advertisement
भारत-पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे में गया. आज खेल बारिश के चलते दोबारा शुरू नहीं हो पाया. भारतीय टीम कल 147-2 (24.1 ओवर) से आगे खेलेगी.
भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश एक बार फिर बाधा बनी है, जिसके चलते मैच रोका गया है. 24.1 ओवर में भारत का स्कोर 147/2 है.
23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/2 है. शादाब खान का ये ओवर मेडन रहा.
भारत की पारी के 20 ओवर पूरे हो गए हैं. केएल राहुल और विराट कोहली फिलहाल पिच पर हैं. भारत का स्कोर 135/2
रोहित शर्मा के बाद अगले ही ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए. उनका विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया. गिल ने 52 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. अब विराट कोहली और केएल राहुल पिच पर मौजूद हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 124/2.
भारत को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा 49 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट. उनका विकेट शादाब खान ने लिया. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/1.
भारत की टीम 100 रन पूरे होने के बाद अब आक्रामक बल्लेबाजी कर रही है. रोहित और गिल तेजी से रन बना रहे हैं. इस ओवर से 12 रन आए. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/0 है.
रोहित-गिल की शानदार बैटिंग, 14वें ओवर में ही भारत के 100 रन पूरे. 14 ओवर के बाद स्कोर 103/0.
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा हो गया है. उन्होंने 37 गेंदों में अपना पचास पूरा किया. इस ओवर से आए 19 रन आए.
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77 रन है. इस ओवर से कुल 8 रन आए. ये हारिस रउफ का पहला ओवर था.
भारतीय टीम आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61 रन है. इस ओवर से कुल 8 रन आए. रोहित शर्मा ने इस ओवर में 2 चौके जड़े.
9वें ओवर में भारत ने पचास रन पूरे कर लिए. इस ओवर से कुल 6 रन आए. भारत का स्कोर 53/0
8वें ओवर से भारत के लिए कुल 9 रन आए. इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/0 है. इस ओवर में रोहित शर्मा भाग्यशाली रहे. उनका एक कैच स्लिप के बीच से निकल गया और उन्हें चौका मिला.
भारत के दोनों बल्लेबाज अच्छी और सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं. सातवें ओवर से केवल 1 रन आया. 7 ओवर के बाद स्कोर 38/0 है.
प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह गेंद लहरा हैं. उन्हें पिच से स्विंग मिल रही है. रोहित शर्मा को उन्होंने छठे ओवर में 2 बार चकमा दिया. इस ओवर में कोई रन नहीं आया.
पांचवे ओवर से भारत ने कुल 13 रन बनाए. इसके बाद भारत का स्कोर 37 रन हो गया है. शुभमन गिल ने इस ओवर में 3 चौके जड़े.
चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा एक बड़ा शॉट खेलने के लिए बाहर निकले. गेंद उनके बल्ले के पास के कीपर के दस्ताने में चली गई. इसपर पाकिस्तान ने विकेट की अपील की और रिव्यू भी ले लिया, लेकिन रोहित नॉट आउट रहे. इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/0 है.
तीलसरे ओवर में शुभमन गिल ने 3 चौके जड़े. इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 23 रन हो गया है. दोनों ओपनर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करने आए. रोहित ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 रन है.
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं. 7 मैचों में भारत और 5 में पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं.
अगर दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच 133 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है. पांच मैच नो रिजल्ट रहे हैं.
भारत (प्लेइंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग 11): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सुपर-4 के इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super Four Live score: एशिया कप 2023 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने 24.1 ओवर में 147/2 का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. किल भारतीय टीम इसके आगे खेलना शुरू करेगी. विराट कोहली के साथ केएल राहुल पिच पर मौजूद हैं.
टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हो रही है. लीग स्टेज का पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)