advertisement
न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका, यह मैच बुधवार को पूरा हुआ. कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी. आखिरी के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी.
इस मैच से जुड़े सारे अपडेट आप यहां देख सकते हैं. तब तक वर्ल्ड कप से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए क्विंट हिंदी.
ICC वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान हल्की-फुल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था.
इस मैच में काफी कुछ विकेट और मौसम पर भी निर्भर है. अगर बादल छाते हैं, तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे.
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर कहा, ''मैं अपनी भारतीय टीम को शुभकामना देती हूं. मुझे पता है कि इस टीम के सदस्य काफी स्मार्ट और अच्छे (खिलाड़ी) हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मैं प्रार्थना करती हूं कि वे वर्ल्ड कप लेकर आएं.''
मैनचेस्टर में छाए काले बादल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में काले बादल छाए हुए हैं. ऐसे में इस मैच के दौरान बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मैच को लेकर कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि हम वर्ल्ड कप जीतकर आएंगे. क्रिकेट में सबसे बड़ी समस्या मौसम की है. उम्मीद है कि इंग्लैंड में मौसम अच्छा हो.''
वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया अपने होटल से मैदान के लिए रवाना हो चुकी है.
इंग्लैंड के मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम. यहां आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.
टॉस का सिक्का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पक्ष में गिरा है और उन्होंने यहां पहले बैटिंग का फैसला किया है.
विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम में सिर्फ कुलदीप को ड्रॉप किया गया है. उनकी जगह युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार.
टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर.
पहली ही गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई. हालांकि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी, इसलिए अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्टिल को काफी परेशान किया. दो बार गेंद पैड पर लगी और दो बार गेंद बल्ले के नजदीक से गुजरती हुई विकेटकीपर के पास गई.
लगातार दूसरा ओवर मेडन निकला है. इस बार जसप्रीत बुमराह ने हेनरी निकोलस को कोई मौका नहीं दिया. एक बार रन लेने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद फील्डिंग के कारण वापस जाना पड़ा.
2 ओवर के बाद स्कोर- 0/0
17वीं गेंद में न्यूजीलैंड ने पहला रन लिया है. मार्टिन गुप्टिल ने भुवनेश्वर की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर खेल कर सिंगल लिया.
3 ओवर के बाद स्कोर- 1/0
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया. गुप्टिल ने सिर्फ 1 रन बनाया.
स्कोर- 1/1
पहले 6 ओवरों में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 8 रन बनाए हैं और सभी भाग कर लिए हैं. एक भी बाउंड्री शुरु के 6 ओवरों में नहीं लगी है.
आखिरकार न्यूजीलैंड को पहली बाउंड्री मिल ही गई. निकोलस ने बुमराह की आखिरी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा.
स्कोर- 18/1
शुरुआती झटके के कारण और भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई लाइन के कारण न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी धीमी रही है. पहले 10 ओवरों में सिर्फ 27 रन आए.
11वां ओवर कराने आए रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में हैनरी निकोलस ने स्वीप शॉट खेलकर फाइन लेग पर एक चौका जड़ा.
11 ओवर के बाद स्कोर- 34/1
14वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़कर न्यूजीलैंड को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. धीमी शुरुआत के बाद निकोल्स के साथ मिलकर टीम को उबारा है.
स्कोर- 52/1 | विलियमसन- 26, निकोल्स- 23
विलियमसन और निकोलस फिलहाल बिना किसी परेशानी के भारतीय गेंदबाजों को खेल रहे हैं और मौका मिलने पर बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाई हैं.
विलियमसन 30 और निकोलस 26 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.
अपने पिछले ओवर के दौरान पांड्या बीच में कुछ परेशानी में दिखे और फिर ओवर खत्म होने के बाद फील्ड से बाहर चले गए. सीढ़ियों में चढ़ते हुए पांड्या काफी तकलीफ में दिख रहे थे. भारत के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है.
रविंद्र जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने निकोल्स को बोल्ड कर दिया. निकोलस ने 28 रन बनाए.
ग्रोइन की परेशानी के कारण मैदान से बाहर जाने वाले हार्दिक पांड्या अब मैदान पर वापस आ गए हैं. मतलब टीम इंडिया के लिए राहत की बात है.
न्यूजीलैंड की पारी के आधे ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम अभी 100 रन तक भी नहीं पहुंची है. दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद अब क्रीज पर न्यूजीलैंड के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर हैं.
29वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. केन विलियमसन अर्धशतक के करीब हैं, जबकि टेलर धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
विलियमसन ने 79 गेंद में अपना 39वां अर्धशतक पूरा कर लिया. इस वर्ल्ड कप में ये चौथा मौका है जब विलियमसन ने 50 रन के पार स्कोर किया है. इसमें से 2 मैच में उन्होंने शतक लगाया.
69 के स्कोर पर हेनरी निकोल्स के आउट होने के बाद विलियमसन और टेलर ने न्यूजीलैंड को फिर से संभाला है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं.
बुमराह की गेंद पर टेलर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा जो, धोनी के पास गिरा लेकिन, धोनी इस मुश्किल चांस को पकड़ नहीं पाए.
रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने टीम को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. रविंद्र जडेजा के बारे में उनकी पत्नी ने कहा-
“रविंद्र का क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट 100 पर्सेंट है. वो अपना पूरा ऑलराउंड खेल मैदान पर दिखाने की कोशिश करते हैं. उनके दोस्तों को भी इंतजार है कि वो वर्ल्ड कप जीतकर जामनगर आएं और यहां वो सबके बीच वो ट्रॉफी दिखाएं.”
जडेजा के ओवर में विलियमसन ने एक चौका जमाया और इस ओवर में कुल 8 रन आए. इशकी मदद से न्यूजीलैंड का स्कोर 133 तक पहुंच गया है.
चहल की गेंद पर विकेट से हटकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में विलियमसन ने प्वाइंट पर रविंद्र जडेजा को आसान कैच दे दिया. विलियमसन 67 रन बनाकर आउट हो गए.
41वें ओऴर में भारत को एक और सफलता मिली है. हार्दिक पांड्या की गेंद पर नीशम फाइन लेग पर फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर ऊंची उठी और लॉन्ग ऑन पर दिनेश कार्तिक ने आसान कैच ले लिया.
नीशम ने सिर्फ 12 रन बनाए.
रॉस लेटर ने चहल की गेंद पर स्लॉग स्वीप कर एक छक्का जड़ा और अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. 2 गेंद बाद टेलर ने एक और चौका जड़ा.
भुवनेश्वर कुमार की गेंद को अपर कटर खेलकर थर्डमैन की तरफ निकालने की कोशिश में डि ग्रांडहोम धोनी को कैच दे बैठे. 200 रन पर न्यूजीलैंड को ये झटका लगा.
आखिरकार मैनचेस्टर में बारिश ने दस्तक दे ही दी है. 47वें ओवर की पहली गेंद के बाद अंपायरों ने खेल रोकने का फैसला किया है. दोनों टीमें वापस अपने-अपने ड्रेसिंग रूम लौट गई हैं.
स्कोर- 211/5 | 46.1 ओवर | टेलर - 67, लाथम- 3
इस सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व दिन है. इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ था जब एक वनडे मैच दो दिन तक चला था.
बात 1999 वर्ल्ड कप की है, जो इंग्लैंड में ही हुआ था. तब भी एक टीम भारत की ही थी. एजबेस्टन में हुए उस मैच में भी बारिश ने खलल डाला था. इसका नतीजा ये हुआ कि मैच को रोकना पड़ा और फिर रिजर्व दिन पर मैच को पूरा किया गया. भारत ने वो मैच 63 रन से जीत लिया था.
फिलहाल हो रही बारिश को देखते हुए मैच के आगे बढ़ने को लेकर कुछ स्थितियां बनेंगी. यहां पढ़िए, कैसे आगे बढ़ेगा मैच?
अगर आज मैच शुरू नहीं हो पाया तो, बुधवार को रिजर्व दिन पर मैच इसी स्थिति से आगे शुरू होगा. यानी न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज रॉस टेलर और लॉम लाथम बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और न्यूजीलैंड 46.1 ओवर में अपने स्कोर 211/5 से आगे खेलना शुरू करेगा.
फिलहाल अच्छी खबर ये है कि मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है और सुपर सॉपर्स मैदान में भरे पानी को निकालने का काम कर रहे हैं. कवर्स भी हटाए जा रहे हैं. जल्द ही अंपायर हालात का मुआयना करेंगे.
कुछ देर की राहत के बाद एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. हालांमकि उम्मीद है कि 10 बजकर 40 मिनट पर फाइनल अपडेट मिलेगा.
बारिश अब फिर रुक गई है और अंपायर्स मैदान के हालात का मुआयना कर रहे हैं.
आखिर वही हुआ जिसकी आशंका थी. मैनचेस्टर में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो सका. अब बुधवार 10 जुलाई को इसी स्कोर से आगे दोपहर 3 बजे खेल शुरू होगा.
वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल रिजर्व दिन में चला गया है. यानी अब 20 साल पुराना इतिहास फिर दोहराया जाएगा. 1999 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश के कारण रुक गया था और रिजर्व डे में पूरा किया गया था. यहां पढ़िए उस मैच की कहानी.
AccuWeather के मुताबिक, 10 जुलाई को मैनचेस्टर में सुबह 11 बजे तक 'आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे'. दोपहर 12 बजे के बाद बारिश होने के आसार हैं.
आयोजकों ने साफ किया है कि रिजर्व डे पर मैच के लिए कोई टिकट नहीं बिकता है, न काउंटर से, न ऑनलाइन. दर्शक 9 जुलाई वाला पुराना टिकट लेकर ही भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का मजा ले सकते हैं.
मैनचेस्टर में फिलहाल मौसम साफ है. हल्की धूप निकली हुई है और सही वक्त पर नयूजीलैंड की बची हुई पारी शुरू होगी.
वैसे तो न्यूजीलैंड की पारी के सिर्फ 3.5 ओवर बचे हैं, लेकिन क्या कप्तान कोहली सबको चौंकाते हुए खुद गेंदबाजी के लिए आएंगे? सुबह सुबह कुछ प्रैक्टिस करते हुए तो दिखे हैं. आप भी देखिए.
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के दोनों बल्लेबाज मैदान में उतर चुके हैं. स्कोर 211/5
आज की पहली पांच गेंदो में 6 रन आए हैं. 47 ओर के बाद स्कोर 217/5
48वें ओवर की आकिरी गेंद पर 2 रने लेने की कोशिश में रॉस टेलर रन आउट हो गए. रविंद्र जड़ेजा ने मिडविकेट से ही सीधा थ्रो कीपर की ओर फेंका जो सीधे जाताकर विकेट पर लगा.
49वें ओवर की पहली ही गेंद पर लाथम ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर जडेजा ने खूबसूरत कैच लिया और न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया.
49वें ओवर में सैंटनर ने एक चौका जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर मैट हेनरी कैच आउट हो गए.
स्कोर- 232/8
बुमराह ने 50वें ओवर में दिए सिर्फ 7 रन. न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 240 रन का लक्ष्य. आज खेले गए 3.5 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए.
ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए हैं. बोल्ट ने सधी हुई लाइन पर गेंदबाजी की है.
स्कोर- 2/0
दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है. मैट हेनरी ने सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को सिर्फ 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.
हेनरी की गेंद ऑफ स्टंप से हल्की बाहर के लिए स्विंग हुई और रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई.
2 ओवर के बाद स्कोर- 4/1
तीसरे ही ओवर में भारत को एक और बड़ा झटका लग गया है. जुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. बोल्ट की गेंद मिडिल स्टंप पर पिच होकर अंदर के लिए आई और कोहली के पैड पर लगी. जोरदार अपील के बाद अंपायर ने आउट दे दिया.
लगातार तीसरे ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा है. भारत के तीनों इन-फॉर्म बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए हैं. हेनरी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल भी विकेटकीपर लाथम के हाथों कैच आउट हो गए.
हालात को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक को ऊपर भेजा है. कार्तिक और ऋषभ पंत इस वक्त क्रीज पर हैं औऱ उनके सामने बहुत मुश्किल चुनौती है.
5 ओवर के बाद स्कोर- 6/3
छठवें ओवर में मैट हेनरी की फुल टॉस गेंद पर ऋषभ पंत ने कवर ड्राइव की मदद से भारत के लिए पहली बाउंड्री निकाली है.
6 ओवर के बाद स्कोर- 10/3
कप्तान विराट कोहली ने अब तक 3 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल लिए हैं और उनमें उनका कुल स्कोर है सिर्फ 11 रन.
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए हैं. कार्तिक के शॉट पर प्वाइंट में नीशम ने एक हाथ से शानदार कैच लिया.
पहले 10 ओवरों में भारत ने सिर्फ 24 रन बनाए, जो इस वर्ल्ड कप में पहले पावर प्ले का सबसे खराब स्कोर है. इससे पहले सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड ने बनाया था, जो इसी सेमीफाइनल मैच में था- 27 रन.
भारत को एक और झटका लगने वाला था. ऋषभ पंत का फ्लिक शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े जिमी नीशम के पास बहुत तेजी से गया, जिसे नीशम लपक नहीं पाए. क्या पंत इसका फायदा उठाकर आज टीम को जीत दिलवा पाएंगे?
इस साल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के मैच में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी थी. वेलिंगटन में हुए उस मैच में भी मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने भारत के टॉप ऑर्डर को उखाड़ दिया था. लेकिन उस मैच में भारत के लिए अंबाती रायडू ने 90 रन बनाए थे और उस मैच में उनका साथ दिया था विजय शंकर ने.
इत्तेफाक ही है कि दोनों इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
17 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत 24 और पांड्या 12 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 46 रन जोड़ लिए हैं और खराब शुरुआत के बाद टीम को थोड़ी राहत दी है.
अभी तक सब्र से खेल रहे ऋषभ पंत ने सैंटनर की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल ज्यादा दूर नहीं गई और पंत बाउंड्री पर कैच हो गए.
पंत ने 32 रन बनाए.
आखिरकार एमएस धोनी क्रीज पर आ ही गए हैं. अभी तक वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी के लिए आनोचना झेल चुके धोनी से इस बार लंबी और टिकाऊ पारी की उम्मीद भारतीय टीम को होगी. धोनी का अनुभव और पांड्या का आक्रामक रुख टीम को जीत तक पहुंता पाएगा?
एक और सेट बल्लेबाज मिचेल सैंटनर की ललचाती गेंद का शिकार हो गया. हार्दिक पांड्या ने सैंटनर पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद हवा में ऊंची उठ गई और मिड ऑन पर केन विलियमसन ने कैच ले लिया.
पांड्या ने 32 रन बनाए. 30.3 ओर के बाद स्कोर- 92/6
इस वर्ल्ड कप में ये पहला मौका है जब भारत को ऐसी हालत से गुजरना पड़ रहा है. 100 रन से पहले ही भारत की आधी से ज्यादा टीम पैवेलियन लौट गई है.
जडेजा ने नीशम ने की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बेहद ऊंचा छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हुए.
33 ओवर के बाद स्कोर- 106/6 | धोनी - 14, जडेजा- 9
धोनी और जडेजा धीरे-धीरे भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. धोनी अभी 22 रन और जडेजा 19 रन नबाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
स्कोर- 126/6
जडेजा ने एक और शानदार छक्का लगाया है. इस बार निशाना बने हैं मिचेल सैंटनर. जडेजा ने सैंटनर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का जड़ा. इससे स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस में जोश बढ़ गया.
फर्ग्यूसन के ओवर में जडेजा ने एक चौका जड़ा . इस ओवर में कुल 9 रन आए. इसके साथ ही भारत के 150 रन भी पूरे हो गए हैं.
इस मैच में भारत की ओर से ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. दोनों ने 58 रन जोड़ लिए हैं.
जडेजा ने सैंटनर पर एक और छक्का जड़ दिया और इसके साथ ही भारत के इस ओवर में 9 रन आ गए.
जडेजा ने सिर्फ 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. जडेजा ने काउंटर अटैकिंग बैटिंग से भारत को मुश्किल हालात से निकाला.
फर्ग्यूसन ने ओवरपिच गेंद डाली जिस पर जडेजा ने रूम बनाकर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया. ये मैच में जडेजा का चौथा छक्का है.
जडजे की छकके की मदद से भारत ने 45वें ओवर में 10 रन निकाले. इसके साथ ही भारत का स्कोर 188 रन हो गया है.
जडेजा 66 और धोनी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
47वें ओवर में भारत ने 200 रन पूरे कर लिए. अच्छी बात ये है कि धोनी और जडेजा अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं.
47 ओवर के बाद स्कोर- 203/6
भारत को लक्ष्य के बेहद नजदीक पहुंचाकर रविंद्र जडेजा आउट हो गए. जडेजा ने बोल्ट की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल दिया और विलियमसन ने कोई गलती नहीं की.
2 रन लेने की कोशिश में धोनी रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्टिल का सीधा थ्रो विकेट पर लगा और धोनी रन आउठ हो गए. धोनी 50 रन बनाकर आउट हुए.
फर्ग्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड कर दिया है. इसके साथ ही भारत के 9 विकेट गिर गए. आखिरी 6 गेंदो पर 23 रन की जरूरत है.
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चहल विकेटकीपर लाथम के हाथ कैच आउट हो गए. इसके साथ ही भारत की पूरी पारी 221 रन पर ढ़ेर हो गई और भारत 18 रन से सेमीफाइनल हार गया.
कप्तान विराट कोहली ने टीम के फैंस का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि आपका बहुत प्यार हमें मिला. हार से हम भी बहुत निराश हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)