Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Nz : भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच कहां देखें? यहां जानें सबकुछ

Ind Vs Nz : भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच कहां देखें? यहां जानें सबकुछ

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला जयपुर में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच कहां देखें</p></div>
i

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच कहां देखें

फोटो- ट्विटर

advertisement

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज (Ind-NZ T20 Series) का पहला मैच बुधवार को जयपुर (Jaipur) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 में कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ये पहली टी20 सीरीज है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी ये बतौर कोच पहली सीरीज है. इस टी20 सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाने हैं.

भारत न्यूजलैंड मैच कहां देखें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स-1 (Star Sports-1), स्टार स्पोर्ट्स-1HD (Star Sports-1HD), स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी (Star Sports-1 Hindi), स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी HD (Star Sports-1 Hindi HD), स्टार स्पोर्ट्स-1 तमिल (Star Sports-1 Tamil), स्टार स्पोर्ट्स-1 तेलुगु (Star Sports-1 Telugu), स्टार स्पोर्ट्स-1 कन्नड़ (Star Sports-1 Kannada) पर देख सकते हैं.

इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप भारत-न्यूजीलैंड का टी20 मैच देख सकते हैं, साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

कब शुरू होगा भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. इससे पहले शाम साढे 6 बजे टॉस होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टी20 स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रिषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड टी20 स्क्वायड

मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटरनर, ग्लेन फ्लिप्स, टिम सेफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, कायल जैमिसन, ईश सोढी, टिम साउदी (कप्तान) और एडम मिल्ने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT