Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑनर्स बोर्ड पर नजर, मयंक की तारीफ, कुंबले को धन्यवाद...एजाज ने बातों से दिल जीता

ऑनर्स बोर्ड पर नजर, मयंक की तारीफ, कुंबले को धन्यवाद...एजाज ने बातों से दिल जीता

IND vs NZ: एजाज ने कहा कि मैंने कई बार अनिल कुंबले के 10 विकेट लेने के हाईलाइट्स भी देखे हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>ऑनर्स बोर्ड पर नजर, मयंक की तारीफ, कुंबले को धन्यवाद...एजाज ने बातों से दिल जीता</p></div>
i

ऑनर्स बोर्ड पर नजर, मयंक की तारीफ, कुंबले को धन्यवाद...एजाज ने बातों से दिल जीता

AFP

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच मुंबई (Mumbai Test) में रहे दूसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने अकेले भारत के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. दिन का खेल खत्म होने के बाद मुंबई में ही जन्में एजाज पटेल ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

एजाज लगभग 8 साल की उम्र में परिवार के साथ मुंबई से न्यूजीलैंड चले गए थे और वहीं के नागरिक बन गए, लेकिन आईपीएल देखने और छुट्टियां बिताने वो अकसर भारत आते रहे. अब उसी धरती पर उन्होंने इतिहास रचा जहां पर उनका जन्म हुआ था.

ऑनर्स बोर्ड में नाम दर्ज करवाने पर थी निगाहें

मैच के बाज एजाज ने कहा कि, "मुंबई और वानखेड़े में घर वापस आना और ऐसा कुछ कर पाना काफी खास है"

एजाज ने पहले दिन चार विकेट लिए थे और जाते समय उनकी नजर स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड पर पड़ी. उन्होंने कहा

"मेरा मतलब है कि मुझे पता था कि कल रात यहाँ से जाना बाकी था, मैं वास्तव में अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर लाना चाहता था. मुझे इस तरह से इसके ऊपर जाने की कोई उम्मीद नहीं थी. यह बहुत ही खास और बहुत अच्छा है. जब मैं उतरा तो सबसे पहले मैंने देखा कि मेरा नाम निश्चित रूप से है अब ऑनर्स बोर्ड में शामिल होने जा रहा है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनिल कुंबले के ट्वीट से गदगद 

उनके लिए पहला बधाई ट्वीट अनिल कुंबले ने किया था जो खुद उन दो अन्य व्यक्तियों में से एक था, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी. एजाज ने कहा,

"मुझे निश्चित रूप से फिरोज शाह कोटला में कुंबले का 10 विकेट लेना याद है "मैंने कई बार इसके हाईलाइट्स भी देखे हैं. इस तरह के एक शानदार ग्रूप में होना वास्तव में विशेष है. उनका संदेश और अच्छे शब्दों को देखकर बहुत अच्छा लगा. मैं बहुत विनम्र हूं और बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसा हूं.

मयंक अग्रवाल की तारीफ की

एजाज ने मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा,

"बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 150 रन बनाना काफी खास है. "मेरी योजना सरल थी: उसे अच्छी गेंदों से चुनौती देते रहो. एक बल्लेबाज के रूप में उसे हर गेंद का सामना करना पड़ता है. एक गेंदबाज के रूप में, मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकते रहना है. यह एक लंबी लड़ाई थी. कभी-कभी वे बहुत अधिक समय लेते हैं. उसने एक विशेष पारी खेली. अंत में उसे आउट करना मेरे लिए अच्छा था. ईमानदारी से कहूं तो यह काफी फायदेमंद था. उसे आउट करने की कोशिश में बहुत मेहनत की गई थी. "

उन्होंने आगे कहा कि "ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है और शायद हमेशा रहेगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT