Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ: मैनचेस्टर में कैसा है मौसम? क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

IND vs NZ: मैनचेस्टर में कैसा है मौसम? क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

क्या बारिश होने पर टीम इंडिया को होगा फायदा?

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
Manchester Weather Today and India vs New Zealand Semi Final Match Ground Pitch Report: बारिश बिगाड़ सकता है खेल
i
Manchester Weather Today and India vs New Zealand Semi Final Match Ground Pitch Report: बारिश बिगाड़ सकता है खेल
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें पहली बार इस वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच लीग राउंड में जो मैच होना था वह बारिश की वजह से नहीं हो सका था. इंग्लैंड के मौसम की वजह से इस वर्ल्ड कप में अबतक एक नहीं बल्कि कई मैच नहीं हो सके. ऐसे में इस महामुकाबले के साथ-साथ मौसम पर सभी क्रिकेट फैन्स की नजर है.

फिलहाल मौसम चिंता का सबब बना हुआ है. मौसम एजेंसी एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मंगलवार को मैनचेस्टर का मौसम खेल के लिए बहुत खास नहीं रहने वाला है. मैनचेस्टर में दोपहर तक बादल घिरे रहेंगे. साथ ही एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक बारिश की 60% आशंका है.

Manchester Weather; बारिश से कैसे पड़ेगा असर?

अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर आज के मैच में बारिश हो जाती है तो क्या होगा? बता दें कि अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमें 10 जुलाई को मैच खेलेंगी. अगर आज एक भी बॉल नहीं फेंकी जाती है तो मैच कल दोबारा शुरू होगा. मतलब एक दिन रिजर्व डे के तौर पर है. लेकिन, 10 जुलाई को भी यहां बारिश की 65% आशंका है.

टीम इंडिया को होगा फायदा?

अब अगर बारिश की वजह से दोनों ही दिन का मैच धुल जाता है तो भारत बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में एंट्री कर लेगा. क्योंकि अगर नेट रन रेट देखा जाए तो भारत का रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बारिश या बदली के मौसम में तेज गेंदबाजों पर जिम्मेदारी

अगर आज बारिश नहीं होती है लेकिन तेज हवा और बादल छाए रहते हैं तो ऐसे हालत में तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है. क्योंकि ऐसे मौसम में तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट मिलती है. ऐसे में दोनों ही टीमें पेस बॉलर या सीमर्स पर फोकस करना चाहेंगी. भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

वहीं न्यूजीलैंड की ताकत ही उसकी तेज गेंदबाजी है. ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने और जिमी नीशम जैसे तेज गेंदबाज भारत के लिए टेंशन बढ़ा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2019,01:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT