Ind vs Pak Live Score: वर्ल्ड कप में भारत 7, पाकिस्तान 0

वर्ल्ड कप में भारत कभी भी पाकिस्तान से हारा नहीं है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs Pakistan Ball by Ball Live Cricket Score Updates in Hindi
i
India vs Pakistan Ball by Ball Live Cricket Score Updates in Hindi
(फोटो: AP)

advertisement

ICC वर्ल्ड कप 2019 में एक बार फिर वहीं हुआ जो पिछले 7 बार वर्ल्ड कप में हुआ था. यानी भारत ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हरा दिया. भारत ने मैनचेस्टर में पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया.

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और फखर जमान ने अच्छी पार्टनरशिप की. लेकिन बाबर आजम के आउट होने के साथ ही पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई. 35 ओवर में 6 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 166 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के कारण करीब घंटे भर खेल रुका रहा.

जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो डकवर्थ-लुइस नियम के मुताबिक 5 ओवरों में 136 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में सिर्फ 212 रन बना पाई.

  • भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भारत की जीत
  • भारत ने 7वीं बार पाकिस्तान को हराया
  • रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप 2019 में दूसरा शतक लगाया
  • भारत के लिए विजयशंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए

India vs Pakistan Live Cricket Score Updates in Hindi

बारिश बिगाड़ सकता है मैच का मजा

दर्शकों का मजा खराब कर सकता है इंग्लैंड का मौसम. इंग्लैंड में इन दिनों काफी बारिश हो रही है. वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले पहले ही बारिश से धुल चुके हैं और मैनचेस्टर में भी आसार कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक बारिश की आशंका लगभग 50 प्रतिशत या इससे ऊपर है.

India vs Pakistan Live Cricket Score Updates in Hindi:

गोरखपुर में भारत की जीत के लिए लोग सुबह से ही हवन कर रहे हैं.

Ind vs Pak Live: फिलहाल मैनचेस्टर में बारिश नहीं हो रही है

Ind vs Pak Live: माहौल तैयार है...बस मैच शुरू होने का इंतजार है

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के 2 सबसे बड़े फैन इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं. दोनों देशों के झंडे लहराए जा रहे हैं. स्टेडियम में फैंस का जोश बरकरार है.

Ind vs Pak Live: "जय-जय विजय शंकर"

विजय शंकर आज टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, ये तो कुछ देर में पता चल ही जाएगा, लेकिन टीम इंडिया के फैंस ने इस ऑलराउंडर के लिए तैयार किया है एक खास गाना. जरा सुनिए तो...

Ind vs Pak Live: बॉर्डर से भी जवानों का टीम इंडिया को All The Best

जम्मू और कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान भी टीम इंडिया का जोश बढ़ा रहे हैं.

Ind vs Pak Live: ओल्ड ट्रैफर्ड में वीरू और रील के 'कपिल देव'

Ind vs Pak Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

मौसम को देखते हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs Pak Live Score: विजय शंकर को मिली जगह

विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है. घायल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

Ind vs Pak Live Score: पाकिस्तान ने किए 2 बदलाव

पाकिस्तानी टीम ने दो स्पिनरों को टीम में जगह दी है. शादाब खान और इमाद वसीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.

Ind vs Pak Live Score: भारतीय फैंस पूरी तरह तैयार हैं

Ind vs Pak Live Score: ICC की खास चेतावनी

पाकिस्तानी फैंस तो कुछ अलग तरह के हेलमेट पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं, लेकिन इसको देखते हुए ICC ने खिलाड़ियों को जरूर ‘चेतवानी’ दी है.

Ind vs Pak Live Score: महामुकाबले है, तो कुछ ऐसे एंट्री बनती ही है

इस पाकिस्तानी फैन ने स्टेडियम में पहुंचने के सारे तरीकों को पीछे छोड़ दिया है. अब मैच भारत और पाकिस्तान का है तो इतना तो बनता ही है.

Ind vs Pak Live Score: रोहित और राहुल क्रीज पर

रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग के लिए आए हैं. राहुल स्ट्राइक लेंगे. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर बॉलिंग की शुरुआत करेंगे.

India vs Pakistan Score: फिर से एक नजर प्लेइंग इलेवन पर

अगर अभी भी आज की प्लेइंग इलेवन नहीं पता, तो फिर से डालिए एक नजर दोनों टीमों पर. पाकिस्तान ने 2 चेंज किए हैं, जबकि भारत ने विजय शंकर को जगह दी है.

India vs Pakistan Score: आमिर की अच्छी शुरुआत

आमिर का पहला ओवर केएल राहुल ने खेला. पहले ओवर में एक भी रन नहीं आया और मेडन गया.

India vs Pakistan Score: भारत का पहला रन आया रोहित के बल्ले से

दूसरा ओवर कराने आए हसन अली की गेंद पर रोहित के बल्ले का इनसाइड एज लगा और गेंद फाइन लेग के बाहर चार रन के लिए गई.

India vs Pakistan Score: दूसरे ओवर में 9 रन

भारत के लिए दूसरा ओवर अच्छा साबित हुआ. रोहित शर्मा ने हसन अली के ओवर में एक चौका लगाया और कुल 9 रन निकाले.

India vs Pakistan Score: 2015 में विराट ने लगाया था शतक

2015 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एडीलेड में आमने-सामने थीं, तो उस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था. आज भी टीम को उम्मीद रहेगी एक बड़े स्कोर की.

India vs Pakistan Score: आमिर के ओवर से 2 रन, स्कोर- 11/0

तीसरे ओवर में आमिर ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की है. रोहित और राहुल को इस ओवर से सिर्फ 2 रन मिले.

India vs Pakistan Score: चौथे ओवर में 5 रन, स्कोर- 16/0

हसन अली पर रोहित शर्मा ने इस ओवर में एक खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव मारकर चौका जड़ा. 4 ओवर के बाद स्कोर 16 रन हो गया है.

India vs Pakistan Score: 5वें ओवर में सिर्फ 4 रन, स्कोर- 20/0

राहुल ने आमिर की दूसरी गेंद पर पुल शॉट मारकर मिडविकेट की ओर चौका जड़ा. हालांकि अगली गेंद पर राहुल का इनसाइड एज विकेट के पास से निकला.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: आमिर को चेतावनी

आमिर 2 बार गेंद डालने के बाद पिच पर चलने लगे. अंपायर ने दूसरी बार इसके लिए आमिर को चेतावनी दी है. इससे पहले अंपायर ने सरफराज अहमद से भी इस बारे में बात की थी. तीसरी बार यही गलती करने पर आमिर पर कुछ एक्शन लिया जा सकता है.

India vs Pakistan Score: रोहित ने की हसन की धुनाई, स्कोर- 32/0

छठें ओवर में रोहित ने हसन अली पर कवर्स में एक खूबसूरत चौका जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारा. इस ओवर में भारत 12 रन निकाले.

India vs Pakistan Score: रील के 'कपिल' से जानिए मैनचेस्टर का हाल

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी मैच देखने के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचे हैं. क्या है भारत पाकिस्तान मैच पर उनकी राय, सुनिए इधर-

भारत vs पाकिस्तान लाइव स्कोरः वहाब रियाज को गेंदबाजी की जिम्मेदारी

हसन अली पर रन पड़ने के बाद सरफराज ने 8वें ओवर में अपने अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज को गेंद थमाई है. रियाज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वहाब ने 5 विकेट लिए थे.

भारत vs पाकिस्तान लाइव स्कोरः बच गए रोहित, स्कोर- 42/0

वहाब रियाज की आखिरी गेंद पर रोहित ने पुल किया और गेंद शॉर्ट फाइन लेग में लगे फील्डर के ठीक ऊपर से निकली. फील्डर ने कोशिश की, लेकिन गेंद पहुंच से बाहर थी. वहाब के ओवर से आए 7 रन.

India vs Pakistan Score: आमिर के बदले स्पिनर, स्कोर- 46/0

आमिर को भी शुरुआती ओवरों में कोई सफलता नहीं मिली, इसलिए सरफराज ने स्पिनर इमाद वसीम को बुलाया. इमाद के ओवर से 4 रन आए. 9 ओवर में 46 रन हो चुके हैं.

India vs Pakistan Score: रोहित का स्क्वेयर कट, भारत के 50 रन पूरे

वहाब रियाज के ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जबरदस्त स्क्वेयर कट लगाया और थर्डमैन के पास उसे रोकने का कोई चांस ही नहीं था. भारत ने 10 ओवर में 53 रन बना लिए हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: इमाद वसीम के ओवर में 9 रन, स्कोर- 62/0

11वें ओवर में राहुल ने पहली ही गेंद पर पैडल स्वीप खेलकर लचौका जड़ा. इस ओवर में रोहित और राहुल ने 9 रन निकाले और स्कोर 62 रन हुआ.

India vs Pakistan Score: रोहित-राहुल की रनिंग में दिक्कत!

अभी तक 2 बार पाकिस्तान ने रन आउट के आसान मौके गंवाए हैं. दोनों बार रोहित और राहुल के बीच तालमेल की कमी दिखी.

India vs Pakistan Score: रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक

शादाब खान पर लगातार छक्का और चौका जड़कर रोहित ने सिर्फ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. ये रोहित के करियर का 43वां शतक है. इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी पारी में रोहित ने 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: 14 ओवर में भारत के 83 रन

पहले ओवर में 17 रन खाने वाले शादाब खान ने दूसरे ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. राहुल 30 रन और रोहित 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.

India vs Pakistan Score: 15 ओवर पूरे, स्कोर- 87/0

भारत ने अच्छी शुरुआत की है. पहले 15 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 87 रन बना लिए. रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. केएल राहुल संभल कर खेल रहे हैं.

India vs Pakistan Score: भारत के 100 रन पूरे, रोहित- राहुल क्रीज पर

18वें ओवर में भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल अब आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101 रन.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की चौथी शतकीय साझेदारी

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों की 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी बार है.

India vs Pakistan Score: 20 ओवर के बाद भी विकेट पर टिके रोहित-राहुल

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ लिए. रोहित 63 और राहुल 39 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: राहुल का भी अर्धशतक, छक्का जड़कर पूरी की फिफ्टी

शोएब मलिक की शॉर्ट गेंद को राहुल ने मिडविकेट के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया. इसके साथ राहुल ने 69 गेंद में अपनी पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी पूरी की. ये राहुल के करियर का तीसरा अर्धशतक है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: हफीज पर राहुल और रोहित का वार

23वां ओवर कराने आए मोहम्मद हफीज के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 11 रन निकाल लिए. राहुल ने तो आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ पर खूबसूरत सिक्स मारा. भारत का स्कोर 134 रन हो गया है.

India vs Pakistan Score: भारत को पहला झटका, राहुल आउट

अपने दूसरे स्पेल के लिए वापस आए वहाब रियाज ने केएल राहुल का विकेट ले लिया. राहुल ने वहाब की स्लो गेंद को कवर्स पर बाबर आजम के पास मारा. आजम ने आसान कैच लेकर राहुल को पैवेलियन भेजा. राहुल ने 78 गेंद पर 57 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: कोहली क्रीज पर, पिछली बार जड़ा था शतक

राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हैं कप्तान विराट कोहली. 2015 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे.

India vs Pakistan Score: भारत के 150 रन पूरे. कोहली-रोहित क्रीज पर

25.4 ओवर में भारत ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. सिर्फ केएल राहुल का विकेट गिरा है. रोहित शर्मा शतक के करीब हैं.

भारत vs पाकिस्तान लाइव स्कोर: रोहित का सचिन जैसा 6

रोहित ने हसन अली की पहली गेंद पर कट मारकर प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ा. कुछ कुछ वैसा ही जैसा 2003 में सचिन ने शोएब अख्तर पर जड़ा था. क्या हुआ था उस मैच में, पढ़िए यहां.

India vs Pakistan Score: रोहित शर्मा का एक और शतक, वर्ल्ड कप 2019 में दूसरा

रोहित ने सिर्फ 85 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. रोहित का इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर का 24वां शतक है. वर्ल्ड कप में रोहित के 3 शतक हो गए हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: भारत के 200 रन पूरे, रोहित-कोहली क्रीज पर

35 ओरों में भारत ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने 119 रन बना लिए हैं जबकि कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: रोहित फैंस के लिए ये खास आंकड़े

रोहित शर्मा ने एक और बार शतक जड़ा है. इस शतक के बाद क्या है रोहित का रिकॉर्ड देखिए इस ग्राफिक्स कार्ड में.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: रोहित-कोहली की जोड़ी क्रीज पर, स्कोर- 220/1, ओवर- 37

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. दोनों ही जमे हुए दिख रहे हैं. ऐसे में फैंस करीब 350 रन की अपेक्षा कर सकता हैं. जो पाकिस्तान के लिए पहाड़ जैसा स्कोर होगा. वैसे भी लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के रिकॉर्ड कुछ खास अच्छे नहीं हैं.

India vs Pakistan Score: रोहित शर्मा 140 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा 140 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं. अब उनकी जगह हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: 42 ओवर पूरे, स्कोर- 261/2

वहाब रियाज के ओवर में कोहली और पांड्या ने 7 रन बनाए. कोहली अर्धशतक के करीब हैं और 47 रन बना चुके हैं. पांड्या 10 रन पर टिके हैं.

India vs Pakistan Score: कोहली का अर्धशतक, लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक

ये कोहली के करियर का 51वां अर्धशतक है. कोहली का इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा अर्धशतक है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: भारत को तीसरा झटका, पांड्या आउट

मोहम्मद आमिर की गेंद पर पांड्या ने हेलीकॉप्टर शॉट मारा, लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं कर पाई और लॉन्ग ऑन पर पांड्या कैच आउट हो गए. पांड्या ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: कोहली के 11,000 रन पूरे

विराट कोहली ने वनडे में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने सिर्फ 222 पारी ली.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India vs Pakistan Score: धोनी भी आउट, चौथा विकेट गिरा

धोनी ज्यादा देर नहीं टिक सके. आमिर की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में सऱफराज को कैच दे बैठे. धोनी ने सिर्फ 1 रन बनाया.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: भारत के 300 रन पूरे, लेकिन बारिश शुरू

46 ओवर में भारत ने 300 रन पूरे कर लिए हैं. भारत की स्थिति तो अच्छी दिख रही है, लेकिन मैनचेस्टर का मौसम अच्छी खबर नहीं दे रहा है. फिलहाल हल्की बारिश शुरू हो गई है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: मैनचेस्टर में बारिश, मैच रोका गया

मैनचेस्टर में सुबह से साथ दे रहा मौसम आखिर अपने रंग में आ गया है. बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा है. भारत का स्कोर अभी 46.4 ओवर में 4 विकेट पर 305 रन बना लिए हैं. कोहली 62 गेंद पर 71 रन और विजय शंकर 3 रन पर खेल रहे हैं.

India vs Pakistan Score: बारिश के खलल से फैंस निराश

India vs Pakistan Score: रोहित और कोहली को दिग्गजों का सलाम

India vs Pakistan Score: बादलों से हरभजन की गुहार

India vs Pakistan Score: अच्छी खबर! जल्द शुरू होगा मैच

बारिश रुक गई है और कवर्स हट गए हैं. 07:10 पर शुरू होगा मैच.

India vs Pakistan Score: ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच फिर शुरू, शंकर और कोहली क्रीज पर

भारत ने 47 ओवर में 311 रन बना लिए हैं. आखिरी 3 ओवर में भारतीय टीम 350 रन बनाने की कोशिश करेगी. कोहली के क्रीज में रहते कुछ भी हो सकता है.

India vs Pakistan Score: भारत का पांचवा विकेट गिरा, कोहली आउट

आमिर की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश कोहली ने की, लेकिन उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर सरफराज के ग्लव्स में चली गई. कोहली ने 65 गेंद पर 77 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: कोहली ने की गलती?

टीवी रीप्ले में साफ दिखा है कि गेंद कोहली के बल्ले से लगी ही नहीं थी. हालांकि अंपायर ने कोहली को आउट नहीं दिया था, लेकिन कोहली खुद ही चलते बने. कोहली ने रिव्यू भी नहीं लिया. क्या टीम पर भारी पडज़ेगी कोहली की ये गलती?

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान को 337 रन का टारगेट

रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी वर्ल्डकप-2019 मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है.

क्या आज स्कोर 7-0 करेगी टीम इंडिया?

India vs Pakistan Score: बारिश रुकी, खिलाड़ी मैदान पर लौटे

पाकिस्तान की पारी शुरू होने से पहले कुछ देर हल्की बारिश हुई जिसके कारण पिच पर कवर्स डाले गए. हालांकि अब बारिश रुक गई है और पाकिस्तानी पारी शुरू होने वाली है.

India vs Pakistan Score: भुवनेश्वर करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और फकर जमान बैटिंग के लिए आए हैं. फखर जमान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था.

India vs Pakistan Score: भुवी की अच्छी शुरुआत, स्कोर- 2/0

भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में स्विंग का नमूना दिखाया है. फखर जमान और इमाम ने 2 रन निकाले.

India vs Pakistan Score: अब है मुकाबला फखर जमान vs जसप्रीत बुमराह का

दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर कराने आए हैं. उनके सामने हैं फखऱ जमान. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने से पहले सिर्फ 3 रन पर बुमराह ने आउट कर दिया था, लेकिन बुरमाह की वो गेंद ‘नो बॉल’ थी.

India vs Pakistan Score: बुमराह के ओवर में सिर्फ 1 रन, स्कोर- 13/0

भुवनेश्वर और बुमराह लगातार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को स्विंग से परेशान कर रहे हैं. चौथे ओवर में बुरमाह की गेंद पर जमान के बल्ले के बेहद करीब से गेंद निकल गई.

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान को पहला झटका, इमाम आउट

भुनवेश्वर को पैर में खिंचाव के कारण अपना ओवर बीच में ही छोडकर जाना पड़ा. भुवी का ओवर पूरा करने के लिए विजय शंकर को बुलाया गया. शंकर ने पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट कर दिया. पाकिस्तान को 13 रन पर पहला झटका लगा है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: 'थ्री डी' शंकर का स्पेशल रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने विजय शंकर. शंकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. शंकर से पहले बरमुडा के मेलेची जोंस और ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वी थे

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: पहले 10 ओवर में भारत की कसी हुई गेंदबाजी

भारत के तेज गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में सिर्फ 38 रन दिए हैं और उनका 1 विकेट भी गिर गया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: गेंदबाजी के लिए आए कुलदीप

इस पारी में पहली बार भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर गेंदबाजी के लिए आए हैं. कुलदीप यादव ने ये जिम्मेदारी उठाई. पहले ओवर में कुलदीप ने सिर्फ 2 रन दिए.

India vs Pakistan Score: भारत को झटका, इस मैच से बाहर भुवनेश्वर

पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. इसके चलते भुवनेश्वर को मैदान से बाहर जाना पड़ा. ताजा अपडेट ये है कि भुवनेश्वर इब इस मैच में दोबारा फील्ड में नहीं उतरेंगे.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: मैच के दौरान जम्हाई लेते दिखे सरफराज

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा वर्ल्ड कप मुकाबला सिर्फ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में ही नहीं सोशल मीडिया पर चल रहा है. एक कमी मिली नहीं कि सोशल मीडिया यूजर्स टूट पड़ रहे हैं. ऐसे में जब पाकिस्तान के कप्तान ही मैच के दौरान जम्हाई लेते नजर आए तो फिर यूजर्स उन्हें कैसे बख्शते. यहां पढ़ें पूरी खबर

India vs Pakistan Score: शोएब अख्तर मांग रहे हैं टीम के लिए दुआएं

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान को जीत के लिए चमत्कार की जरूरत है.

India vs Pakistan Score: फखर जमान का अर्धशतक

फखर जमान ने युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही जमान ने अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवरों में 98 रन हो गया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान के 100 रन पूरे

कुलदीप के गेंद पर चौका जड़कर जमान ने पाकिस्तान के 100 रन पूरे किए. 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: कुलदीप ने दिया पाकिस्तान को झटका, बाबर आउट

कुलदीप यादव की खूबसूरत फ्लाइटेड गेंद पिच पर पड़ने के बाद अच्छी टर्न हुई और बाबर आजम के पैर और बल्ले के बीच से निकलते हुए विकेट पर जा लगी. बाबर आजम ने 48 रन बनाए और पखर जमान के साथ मिलकर 114 रन जोड़े. 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 126 रन हो गया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान को एक और झटका, फखर जमान आउट

कुलदीप यादव ने लगातार 2 ओवरों में भारत को 2 सफलता दिलाई है. फखर जमान ने कुलदीप की गेंद पर स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर सीधे युजवेंद्र चहल के हाथों में गिर गई. जमान ने 62 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: एक और विकेट, हफीज भी आउट

हार्दिक पांड्या की गेंद पर हफीज ने मिडविकेट के ईपर से शॉट खेलने की सोची, लेकिन उनका शॉट फील्डर के हाथ में चला गया.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: 2 गेंद पर 2 विकेट, मलिक भी आउट

पांड्या ने शोएब मलिक को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया है. बैट से लगकर गेंद विकेट पर जा लगी और मलिक को वापस लौटना पड़ा. पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: हैट्रिक पर पांड्या

हैट्रिक गेंद डालने आए पांड्या की गेंद को सरफराज ने डिफेंड किया. भारत के लिए वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ चेतन शर्मा ने हैट्रिक ली गै. चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वो वर्ल्ड कप में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे.

India vs Pakistan Score: "जे बात"

India vs Pakistan Score: टीम इंडिया का सलेक्शन एकदम सही!

टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच में वही टीम रखी है. सिर्फ धवन की चोट के कारण एक बदलाव करना पड़ा औऱ उसका भी फायदा ही मिला.

India vs Pakistan Score: पाकिस्तानी फैंस की हालत इस वक्त कुछ ऐसी ही है.

पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत के सामने खराब ही रहा. फैंस की हालत कुछ ऐसी ही होगी.

India vs Pakistan Score: सरफराज भी आउट, पाकिस्तान के 6 विकेट गिरे

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और विजय शंकर की गेंद पर बोल्ड हो गए. सरफराज सिर्फ 12 रन बना पाए. शंकर ने मैच में अपना दूसरा विकेट लिया है. पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर के बाद 166 रन हो गया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: मैनचेस्टर में फिर बारिश, मैच रोका गया

मैनचेस्टर में बारिश के कारण फिर से मैच रोक दिया गया है. सभी खिलाड़ी वोपास ट्रेसिंग रूम लौट आए हैं. भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है.

India vs Pakistan Score: अगर मैच रुका तो क्या होगा?

अगर मैच इस स्थिति में ही रुक जाता है, तो डकवर्थ-लुइस नियम लागू होगा. इस नियम के तहत जो स्कोर है, पाकिस्तान उससे काफी पीछे है. यानी पाकिस्तान को इस वक्त 252 रन पर होना चाहिए था, लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 166 रन है. इसलिए अगर मैच यहीं खत्म होता है तो भारत को 86 रन से विजयी माना जाएगा.

India vs Pakistan Score: अफरीदी ने मानी हार

पाकिस्तान के पूर्व तूफानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने तो मैच का नतीजा घोषित होने से पहले ही हार मान ली.

India vs Pakistan Score: 11:45 तक आ जाएगा नतीजा?

ESPNCricinfo के मुताबिक अगर बारिश नहीं रुकती है , तो करीब 11:45 मैच के नतीजे का ऐलान कर दिया जाएगा.

India vs Pakistan Score: 5 ओवर में 136 रन! बहुत नाइंसाफी है

ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर शुरू होगा मैच. टारगेट रिवाइज किया गया है. अब पाकिस्तान को सिर्फ 5 ओवर और खेलने को मिलेंगे और रन बनाने होंगे 136.

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान के 200 रन पूरे

बुमराह की गेंद पर इमाद वसीम ने चौका जड़ा और पाकिसतान के 200 रन पूरे हुए. पाकिस्तान को अभी भी 100 रन की जरूरत है और उसके पास सिर्फ 7 गेंद बची हैं.

India vs Pakistan Score: भारत 7- पाकिस्तान 0

भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से हरा दिया. भारत की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में ये 7वीं जीत है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

India vs Pakistan Score: हिटमैन रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच

अपना 24वां शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 140 रन बनाने वाले रोहित ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाया.

India vs Pakistan Score: भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 7वीं बार रौंदा

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान को उनकी ही 'जुबान' में सहवाग का जवाब

India vs Pakistan Score: "बेहतरीन टीम परफॉर्मेंस"

पहले बल्ले से और फिर गेंद से टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

India vs Pakistan Score: गब्बर की अपने पार्टनर को सलामी

चोट के कारण टीम से बाहर शिखर धवन ने अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा को सलामी दी.

India vs Pakistan Score: शोएब को अभी भी उम्मीद है!

पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हार से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर निराश हैं. अफरीदी ने तो मैच का नतीजा आने से पहले ही हार मान ली थी. अब शोएब भी दुख जता रहे हैं.

India vs Pakistan Score: पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने तो पाकिस्तान पर इस जीत को एक और स्ट्राइक बता दिया है.

India vs Pakistan: रोहित के शतक से शंकर के विकेट तक, आज के कुछ खास आंकड़े

वर्ल्ड कप में ये 7वां मौका है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है. 20 साल पहले भी भारत ने 1999 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पाकिस्तान को 43 रन से हराया था. सातवीं जीत के अलावा और क्या रिकॉर्ड इस मैच में बने, पढ़ें यहां

India vs Pakistan: भारत को 'भारत' की बधाई

भारतीय टीम की जत पर फिल्म स्टार सलमान ‘भारत’ खान ने भी शुभकामनाएं दी.

India vs Pakistan: टीम इंडिया को चैंपियन का सैल्यूट

पाकिस्तान के खिलाफ 2 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज ने टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के जज्बे की तारीफ की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jun 2019,01:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT