Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रैक्टिस मैचः गेंदबाजों के लिए अच्छा दिन,शमी-बुमराह को मिले विकेट

प्रैक्टिस मैचः गेंदबाजों के लिए अच्छा दिन,शमी-बुमराह को मिले विकेट

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन
i
न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन
(फोटोः ट्विटर/@BCCI)

advertisement

भारत ने हैमिल्टन के सेडन पार्क में जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया. पहले दिन बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद दूसरे दिन गेंदबाजों ने अच्छा अभ्यास किया. शनिवार 15 फरवरी को दूसरे दिन भारत ने न्यूजीलैंड इलेवन को उसकी पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट कर दिया.

इसके जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन का स्कोर बनाया था और उसे अब तक 87 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.

पहली पारी में भारत के ओपनर नाकाम रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने बेहतर बल्लेबाजी की. दोनों ने सिर्फ 7 ओवरों में 59 रन जोड़ डाले.

स्टंप के समय पृथ्वी शॉ 25 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 और मयंक अग्रवाल 17 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले, न्यूजीलैंड इलेवन की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम की ओर से हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि रचिन रविंद्र ने 34, कप्तान डेरिल मिचेल ने 32, टॉम ब्रूस ने 31 और फिन एलन ने 20 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों के लिए अभ्यास मैच का ये दिन अच्छा रहा. वनडे सीरीज में टीम के तेज गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, लेकिन हैमिल्टन में गेंदबाज अच्छी लय में दिखे. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

वहीं वनडे सीरीज में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट हासिल किए. उमेश यादव को भी 2 विकेट मिले, जबति रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया.

मैच के आखिरी दिन रविवार 16 फरवरी को कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. कोहली ने पहली पारी में बैटिंग नहीं की थी, जबकि नजरें एक बार फिर शुभमन गिल पर भी रहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT