Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम का ऐलान,पृथ्वी शॉ की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम का ऐलान,पृथ्वी शॉ की वापसी

ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भी टीम में 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारतीय कप्तान विराट कोहली दर्शकों का अभिवादन करते हुए
i
भारतीय कप्तान विराट कोहली दर्शकों का अभिवादन करते हुए
(फोटोः PTI)

advertisement

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में विराट कोहली (कप्तान) मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान) और हनुमा विहारी शामिल किए गए हैं. ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है.

21 फरवरी से शुरू होगा टेस्ट मैच

भारतीय टीम को 5 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद 21 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान और सभी फॉर्मेट में टीम के ओपनर रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

शिखर धवन और हार्दिक पांड्या भी चोट की वजह से हैं बाहर

रोहित से पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी चोट के कारण इस दौरे के शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे. शिखर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 जनवरी को बेंगलुरु में हुए सीरीज के तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. इसके कारण धवन को सीरीज से बाहर बैठना पड़ा. वहीं ईशांत शर्मा को विदर्भ के खिलाफ 20 जनवरी को रणजी मैच में गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की संभावनाएं खत्म हो गई थीं. इन दोनों के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते वो पूरे न्यूजीलैंड दौरे से ही बाहर हो गए थे. सौरव गांगुली ने कुछ दिनों पहले बताया भी था कि टेस्ट टीम का चयन हो चुका है और कुछ दिनों में ऐलान भी हो जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2020,08:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT