Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs NZ: नॉटिंघम की बारिश को रोकने के लिए केदार जाधव की अपील

Ind vs NZ: नॉटिंघम की बारिश को रोकने के लिए केदार जाधव की अपील

नॉटिंघम में हो रही बारिश के कारण मैच वक्त से शुरू नहीं हो पाया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
ट्रेंट ब्रिज में हो रही बारिश के रुकने का इंतजार करते विजय शंकर और केदार जाधव
i
ट्रेंट ब्रिज में हो रही बारिश के रुकने का इंतजार करते विजय शंकर और केदार जाधव
(फोटोः AP)

advertisement

इंग्लैंड-वेल्स में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में फिलहाल सिर्फ बारिश का बोलबाला है. नॉटिंघम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला भी फिलहाल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है. रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है. इस बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने बारिश को लेकर खास अपील की है.

बारिश के कारण अब तक टूर्नामेंट के 3 मैच रद्द हो चुके हैं. इनमें से 2 में तो टॉस भी नहीं हो पाया. ऐसे में नॉटिंघम में जारी बारिश के बीच जहां सब मैच के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं केदार जाधव ने बादलों से कहीं और जाकर बरसने की अपील की है.

केदार जाधव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ जोड़कर बारिश को नॉटिंघम से महाराष्ट्र जाने के लिए कह रहे हैं.

“यहां के बादलों, तुम्हारी यहां से ज्यादा जरूरत मेरे महाराष्ट्र में है. वहां चले जाओ”
केदार जाधव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में सूखे के हालात

दरअसल, इस साल भी महाराष्ट्र के एक बड़े हिस्से में सूखे के हालात बने हुए हैं. इस समय में राज्य के साढ़े 27 हजार गांव पानी को तरस रहे हैं. वहीं 86 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसल बर्बाद हो चुकी है.

महाराष्ट्र में पिछले साल भी 70% कम बारिश हुई थी जबकि इस साल भी अभी तक मॉनसून लेट है. वहीं राज्य सरकार ने 1,234 चारा कैंप लगाए हैं. इससे करीब साढ़े आठ लाख मवेशियों को राहत मिलने की उम्मीद है.

इतना ही नहीं, राज्य के अधिकांश जलाशय भी सूखते जा रहे हैं. इन जलाशयों में पानी का स्तर खतरे से नीचे आ गया है.

वहीं केदार जाधव के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2019,07:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT