advertisement
India vs New Zealand 2nd T20 Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला गया था जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद अब दूसरा मुकाबला कल 20 नवबंर को बेय ओवल, माउंट मॉनगनुई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है. न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित हो रही इस सीरीज में सबसे पहले तीन टी20 मैच खेल जाएंगे और इसके बाद वनडे मैच होंगे.
भारतीय टीम इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों के बगैर पहुंची है और टी20 में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी तो वहीं वनडे में शिखर धवन कप्तानी करेंगे. इस सीरीज को लेकर सभी के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा और किस टीवी चैनल पर इसे देख सकते हैं.
दरअसल इस सीरीज के लिए सोनी या स्टार नेटवर्क के पास राइट्स नहीं हैं. वहीं पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से जुड़ी किसी सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर लाइव दिखाया जाएगा. इस मैच की कमेंट्री अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा तमिल, तेलूगू, कन्नड़ भाषाओं में होगी.
India vs New Zealand 2nd T20 मैच कब कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर रविवार को माउंट मांगानुई में खेला जाएगा.
India vs New Zealand 2nd T20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 12 बजे से होगी, वहीं मैच का टॉस सुबह 11.30 बजे होगा.
India vs New Zealand 2nd T20 मैच टीवी पर लाइव कहां देख पाएंगे?
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर आप डीडी स्पोर्ट्स के जरिए देख सकते हैं.
India vs New Zealand 2nd T20 दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंक कैसे देखें?
इस सीरीज के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)