advertisement
महिला विश्व कप 2022 (Women World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी (52 रन) खेलकर भारत की स्थिती को संभाला. हालांकि अपना छठा विश्व कप खेल रहीं कप्तान मिताली राज इस अहम मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 9 रन बनाकर अनम अमीन की गेंद का शिकार हो गईं.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन भारत की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रहीं. शेफाली वर्मा 0 के व्यक्तिगत स्कोर पर तीसरे ही ओवर में आउट हो गईं. हालांकि इसके बाद स्मृति मंधाना (52) और दीप्ती शर्मा (40) ने मिलकर भारत की पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद एक बार फिर भारत की विकटे गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. 98 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना तो 108 रन के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (5) आउट हो गईं.
लेकिन इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर (67) की जोड़ी क्रीज पर जम गई और दोनों ने मिलकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पारी खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया.
आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक पाकिस्तान से एकदिवसीय मैचों में नहीं हारी है. इससे पहले आपसे में भिड़े 10 मौकों में हर बार भारत की जीत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)