कारण और भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई लाइन के कारण न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी धीमी रही है. पहले 10 ओवरों में सिर्फ 27 रन आए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | जडेजा के पहले ओवर में 7 रन

11वां ओवर कराने आए रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में हैनरी निकोलस ने स्वीप शॉट खेलकर फाइन लेग पर एक चौका जड़ा.

11 ओवर के बाद स्कोर- 34/1

Ind vs New Zealand Live Score | न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़कर न्यूजीलैंड को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. धीमी शुरुआत के बाद निकोल्स के साथ मिलकर टीम को उबारा है.

स्कोर- 52/1 | विलियमसन- 26, निकोल्स- 23

Ind vs New Zealand Live Score | 17 ओवर पूरे, स्कोर - 61/1

विलियमसन और निकोलस फिलहाल बिना किसी परेशानी के भारतीय गेंदबाजों को खेल रहे हैं और मौका मिलने पर बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाई हैं.

विलियमसन 30 और निकोलस 26 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | पांड्या के फील्ड से बाहर

अपने पिछले ओवर के दौरान पांड्या बीच में कुछ परेशानी में दिखे और फिर ओवर खत्म होने के बाद फील्ड से बाहर चले गए. सीढ़ियों में चढ़ते हुए पांड्या काफी तकलीफ में दिख रहे थे. भारत के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है.

Ind vs New Zealand Live Score | न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, निकोल्स आउट

रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने निकोल्स को बोल्ड कर दिया. निकोलस ने 28 रन बनाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | पांड्या फील्ड में लौटे

ग्रोइन की परेशानी के कारण मैदान से बाहर जाने वाले हार्दिक पांड्या अब मैदान पर वापस आ गए हैं. मतलब टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.

Ind vs New Zealand Live Score | 25 ओवर पूरे, स्कोर 83/2

न्यूजीलैंड की पारी के आधे ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम अभी 100 रन तक भी नहीं पहुंची है. दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद अब क्रीज पर न्यूजीलैंड के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

29वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. केन विलियमसन अर्धशतक के करीब हैं, जबकि टेलर धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | विलियमसन के 50 रन पूरे

विलियमसन ने 79 गेंद में अपना 39वां अर्धशतक पूरा कर लिया. इस वर्ल्ड कप में ये चौथा मौका है जब विलियमसन ने 50 रन के पार स्कोर किया है. इसमें से 2 मैच में उन्होंने शतक लगाया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | विलियमसन-टेलर की 50 रन की साझेदारी

69 के स्कोर पर हेनरी निकोल्स के आउट होने के बाद विलियमसन और टेलर ने न्यूजीलैंड को फिर से संभाला है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | टेलर को जीवनदान

बुमराह की गेंद पर टेलर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा जो, धोनी के पास गिरा लेकिन, धोनी इस मुश्किल चांस को पकड़ नहीं पाए.

Ind vs New Zealand Live Score | जामनगर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी लाएं जडेजा: रीवाबा

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने टीम को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. रविंद्र जडेजा के बारे में उनकी पत्नी ने कहा-

“रविंद्र का क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट 100 पर्सेंट है. वो अपना पूरा ऑलराउंड खेल मैदान पर दिखाने की कोशिश करते हैं. उनके दोस्तों को भी इंतजार है कि वो वर्ल्ड कप जीतकर जामनगर आएं और यहां वो सबके बीच वो ट्रॉफी दिखाएं.”

Ind vs New Zealand Live Score | 35 ओवर पूरे, स्कोर- 133/2

जडेजा के ओवर में विलियमसन ने एक चौका जमाया और इस ओवर में कुल 8 रन आए. इशकी मदद से न्यूजीलैंड का स्कोर 133 तक पहुंच गया है.

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को बड़ी सफलता, विलियमसन आउट

चहल की गेंद पर विकेट से हटकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में विलियमसन ने प्वाइंट पर रविंद्र जडेजा को आसान कैच दे दिया. विलियमसन 67 रन बनाकर आउट हो गए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को चौथी सफलता, नीशम भी आउट

41वें ओऴर में भारत को एक और सफलता मिली है. हार्दिक पांड्या की गेंद पर नीशम फाइन लेग पर फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर ऊंची उठी और लॉन्ग ऑन पर दिनेश कार्तिक ने आसान कैच ले लिया.

नीशम ने सिर्फ 12 रन बनाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | रॉस टेलर का अर्धशतक

रॉस लेटर ने चहल की गेंद पर स्लॉग स्वीप कर एक छक्का जड़ा और अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. 2 गेंद बाद टेलर ने एक और चौका जड़ा.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | पांचवा विकेट गिरा, 200 रन पूरे

भुवनेश्वर कुमार की गेंद को अपर कटर खेलकर थर्डमैन की तरफ निकालने की कोशिश में डि ग्रांडहोम धोनी को कैच दे बैठे. 200 रन पर न्यूजीलैंड को ये झटका लगा.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | मैनचेस्टर में बारिश

आखिरकार मैनचेस्टर में बारिश ने दस्तक दे ही दी है. 47वें ओवर की पहली गेंद के बाद अंपायरों ने खेल रोकने का फैसला किया है. दोनों टीमें वापस अपने-अपने ड्रेसिंग रूम लौट गई हैं.

स्कोर- 211/5 | 46.1 ओवर | टेलर - 67, लाथम- 3

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | जब 2 दिन चला था वनडे मैच

इस सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व दिन है. इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ था जब एक वनडे मैच दो दिन तक चला था.

बात 1999 वर्ल्ड कप की है, जो इंग्लैंड में ही हुआ था. तब भी एक टीम भारत की ही थी. एजबेस्टन में हुए उस मैच में भी बारिश ने खलल डाला था. इसका नतीजा ये हुआ कि मैच को रोकना पड़ा और फिर रिजर्व दिन पर मैच को पूरा किया गया. भारत ने वो मैच 63 रन से जीत लिया था.

Ind vs New Zealand Live Score | अगर नहीं शुरू हुआ मैच आज, तो ये होगा

Ind vs New Zealand Live Score | आज मैच शुरू होने पर क्या स्थितियां बनेंगी?

फिलहाल हो रही बारिश को देखते हुए मैच के आगे बढ़ने को लेकर कुछ स्थितियां बनेंगी. यहां पढ़िए, कैसे आगे बढ़ेगा मैच?

Ind vs New Zealand Live Score | अगर आज बारिश नहीं हुई तो?

अगर आज मैच शुरू नहीं हो पाया तो, बुधवार को रिजर्व दिन पर मैच इसी स्थिति से आगे शुरू होगा. यानी न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज रॉस टेलर और लॉम लाथम बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और न्यूजीलैंड 46.1 ओवर में अपने स्कोर 211/5 से आगे खेलना शुरू करेगा.

Ind vs New Zealand Live Score | मैनचेस्टर में बारिश रुकी

फिलहाल अच्छी खबर ये है कि मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है और सुपर सॉपर्स मैदान में भरे पानी को निकालने का काम कर रहे हैं. कवर्स भी हटाए जा रहे हैं. जल्द ही अंपायर हालात का मुआयना करेंगे.

Ind vs New Zealand Live Score | मैनचेस्टर में फिर बारिश शुरू

कुछ देर की राहत के बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. हालांमकि उम्मीद है कि 10 बजकर 40 मिनट पर फाइनल अपडेट मिलेगा.

Ind vs New Zealand Live Score | अंपायर्स मैदान में जांच के लिए

बारिश अब फिर रुक गई है और अंपायर्स मैदान के हालात का मुआयना कर रहे हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | आज पूरा नहीं होगा मैच

आखिर वही हुआ जिसकी आशंका थी. मैनचेस्टर में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो सका. अब बुधवार 10 जुलाई को इसी स्कोर से आगे दोपहर 3 बजे खेल शुरू होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ind vs New Zealand Live Score | कुछ ऐसे हालात हो गए थे कि मैच रोकना ही पड़ा

बारिश के कारण मैदान पर इस कदर पानी भर गया था(फोटोः AP)

Ind vs New Zealand Live Score | 20 साल पुराना इतिहास दोहराया जाएगा

वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल रिजर्व दिन में चला गया है. यानी अब 20 साल पुराना इतिहास फिर दोहराया जाएगा. 1999 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश के कारण रुक गया था और रिजर्व डे में पूरा किया गया था. यहां पढ़िए उस मैच की कहानी.

Ind vs New Zealand Live Score |

बारिश के कारण मैच में आई बाधा, पर उत्‍साह में दिखे दर्शक

रिजर्व डे पर कैसे होता है मैच?

मैनचेस्टर में आज भी बारिश होने के आसार

AccuWeather के मुताबिक, 10 जुलाई को मैनचेस्टर में सुबह 11 बजे तक 'आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे'. दोपहर 12 बजे के बाद बारिश होने के आसार हैं.

रिजर्व डे पर मैच के लिए कोई टिकट नहीं बिकता

आयोजकों ने साफ किया है कि रिजर्व डे पर मैच के लिए कोई टिकट नहीं बिकता है, न काउंटर से, न ऑनलाइन. दर्शक 9 जुलाई वाला पुराना टिकट लेकर ही भारत-न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का मजा ले सकते हैं.

जरा अंदाजा लगाइए, कितना स्‍कोर कर पाएगा न्‍यूजीलैंड?

Ind vs New Zealand Live Score | मैनचेस्टर में मौसम साफ

मैनचेस्टर में फिलहाल मौसम साफ है. हल्की धूप निकली हुई है और सही वक्त पर नयूजीलैंड की बची हुई पारी शुरू होगी.

Ind vs New Zealand Live Score | कोहली करेंगे गेंदबाजी?

वैसे तो न्यूजीलैंड की पारी के सिर्फ 3.5 ओवर बचे हैं, लेकिन क्या कप्तान कोहली सबको चौंकाते हुए खुद गेंदबाजी के लिए आएंगे? सुबह सुबह कुछ प्रैक्टिस करते हुए तो दिखे हैं. आप भी देखिए.

Ind vs New Zealand Live Score | रॉस टेलर करेंगे कुछ आखिरी ओवर में धमाल?

Ind vs New Zealand Live Score | सभी खिलाड़ी मैदान में उतरे

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज मैदान में उतर चुके हैं. स्कोर 211/5

Ind vs New Zealand Live Score | 5 गेंदों में बने 6 रन बने

आज की पहली पांच गेंदो में 6 रन आए हैं. 47 ओर के बाद स्कोर 217/5

Ind vs New Zealand Live Score | न्यूजीलैंड को झटका, छठां विकेट गिरा

48वें ओवर की आकिरी गेंद पर 2 रने लेने की कोशिश में रॉस टेलर रन आउट हो गए. रविंद्र जड़ेजा ने मिडविकेट से ही सीधा थ्रो कीपर की ओर फेंका जो सीधे जाताकर विकेट पर लगा.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | जडेजा का बेहतरीन कैच, लाथम आउट

49वें ओवर की पहली ही गेंद पर लाथम ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर जडेजा ने खूबसूरत कैच लिया और न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | हेनरी भी आउट, 49वें ओवर में 2 विकेट

49वें ओवर में सैंटनर ने एक चौका जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर मैट हेनरी कैच आउट हो गए.

स्कोर- 232/8

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को मिला 240 रन का लक्ष्य

बुमराह ने 50वें ओवर में दिए सिर्फ 7 रन. न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 240 रन का लक्ष्य. आज खेले गए 3.5 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | क्विंंट हिंदी के साथ देखिए मैच एनालिसिस

Ind vs New Zealand Live Score | भारतीय पारी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर

ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए हैं. बोल्ट ने सधी हुई लाइन पर गेंदबाजी की है.

स्कोर- 2/0

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को बड़ा झटका, रोहित आउट

दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है. मैट हेनरी ने सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को सिर्फ 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

हेनरी की गेंद ऑफ स्टंप से हल्की बाहर के लिए स्विंग हुई और रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई.

2 ओवर के बाद स्कोर- 4/1

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को एक और बड़ा झटका, कोहली भी आउट

तीसरे ही ओवर में भारत को एक और बड़ा झटका लग गया है. जुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. बोल्ट की गेंद मिडिल स्टंप पर पिच होकर अंदर के लिए आई और कोहली के पैड पर लगी. जोरदार अपील के बाद अंपायर ने आउट दे दिया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को तीसरा झटका, राहुल भी आउट

लगातार तीसरे ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा है. भारत के तीनों इन-फॉर्म बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए हैं. हेनरी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल भी विकेटकीपर लाथम के हाथों कैच आउट हो गए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | चौथे नंबर पर आए कार्तिक

हालात को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक को ऊपर भेजा है. कार्तिक और ऋषभ पंत इस वक्त क्रीज पर हैं औऱ उनके सामने बहुत मुश्किल चुनौती है.

5 ओवर के बाद स्कोर- 6/3

Ind vs New Zealand Live Score | भारत का पहला चौका

छठवें ओवर में मैट हेनरी की फुल टॉस गेंद पर ऋषभ पंत ने कवर ड्राइव की मदद से भारत के लिए पहली बाउंड्री निकाली है.

6 ओवर के बाद स्कोर- 10/3

Ind vs New Zealand Live Score | सेमीफाइनल और कोहली का स्कोर

कप्तान विराट कोहली ने अब तक 3 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल लिए हैं और उनमें उनका कुल स्कोर है सिर्फ 11 रन.

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को एक और झटका

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए हैं. कार्तिक के शॉट पर प्वाइंट में नीशम ने एक हाथ से शानदार कैच लिया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | पालर-प्ले में भारत का सबसे खराब स्कोर

पहले 10 ओवरों में भारत ने सिर्फ 24 रन बनाए, जो इस वर्ल्ड कप में पहले पावर प्ले का सबसे खराब स्कोर है. इससे पहले सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड ने बनाया था, जो इसी सेमीफाइनल मैच में था- 27 रन.

Ind vs New Zealand Live Score | पंत को जीवनदान

भारत को एक और झटका लगने वाला था. ऋषभ पंत का फ्लिक शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े जिमी नीशम के पास बहुत तेजी से गया, जिसे नीशम लपक नहीं पाए. क्या पंत इसका फायदा उठाकर आज टीम को जीत दिलवा पाएंगे?

Ind vs New Zealand Live Score | अगर रायडू होते!

इस साल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के मैच में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी थी. वेलिंगटन में हुए उस मैच में भी मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने भारत के टॉप ऑर्डर को उखाड़ दिया था. लेकिन उस मैच में भारत के लिए अंबाती रायडू ने 90 रन बनाए थे और उस मैच में उनका साथ दिया था विजय शंकर ने.

इत्तेफाक ही है कि दोनों इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | भारत के 50 रन पूरे

17 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत 24 और पांड्या 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | 20 ओवर पूरे, पंत-पांड्या ने संभाला

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 46 रन जोड़ लिए हैं और खराब शुरुआत के बाद टीम को थोड़ी राहत दी है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | पांचवा विकेट भी गिरा, पंत आउट

अभी तक सब्र से खेल रहे ऋषभ पंत ने सैंटनर की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल ज्यादा दूर नहीं गई और पंत बाउंड्री पर कैच हो गए.

पंत ने 32 रन बनाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | धोनी-पांड्या से बड़ी उम्मीदें

आखिरकार एमएस धोनी क्रीज पर आ ही गए हैं. अभी तक वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी के लिए आनोचना झेल चुके धोनी से इस बार लंबी और टिकाऊ पारी की उम्मीद भारतीय टीम को होगी. धोनी का अनुभव और पांड्या का आक्रामक रुख टीम को जीत तक पहुंता पाएगा?

Ind vs New Zealand Live Score | पांड्या भी आउट, 6 विकेट गिरे

एक और सेट बल्लेबाज मिचेल सैंटनर की ललचाती गेंद का शिकार हो गया. हार्दिक पांड्या ने सैंटनर पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद हवा में ऊंची उठ गई और मिड ऑन पर केन विलियमसन ने कैच ले लिया.

पांड्या ने 32 रन बनाए. 30.3 ओर के बाद स्कोर- 92/6

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | वर्ल्ड कप 2019 में पहली बार भारत की ऐसी हालत

इस वर्ल्ड कप में ये पहला मौका है जब भारत को ऐसी हालत से गुजरना पड़ रहा है. 100 रन से पहले ही भारत की आधी से ज्यादा टीम पैवेलियन लौट गई है.

Ind vs New Zealand Live Score | जडेजा का शानदार छक्का, 100 रन पूरे

जडेजा ने नीशम ने की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बेहद ऊंचा छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हुए.

33 ओवर के बाद स्कोर- 106/6 | धोनी - 14, जडेजा- 9

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | 37 ओवर पूरे, अभी चाहिए 114 रन

धोनी और जडेजा धीरे-धीरे भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. धोनी अभी 22 रन और जडेजा 19 रन नबाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

स्कोर- 126/6

Ind vs New Zealand Live Score | जडेजा का शानदार छक्का

जडेजा ने एक और शानदार छक्का लगाया है. इस बार निशाना बने हैं मिचेल सैंटनर. जडेजा ने सैंटनर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का जड़ा. इससे स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस में जोश बढ़ गया.

Ind vs New Zealand Live Score | 40 ओवर के साथ 150 रन पूरे

फर्ग्यूसन के ओवर में जडेजा ने एक चौका जड़ा . इस ओवर में कुल 9 रन आए. इसके साथ ही भारत के 150 रन भी पूरे हो गए हैं.

इस मैच में भारत की ओर से ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. दोनों ने 58 रन जोड़ लिए हैं.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | 41वें ओवर में भी आए 9 रन

जडेजा ने सैंटनर पर एक और छक्का जड़ दिया और इसके साथ ही भारत के इस ओवर में 9 रन आ गए.

Ind vs New Zealand Live Score | जडेजा का अर्धशतक

जडेजा ने सिर्फ 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. जडेजा ने काउंटर अटैकिंग बैटिंग से भारत को मुश्किल हालात से निकाला.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | जडेजा का एक और छक्का

फर्ग्यूसन ने ओवरपिच गेंद डाली जिस पर जडेजा ने रूम बनाकर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया. ये मैच में जडेजा का चौथा छक्का है.

Ind vs New Zealand Live Score | 45 ओवर पूरे, 52 रन की जरूरत

जडजे की छकके की मदद से भारत ने 45वें ओवर में 10 रन निकाले. इसके साथ ही भारत का स्कोर 188 रन हो गया है.

जडेजा 66 और धोनी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Ind vs New Zealand Live Score | भारत के 200 रन पूरे, 37 रन की जरूरत

47वें ओवर में भारत ने 200 रन पूरे कर लिए. अच्छी बात ये है कि धोनी और जडेजा अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं.

47 ओवर के बाद स्कोर- 203/6

Ind vs New Zealand Live Score | भारत को बड़ा झटका, जडेजा आउट

भारत को लक्ष्य के बेहद नजदीक पहुंचाकर रविंद्र जडेजा आउट हो गए. जडेजा ने बोल्ट की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल दिया और विलियमसन ने कोई गलती नहीं की.

Ind vs New Zealand Live Score | आखिरी उम्मीद भी खत्म, धोनी भी आउट

2 रन लेने की कोशिश में धोनी रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्टिल का सीधा थ्रो विकेट पर लगा और धोनी रन आउठ हो गए. धोनी 50 रन बनाकर आउट हुए.

Ind vs New Zealand Live Score | भुवनेश्वर भी आउट, एक ओवर में 23 रन की जरूरत

फर्ग्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड कर दिया है. इसके साथ ही भारत के 9 विकेट गिर गए. आखिरी 6 गेंदो पर 23 रन की जरूरत है.

Ind vs New Zealand Live Score | वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चहल विकेटकीपर लाथम के हाथ कैच आउट हो गए. इसके साथ ही भारत की पूरी पारी 221 रन पर ढ़ेर हो गई और भारत 18 रन से सेमीफाइनल हार गया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs New Zealand Live Score | भारत की हार, क्विंट हिंदी के साथ मैच एनालिसिस

Ind vs New Zealand Live | फैंस के नाम कोहली का संदेश

कप्तान विराट कोहली ने टीम के फैंस का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि आपका बहुत प्यार हमें मिला. हार से हम भी बहुत निराश हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2019,12:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT