Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला, बारिश डाल सकती है खलल

CWC 2019: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच मुकाबला, बारिश डाल सकती है खलल

इस बात की संभावना बहुत ज्‍यादा है कि मैच में बारिश दखल दे 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
कप्‍तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया गुरुवार को न्‍यूजीलैंड से भिड़ने जा रही है
i
कप्‍तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया गुरुवार को न्‍यूजीलैंड से भिड़ने जा रही है
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

वर्ल्‍ड कप 2019 में गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से होने जा रहा है. इस मैच से पहले हर किसी की निगाहें मौसम पर टिकी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बात की संभावना बहुत ज्‍यादा है कि मैच में बारिश दखल दे. नॉटिंघम में पिछले दो दिन से बारिश होती रही है.

बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं.

दोनों टीमों ने अब तक जीते अपने मैच

दिलचस्‍प बात ये है कि विश्व कप 2019 में दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है, जो इस विश्व कप में अभी तक हारी नहीं हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक इस विश्व कप में जितने भी मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल की है. अगर बारिश ने खलल नहीं डाला, तो ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाले इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूटना तय है.

जीत के सिलसिले में एक बड़ा फर्क है. भारतीय टीम ने मजबूत टीमों को शिकस्त दी है, जबकि न्यूजीलैंड की जीत अपेक्षाकृत कमजोर टीमों के खिलाफ आई है. ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने भारत के रूप में पहली बड़ी चुनौती होगी.

न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है.

भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी और दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी. अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी. इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी.

धवन के बिना उतरेगी टीम इंडिया

भारत का सतर्क रहना जरूरी भी है, क्योंकि इस मैच में उसके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे. धवन अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लगी थी. उस मैच में धवन ने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

धवन जैसी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज का बाहर होना भारत के लिए परेशानी है. धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे. राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे. अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं, यह मैच के वक्‍त ही पता चलेगा.

धवन के जाने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में कोहली के पास विकल्प है. शंकर को चयनकर्ताओं ने मुख्यत: नंबर-4 के लिए ही चुना था, लेकिन कार्तिक का अनुभवी होना शंकर पर भारी पड़ सकता है. धवन के जाने से कोहली और रोहित पर जिम्मेदारी बढ़ गई है.

गेंदबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना न के बराबर है. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत दी थी और रन की गति को रोके रखा था. वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाकर आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा था.

न्‍यूजीलैंड के लिए भारत से पार पाना आसान नहीं

अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए, तो अभी तक जो तीन मैच उसने खेले हैं वो श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम से हुए हैं. भारत के रूप में उसके सामने अभी तक की इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती है.

टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्‍युसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें. न्यूजीलैंड का सबसे ज्यादा ध्यान धवन के जाने से कमजोर हुए टॉप ऑर्डर को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजने पर होगा.

बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी कम नहीं है. रॉस टेलर जरूर फॉर्म में आ चुके हैं और मार्टिन गुप्टिल तथा कप्तान केन विलियम्सन के तौर पर उसके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज जरूर हैं, लेकिन सामने विश्व स्तरीय गेंदबाजी भी है, जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है.

जहां तक मौसम की बात है, ट्रेंट ब्रिज की पिच आसान है लेकिन अगर मौसम करवट लेता है तो तेज गेंदबाज प्रभावी हो सकते हैं.

टीमें :

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT