Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: क्‍या न्‍यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट पा सकेगा भारत?

CWC 2019: क्‍या न्‍यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट पा सकेगा भारत?

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने केवल एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है
i
भारत ने केवल एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है
(Photo: AP)

advertisement

ICC वर्ल्‍ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच दो बार के चैंपियन भारत और मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है. ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने जा रहा है. भारत ने केवल एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है, वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है.

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था.

भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थीं. बड़े टूर्नामेंट में ज्‍यादातर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है. एक समय तो वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर था. बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा.

टीम इंडिया को संभलकर खेलना होगा

पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा, क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. वो भी बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ, जब वह 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. हां, सवाल एक बार फिर यही है कि क्या विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है?

खेल मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि फाइनल में हम वर्ल्ड कप जीतकर आएंगे. क्रिकेट में सबसे बड़ी समस्या मौसम की है. उम्मीद है कि इंग्लैंड में मौसम अच्छा हो.

हो सकती है हल्‍की बारिश

वैसे मंगलवार को मैनचेस्‍टर में बारिश की संभावना है. हो सकता है कि हल्की-फुल्की बारिश हो, लेकिन ऐसी स्थिति में कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक हो जाता है. ट्रेंट बाउल्ट, लॉकी फर्ग्‍यूसन, टिम साउदी और कोलिन डी ग्रांडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाजी को परेशान कर सकते हैं.

हालांकि कीवी टीम के लिए फर्ग्‍यूसन की फिटनेस चर्चा का विषय है, लेकिन टीम को विश्वास है कि वह फिट हो जाएंगे. फिर भी फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा. कप्तान केन विलियम्सन ने खुले दौर पर स्वीकार किया है कि वह फर्ग्‍यूसन पर काफी विश्वास करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाहेगी कि आसमान साफ रहे. टीम ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर नहीं की है, लेकिन साफ तौर पर देखा गया है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल से सजे टॉप ऑर्डर ने ही भारत के लिए रन किए हैं. जब मिडिल ऑर्डर के टीम को संभालने की बारी आई, तो वह नाकाम रहा.

हालांकि इस मैच में काफी कुछ विकेट और मौसम पर भी निर्भर है. अगर बादल छाते हैं, तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे.

टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2019,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT