Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ 2008 का इतिहास दोहरा पाएंगे विराट कोहली?

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ 2008 का इतिहास दोहरा पाएंगे विराट कोहली?

भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहली बार एक दूसरे से टकराएंगे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली और केन विलियमसन
i
विराट कोहली और केन विलियमसन
(फोटोः ट्विवटर/Cricket World Cup)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड मंगलवार 9 जुलाई को मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है और 7 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. वहीं टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपने आखिरी तीन मैच हार गई और इसके चलते बड़ी मुश्किल से आखिरी चार में जगह बना पाई

अब मंगलवार को कोहली और केन विलियिमसन अपनी टीमों को लेकर सेमीफाइनल में एक बार फिर आमने-सामने होंगे.

केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम जब विराट कोहली की टीम से टकराएगी तो इतिहास खुद को दोहराएगा. जैसे ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल तय हुआ, उसके बाद से एक मुद्दा सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है.

दरअसल, करीब 11 साल पहले भी भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे. बात 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप की है. खास बात ये है कि उस वक्त भी भारत के कप्तान विराट कोहली ही थे, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे.
(फोटोः स्क्रीनशॉट/ESPNCricinfo)

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइंफो में मौजूद स्कोरकार्ड के अनुसार, कुआलालांपुर में हुए उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. भारत की पारी में बारिश के कारण डकवर्थ-लुइस नियम के कारण भारत के सामने नया लक्ष्य 43 ओवर में 191 रन का रखा गया.

न्यूजीलैंड की उस पारी में कप्तान केन विलियमसन का विकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिया था. ओपनिंग के आए विलियमसन ने 37 रन बनाए थे. कोहली ने उस पारी में 2 विकेट लिए थे.

वहीं भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. विराट ने 43 रन बनाए. खास बात ये रही कि विराट कोहली को आउट करने में केन विलियमसन का हाथ रहा. विलियमसन ने वर्कर की गेंद पर कोहली का कैच लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटोः स्क्रीनशॉट/ESPNCricinfo)

भारत ने वो मैच 3 विकेट से जीत लिया था और फाइनल में जगह बनाई थी. कोहली इस सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच बने थे. उस वक्त की भारतीय टीम में कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा भी थे, जो अभी भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी भी उस मैच में खेले थे. ये भी इस वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हैं.

फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 12 रन (D-L) से हराकर खिताब जीता था.

अब एक बार फिर 11 साल बाद दोनों कप्तान एक और वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT