advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था. उसने श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्ज की और इंग्लैंड से पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई.
टी-20 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे 3-0 से हराया. इससे केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
न्यूजीलैंड के पास हरफनमौलाओं की कमी नहीं है, लेकिन उसे तेज गेंदबाजी विभाग में संतुलन तलाशना होगा. इसमें ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन की कमी खलेगी जो चोट के चलते बाहर हैं.
ये भी देखें- IND vs NZ: ये रिकॉर्ड और चुनौतियां हैं गवाह, भारत की राह नहीं आसान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)