advertisement
भारत ने मोहाली में हुए दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था.
साउथ अफ्रीका से मिले 150 रन के लक्ष्य को भारत ने 19वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन नबाए. सीरीज का आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इंडियन क्रिकेटर दीपक चहर ने कहा कि ‘मुझे डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है.’ उन्होंने कहा, हर बल्लेबाज को देखकर ही गेंदबाजी करनी होती है.
अपनी 72 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली के 2441 रन हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के 2434 रन हैं.
एक बार फिर बेहतरीन चेज कर टीम को जीत दिलाने के लिए कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. कोहली ने 54 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए. विराट ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर ने स्ट्रेट ड्राइव मारकर 4 रन बटोरे और भारत को आसान जीत दिला दी. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
कोहली ने 18वें ओवर में रबाडा की पहली ही गेंद को फ्लिक किया और गेंद स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पार सीधे 6 रनों के लिए गिरी.
कोहली ने फेहल्क्वायो की गेंद पर आगे बढ़कर कवर ड्राइव लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. ये कोहली के टी-20 करियर का 22वां अर्धशतक है.
कोहली ने अगली ही गेंद पर स्क्वेयर कट लगाकर 4 रन और बटोर लिए. भारत को अब 21 गेंद में 21 रन की जरूरत है.
अपने शॉट सेलेक्शन के कारण लगातार आलोचना झेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर वही गलती कर बैठे. पंत ने एक बार फिर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया है.
पंत ने सिर्फ 4 रन बनाए. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 105/3
12वें ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर धवन ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, जहां डेविड मिलर ने बाउंड्री के बिल्कुल करीब दौड़कर डाइव लगाई और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच ले लिया.
धवन ने 31 गेंद पर 40 रन बनाए. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 96/2
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने अपने पिछले घुटने पर बैठकर फॉर्ट्यूने की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही भारत के 89 रन हो गए.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर आगे बढ़कर ऊंचा ड्राइव खेला और गेंद लॉन्ग ऑफ के पार 6 रन के लिए चली गई.
इसी ओवर में शिखर धवन ने भी गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेलकर 4 रन बटोरे.
इस ओवर में दोनों ने मिलकर 15 रन बटोरे और 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर हो गया है- 72/1
भारत ने पहले 6 ओवरों में तेज शुरुआत की है. पावर प्ले में भारत ने 47 रन बना डाले. हालांकि टीम ने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया.
फेहल्क्वायो की गेंद पर विराट कोहली बीट हुए और गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर विकेटकीपर के पास चली गई. अफ्रीकी टीम ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया. डि कॉक ने रिव्यू भी लिया, लेकिन उसमें भी स्पष्ट नहीं रहा और अंपायर का फैसला बरकरार रहा.
एंडिले फेहल्क्वायो ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को सफलता दिलाई है. रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर LBW हो गए.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 33/1
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने सिर्फ 3 ओवर में ही 30 रन जोड़ दिए हैं.
रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में 2 बेहतरीन छक्के जड़े. उसके बाद तीसरे ओवर में धवन ने रबाडा पर लगातार 2 चौके जड़कर अच्छी शुरुआत की है.
ड्वेन प्रीटोरियस ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर खूबसूरत छक्का जड़कर साउथ अफ्रीका को 149 रन तक पहुंचाया है. नवदीप सैनी के इस आखिरी ओवर मे 16 रन आए.
इस स्कोर के साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के पास डिफेंड करने का मौका रहेगा.
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर एंडिले फेहुल्क्वायो ने लॉन्ग ऑन पर एक लंबा छक्का जड़ा है. पिछले 3 ओवरों में एक भी बाउंड्री साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज नहीं लगा पाए थे. इस 6 से कुछ राहत मिली होगी.
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार तीसरा ओवर बेहद शानदार और किफायती निकाला है. हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए खतरनाक डेविड मिलर का विकेट लिया.
19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर का विकेट निकाल लिया है. मिलर सिर्फ 18 रन बना सके. साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती है.
दीपक चाहर ने भारत के लिए एक और बेहतरीन ओवर निकाला है. 18वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने बावुमा का विकेट गंवाया, जबकि सिर्फ 3 रन ही बना पाए.
18 ओवर के बाद स्कोर- 129/4
चाहर ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर टैंबा बावुमा का विकेट झटक लिया. बावुमा अपने अर्धशतक से भी चूक गए. 49 रन बना चुके बावुमा ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश में बड़ा शॉट खेला लेकिन मिड ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने आसान कैच ले लिए.
बावुमा ने 43 गेंद में 49 रन बनाए. चाहर का मैच में ये दूसरा विकेट है.
नवदीप सैनी ने बेहतरीन ओवर कराया है. 17वें ओवर में सैनी ने सिर्फ 4 रन दिए.
डेविड मिलर ने बड़ी आसानी से वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया. 16वें ओवर से 12 रन आए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 16 ओवर के बाद 122/3 हो गया है.
15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 100/3 हो गया है. हालांकि लगातार 2 विकेट गिरने के कारण साउथ अफ्रीका की रनों की रफ्तार थमी है. पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 32 रन ही आए हैं.
साउथ अफ्रीका को जल्द ही तीसरा झटका भी लग गया है. रविंद्र जडेजा ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर रासी वैन डर डुसैन को अपने ही फॉलो थ्रू में कैच कर लिया. डुसैन सिर्फ 1 रन बना पाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 91/3
नवदीप सैनी की गेंद पर स्ट्रेट बाउंड्री के ऊपर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे डि कॉक गेंद को सर्किल के बाहर तक भी नहीं पहुंचा पाए और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच लेकर उन्हें पैवेलियन भेजा.
डि कॉक ने 52 रन बनाए. स्कोर - 88/2
पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे क्विंटन डि कॉक ने पहले ही मैच में अर्धशतक लगा दिया है. डि कॉक ने 11वें ओवर में जडेजा की गेंद को मिडविकेट की ओर चौके के लिए भेज फिफ्टी पूरी की.
डि कॉक ने 35 गेंद में 8 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. 11 ओवर के बाद स्कोर- 87/1
साउथ अफ्रीका के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन हो चुका है.
हार्दिक पांड्या के ओवर में 2 चौके समेत 14 रन आए. टेंबा बावुमा ने प्वाइंट के ऊपर से पांड्या पर लगातार 2 चौके जड़े.
साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. रीजा हेंड्रिक्स का विकेट गंवाने के बावजूद क्विंटन डि कॉक ने अपने तेवर में कोई कमी नहीं आने दी है.
वॉशिंगटन सुंदर ने एक और बेहतरीन ओवर कराया है. पांचवे ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज सिर्फ 1 रन निकाल सके.
5 ओवर के बाद स्कोर- 32/1
दीपक चाहर ने अपने दूसरे ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है. चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर रीजा हैंड्रिक्स ने मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑन पर वॉशिंगटन सुंदर ने आसान कैच लिया.
हैंड्रिक्स ने सिर्फ 6 रन बनाए. 4 ओवर के बाद स्कोर- 31/1
तीसरे ओवर में डि कॉक ने सैनी की पहली 3 गेंदों पर लगातार चौके जड़े. हालांकि सैनी ने अगली 3 गेंदों में अच्छी वापसी की और सिर्फ 1 रन और दिया. हालांकि ओवर महंगा साबित हुआ और 13 रन आए.
दीपक चाहर के ओवर में भी सिर्फ 5 रन आए हैं. हेंड्रिक्स ने इस ओवर में चौका निकाला और टीम का स्कोर 11 रन तक पहुंचाया.
पहले ओवर में सिर्फ 6 रन आए हैं. हालांकि डि कॉक ने सुंदर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, फिर भी सुंदर ने टाइट गेंदबाजी की.
अब दूसरा ओवर लेकर तेज गेंदबाज दीपक चाहर आए हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डि कॉक ओपनिंग के लिए उतरे हैं. विराट कोहली ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को दी है.
मोहाली में मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ
क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टैंबा बावुमा, ब्योर्न फॉर्ट्यूइन, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिख नोर्टजे, एंडिले फेहुलक्वायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा- “ये एक नया विकेट लग रहा है और काफी सूखा है. ये ग्राउंड चेज करने के लिए जाना जाता है. दूसरे हाफ में ओस के कारण काफी मुश्किलें होती हैं इसलिए ये काफी अहम है”
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी
मोहाली में दूसरे टी-20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के इस मैदान में आज तक सिर्फ 4 टी-20 मैच खेले गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस मैच में विराट कोहली ने शानदार 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी.