IND vs PAK U-19 CWC: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जा रहा है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
जापान को हराने के बाद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम
i
जापान को हराने के बाद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम
(फोटोः ICC)

advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप की टक्कर शुरू होने वाली है. पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने टस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क मैदान में हो रहे इस मुकाबले टीम इंडिया के पास एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने का मौका है.

भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि पाकिस्तान ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था.

भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड में हुए 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 203 रन से हराया था और फाइनल में एंट्री की थी.

ये तीसरा मौका है जब दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. दोनों टीमें एक-एक बार सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर चुके हैं.

इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम की उम्मीदें अपने टॉप ऑर्डर पर टिकी रहेंगी. यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना और तिलक वर्मा ने टूर्नामेंट में अलग-अलग मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. जायसवाल 3 अर्धशतकों समेत 207 रन बना चुके हैं और भारत के टॉप स्कोरर हैं.

वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी एक बार फिर कमाल दिखाना चाहेंगे. तेज गेंदबाज कार्तिक ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया था और टीम को छोटे स्कोर के बावजूद जीत दिलाई थी.

वहीं दाएं हाथ के लेग स्पिनर बिश्नोई इस टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं, जो भारत के लिए सबसे ज्यादा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीम

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने इस बड़े मुकाबले के लिए अपनी टीमों में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ने ही क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाली प्लेइंग इलेवन को ही इस मुकाबले के लिए उतारा है.

भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा और सिद्धेश वीर.

पाकिस्तान : रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुराइरा, कासिम अकरम, ताहिर हुसैन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2020,01:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT