advertisement
भारत और श्रालंका (IND vs SL) के बीच बैंगलूरू (Bengaluru Test) में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम को अगली पारी में 109 रनों पर समेट दिया.
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका के बल्लेबाजों का काल बनकर आए और उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. पहली पारी के आधार पर श्रीलंका भारत से 143 रन पीछे है.
श्रीलंका की पूरी टीम में सबसे ज्यादा 43 रन एंजलो मैथ्यूज ने बनाए. 8 बल्लेबाज ऐसे रहे जो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पूरी पारी के दौरान कभी भी ऐसा नहींं लगा कि भारतीय टीम को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने मुश्किल में डाला हो. टीम के 6 विकेट पहले ही दिन गिर चुके थे. जैसे ही खेल दूसरे दिन शुरू हुआ तो एंबुलडेनिया के रूप में भारत को सातवीं सफलता मिली. देखते ही देखते बाकी तीन बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए.
भारत की तरफ से अश्विन ने और शमी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह ने अकेले श्रीलंका का आधी टीम को पवेलियन भेजा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)