advertisement
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भि़ड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है. भारत विश्व कप के इतिहास में 8वीं और लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत अपने सभी नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा हैं तो वहीं न्यूजीलैंड पांच मैच में जीत हासिल कर यहां पहुंचा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल से जुड़ी सभी अपडेट के लिए आप बने रहिए क्विंट हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ
भारत ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है. रोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में 2 चौके जड़कर जोश हाई कर दिया है. पहले ओवर से भारत ने 10 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दूसरा ओवर डाला. इस ओवर से भारत के खाते में 8 रन आए. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18-0 है.
रोहित शर्मा ने इस ओवर में पारी का पहला छक्का जड़ा. तीसरे ओवर से भारतकृ के खाते में 7 रन आए. 3 ओवर के बाद का स्कोर 25-0.
रोहित शर्मा चौथे ओवर में टिम साउदी पर जमकर बरसे. इस ओवर से भारत ने कुल 13 रन बटोरे. रोहित ने छक्का भी जड़ा. भारत का स्कोर 4 ओवर में 38-0.
रोहित शर्मा ने पांचवे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का जड़कर विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये उनका 50वां छक्का था. उन्होंने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा 49 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
5 ओवर में भारत का स्कोर 47-0 है. पांचवे ओवर से भारत ने कुल 9 रन बनाए.
रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहले 6 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित खुद 23 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर में भारत का स्कोर 58-0 है.
सातवां ओवर न्यूजीलैंड के लिए अच्छा रहा. इस ओवर से भारत के खाते में महज 3 रन आए. 7 ओवर में भारत का स्कोर 61-0.
8 ओवर में भारत ने 70 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से मात्र 3 रन दूर हैं और गिल 20 रन बनाकर बल्लेबा
9वें ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा. टिम साउदी की गेंद पर रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसमें 4 छक्के भी जड़े. 71 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. 9 ओवर में भारत का स्कोर 75-1.
10 ओवर में भारत का स्कोर 84/1 है. शुभमन गिल 30 और विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
11 ओवर में टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं. इस ओवर में भारत ने कुल 5 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद गिल तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत का स्कोर 12 ओवर में 92/1 है. मिचेल सैंटनर का ये ओवर न्यूजीलैंड के लिहाज से अच्छा रहा. इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन आए.
13वें ओवर से भारत ने 12 रन बनाए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 104/1 है. शुभमन गिल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा है. रोहित के आउट होने के बाद वे भारत के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 14 ओवर में भारत का स्कोर 114/1 है.
15 ओवर में भारत का स्कोर 118/1 है. इस ओवर से भारत के खाते में 4 रन आए. दोनों छोर से अब स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे हैं. एक छोर से रचिन रविंद्र और दूसरे छोर से मिचेल सैंटनर गेंदबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली और शुभमन गिल ने पिच पर अपने पैर जमा लिए हैं. कोहली 25 और गिल 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर में भारत का स्कोर 141/1 है.
भारतीय पारी अब मजबूत स्थिती में पहुंच गई है. विराट कोहली और शुभमन गिल अपने पैर जमा चुके हैं. भारत का स्कोर भी 150 रन पहुंच गया है.
शुभमन गिल 79 रन बनाकर 23वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. वे क्रैम्प्स से जूझ रहे हैं. उनकी जगह अब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं. हालांकि वे बाद में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.
भारत की आधी पारी यानी 25 ओवर खत्म हो चुके हैं. इन 25 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 178/1 है. भारत ने केवल रोहित शर्मा का विकेट गंवाया है और शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. विराट कोहली 45 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा. उन्होंने विश्व कप में सातवां अर्धशतक जड़कर विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत का स्कोर 27 ओवर में 194-1 है.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारत की पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. 30 ओवर में भारत ने 214 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 65 और अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
32 ओवर में भारत का स्कोर 226/1 है. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली अब तेजी से रन बना रहे हैं.
33वें ओवर से भारत के खाते में 12 रन आए. श्रेयस अय्यर अब आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली ने भी एक विश्व कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा 674 रन बना लिए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा एक सीजन में 673 रन बनाए थे. कोहली 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे आज शतक बनाकर सचिन के ODI में सबसे ज्यादा 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
भारतीय टीम बहुत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. भारत ने 40 ओवर में 287 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 62 और विराट कोहली 95 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने ODI क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का ODI में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट ने केवल 279 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है.
विराट कोहली अपना 50वां शतक जड़ने के बाद 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वे शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे. भारत का स्कोर भा 350 रन के पार हो गया है. 48 ओवर में भारत का स्को 366-2 है.
श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 49 ओवर में 383-3 है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मैच में शानदार शतक जड़े. विराट ने अपना 50वां ODI शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट के शतक पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट 30 रन पर कॉन्वे को रूप में गिरा. कॉन्वे 15 गेंद पर 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं.
न्यूजीलैंड का 39 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिर गया है. भारतीय गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र को आउट किया. रविंद्र 22 गेंदों पर 13 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. मोहम्मद शमी ने दो ओवर में 2 विकेट हासिल कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल दबाव में नजर आ रही है. 15 ओवर में सिर्फ 87 रन बने हैं और टीम ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं. भारत के गेंदबाज पूरी तरह से मैच में हावी हैं.
न्यूजीलैंड की पारी के 25 ओवर खत्म हो गए हैं और टीम का स्कोर 161-2 है. डायरेल मिचेल और केन विलियमसन अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं, न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 230 से ज्यादा रन चाहिए.
मोहम्मद शमी से 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केन विलियमसन का कैच छूट गया. केन विलियमसन 52 रन बनाकर खेल रहे थे. 29 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 188-2 है.
न्यूजीलैंड की टीम ने 31वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है. डायरेल मिशेल 98 और केन विलियमसन 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. 31 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 213-2 है.
डायरेल मिशेल ने 85 गेंदों में शतक जड़ा.
मोहम्मद शमी ने अपना कहर बरपा दिया है. 33वें ओवर में उन्होंने केन विलियमसन के बाद टॉम लाथम को भी वापस भेज दिया है. अभी तक चारों विकेट मोहम्मद शमी ने ही लिए हैं. शमी ने विश्व कप की सिर्फ 17 पारियों में 50 विकेट हासिल कर लिए हैं.
न्यूजीलैंड की पकड़ से ये मैच अब दूर जा रहा है. भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 40 ओवर में न्यूजीलैंड ने 266 रन बना लिए हैं और अब आखिरी 60 गेंदों में 132 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड के लिए अब मैच मुश्किल होता जा रहा है. आखिरी 6 ओवर में 99 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. मिचेल सेंटनर और डायरेल मिचेल फिलहाल बल्लेबाजी पर हैं.
मोहम्मद शमी ने डायरेल मिचेल को आउट करके अपना इस मैच में पांचवा विकेट हासिल किया.
मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को आउट कर अपना छठा विकेट हासिल किया. इसी के साथ वे इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)