Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC महिला विश्व कप: न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में

ICC महिला विश्व कप: न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में

भारत के लिए एक बार फिर शेफाली वर्मा सबसे सफल रहीं. शेफाली ने 46 रन बनाए, वहीं तानिया भाटिया ने 23 रन बनाए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया
i
भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया
(फोटो: ICC)

advertisement

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने के ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 134 रन का लक्ष्य दिया. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन शिखा पांडे के ओवर में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 12 रन बना सकी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव सभी ने 1-1 विकेट लिए.

अपने तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए. भारत के लिए एक बार फिर शेफाली वर्मा सबसे सफल रहीं. शेफाली ने 46 रन बनाए, वहीं तानिया भाटिया ने 23 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए एमेलिया कर्र ने 2 विकेट लिए.

युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 46 रन की मदद से टीम को ठोस शुरुआत दी. भारत ने पावरप्ले के ओवरों में 49 रन बनाये। भारतीय टीम ने हालांकि 43 रन के अंदर छह विकेट गंवाये जिससे वह इस इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पायी.

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

भारत ने अभी तक खेले दोनों में जीत हासिल की है और अब जीत की हैट्रिक लगाने के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए थे. स्मृति मंधाना और राधा यादव टीम में आई. इन दोनों की जगह अरुंधती रेड्डी और ऋचा घोष को बाहर किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए थे. जेस केर और रोजमैरी को बाहर किया गया था. इन दोनों के स्थान पर माइर औ एमा पेटरसन टीम में आई.

टीमें :

भारत : शेफाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मिाह रोड्रिगेज, हरनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.

न्यूजीलैंड : सोफी डेविने (कप्तान), रचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, एमिला केर, हायले जेनसेन, एना पेटरसन, लेघ केस्पारेक, लिया ताहुहु, रोजमैरी माइर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Feb 2020,11:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT