advertisement
भारत और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने जल्द ही अपने विकेट गंवा दिए. मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज कासिम अकरम जिस तरह से रन आउट हुए, उससे सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम का मजाक बनने लगा.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने दूसरे ओवर में ही ओपनर मोहम्मद हुराइरा को आउट कर अच्छी शुरुआत की. 10 ओवर होने तक पाकिस्तान ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया.
इसके बाद हैदर अली और रोहेल नजीर के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद हैदर अली आउट हो गए. 100 रन से पहले ही 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पारी संभालने के बजाए कुछ ऐसा किया कि टीम को विकेट का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही मजाक भी बन गया.
कासिम अकरम सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटने को मजबूर हो गए. वहीं ट्विटर पर दोनों देशों के फैंस ने पाकिस्तानी टीम का खूब मजाक बनाया.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में ये 10वीं भिड़ंत है. पाकिस्तान अभी तक 5 बार जीता है, जबकि भारतीय टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों देशों के बीच सेमीफाइनल में ये तीसरी टक्कर है. दोनों ने एक-एक बार सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)