IND vs SA, 2nd T-20: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India versus South Africa 1st T20I Cricket Match Live Score Streaming: धवन ने एक छोर से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है
i
India versus South Africa 1st T20I Cricket Match Live Score Streaming: धवन ने एक छोर से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है
(फोटोः AP)

advertisement

भारत ने मोहाली में हुए दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था.

साउथ अफ्रीका से मिले 150 रन के लक्ष्य को भारत ने 19वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन नबाए. सीरीज का आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

चहर बोले- हर मैच को आखिरी मैच की तरह खेलता हूं

इंडियन क्रिकेटर दीपक चहर ने कहा कि ‘मुझे डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है.’ उन्होंने कहा, हर बल्लेबाज को देखकर ही गेंदबाजी करनी होती है.

IND vs SA Live Updates: टी-20 में विराट के सबसे ज्यादा रन

अपनी 72 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली के 2441 रन हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के 2434 रन हैं.

IND vs SA Live Updates: कप्तान कोहली मैन ऑफ द मैच

एक बार फिर बेहतरीन चेज कर टीम को जीत दिलाने के लिए कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. कोहली ने 54 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए. विराट ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.

IND vs SA Live Updates: श्रेयस का चौका और भारत की जीत

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर ने स्ट्रेट ड्राइव मारकर 4 रन बटोरे और भारत को आसान जीत दिला दी. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

IND vs SA Live Updates: कोहली का फ्लिक और गेंद बाउंड्री के पार

कोहली ने 18वें ओवर में रबाडा की पहली ही गेंद को फ्लिक किया और गेंद स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पार सीधे 6 रनों के लिए गिरी.

IND vs SA Live Updates: कप्तान कोहली का शानदार अर्धशतक

कोहली ने फेहल्क्वायो की गेंद पर आगे बढ़कर कवर ड्राइव लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. ये कोहली के टी-20 करियर का 22वां अर्धशतक है.

कोहली ने अगली ही गेंद पर स्क्वेयर कट लगाकर 4 रन और बटोर लिए. भारत को अब 21 गेंद में 21 रन की जरूरत है.

IND vs SA Live Updates: एक बार फिर फेल ऋषभ पंत

अपने शॉट सेलेक्शन के कारण लगातार आलोचना झेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर वही गलती कर बैठे. पंत ने एक बार फिर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया है.

पंत ने सिर्फ 4 रन बनाए. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 105/3

IND vs SA Live Updates: मिलर का जबरदस्त कैच, धवन पैवेलियन में

12वें ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर धवन ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, जहां डेविड मिलर ने बाउंड्री के बिल्कुल करीब दौड़कर डाइव लगाई और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच ले लिया.

धवन ने 31 गेंद पर 40 रन बनाए. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 96/2

IND vs SA Live Updates: 11 ओवर पूरे, भारत को 61 रन की जरूरत

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने अपने पिछले घुटने पर बैठकर फॉर्ट्यूने की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. इसके साथ ही भारत के 89 रन हो गए.

IND vs SA Live Updates: कोहली का खूबसूरत ड्राइव और शानदार 6

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर आगे बढ़कर ऊंचा ड्राइव खेला और गेंद लॉन्ग ऑफ के पार 6 रन के लिए चली गई.

इसी ओवर में शिखर धवन ने भी गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेलकर 4 रन बटोरे.

इस ओवर में दोनों ने मिलकर 15 रन बटोरे और 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर हो गया है- 72/1

IND vs SA Live Updates: पहले पावर प्ले में शानदार बैटिंग

भारत ने पहले 6 ओवरों में तेज शुरुआत की है. पावर प्ले में भारत ने 47 रन बना डाले. हालांकि टीम ने रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया.

IND vs SA Live Updates: कोहली के खिलाफ DRS

फेहल्क्वायो की गेंद पर विराट कोहली बीट हुए और गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर विकेटकीपर के पास चली गई. अफ्रीकी टीम ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया. डि कॉक ने रिव्यू भी लिया, लेकिन उसमें भी स्पष्ट नहीं रहा और अंपायर का फैसला बरकरार रहा.

IND vs SA Live Updates: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

एंडिले फेहल्क्वायो ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को सफलता दिलाई है. रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर LBW हो गए.

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 33/1

IND vs SA Live Updates: भारत की बेहतरीन शुरुआत

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने सिर्फ 3 ओवर में ही 30 रन जोड़ दिए हैं.

रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में 2 बेहतरीन छक्के जड़े. उसके बाद तीसरे ओवर में धवन ने रबाडा पर लगातार 2 चौके जड़कर अच्छी शुरुआत की है.

IND vs SA Live Updates: छक्के के साथ पारी खत्म, साउथ अफ्रीका ने बनाए 149 रन

ड्वेन प्रीटोरियस ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर खूबसूरत छक्का जड़कर साउथ अफ्रीका को 149 रन तक पहुंचाया है. नवदीप सैनी के इस आखिरी ओवर मे 16 रन आए.

इस स्कोर के साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के पास डिफेंड करने का मौका रहेगा.

IND vs SA Live Updates: फेहल्क्वायो का बेहतरीन शॉट, लंबा छक्का

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर एंडिले फेहुल्क्वायो ने लॉन्ग ऑन पर एक लंबा छक्का जड़ा है. पिछले 3 ओवरों में एक भी बाउंड्री साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज नहीं लगा पाए थे. इस 6 से कुछ राहत मिली होगी.

IND vs SA Live Updates: 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार तीसरा ओवर बेहद शानदार और किफायती निकाला है. हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए खतरनाक डेविड मिलर का विकेट लिया.

IND vs SA Live Updates: पांड्या ने 'किलर-मिलर' को किया बोल्ड

19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर का विकेट निकाल लिया है. मिलर सिर्फ 18 रन बना सके. साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती है.

IND vs SA Live Updates: एक और शानदार ओवर, सिर्फ 3 रन और 2 विकेट

दीपक चाहर ने भारत के लिए एक और बेहतरीन ओवर निकाला है. 18वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने बावुमा का विकेट गंवाया, जबकि सिर्फ 3 रन ही बना पाए.

18 ओवर के बाद स्कोर- 129/4

IND vs SA Live Updates: दीपक चाहर को दूसरी सफलता

चाहर ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर टैंबा बावुमा का विकेट झटक लिया. बावुमा अपने अर्धशतक से भी चूक गए. 49 रन बना चुके बावुमा ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश में बड़ा शॉट खेला लेकिन मिड ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने आसान कैच ले लिए.

बावुमा ने 43 गेंद में 49 रन बनाए. चाहर का मैच में ये दूसरा विकेट है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IND vs SA Live Updates: 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 126/3

नवदीप सैनी ने बेहतरीन ओवर कराया है. 17वें ओवर में सैनी ने सिर्फ 4 रन दिए.

IND vs SA Live Updates: मिलर का सिक्सर

डेविड मिलर ने बड़ी आसानी से वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया. 16वें ओवर से 12 रन आए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 16 ओवर के बाद 122/3 हो गया है.

IND vs SA Live Updates: भारत ने लगाई रनों पर लगाम

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 100/3 हो गया है. हालांकि लगातार 2 विकेट गिरने के कारण साउथ अफ्रीका की रनों की रफ्तार थमी है. पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 32 रन ही आए हैं.

IND vs SA Live Updates: जडेजा को मिली पहली सफलता, डुसैन आउट

साउथ अफ्रीका को जल्द ही तीसरा झटका भी लग गया है. रविंद्र जडेजा ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर रासी वैन डर डुसैन को अपने ही फॉलो थ्रू में कैच कर लिया. डुसैन सिर्फ 1 रन बना पाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 91/3

IND vs SA Live Updates: कोहली के कैच से डि कॉक आउट

नवदीप सैनी की गेंद पर स्ट्रेट बाउंड्री के ऊपर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे डि कॉक गेंद को सर्किल के बाहर तक भी नहीं पहुंचा पाए और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच लेकर उन्हें पैवेलियन भेजा.

डि कॉक ने 52 रन बनाए. स्कोर - 88/2

IND vs SA Live Updates: डि कॉक की फिफ्टी

पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे क्विंटन डि कॉक ने पहले ही मैच में अर्धशतक लगा दिया है. डि कॉक ने 11वें ओवर में जडेजा की गेंद को मिडविकेट की ओर चौके के लिए भेज फिफ्टी पूरी की.

डि कॉक ने 35 गेंद में 8 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. 11 ओवर के बाद स्कोर- 87/1

IND vs SA Live Updates: पांड्या का महंगा ओवर, 10 ओवर पूरे

साउथ अफ्रीका के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन हो चुका है.

हार्दिक पांड्या के ओवर में 2 चौके समेत 14 रन आए. टेंबा बावुमा ने प्वाइंट के ऊपर से पांड्या पर लगातार 2 चौके जड़े.

IND vs SA Live Updates: साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे

साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं. रीजा हेंड्रिक्स का विकेट गंवाने के बावजूद क्विंटन डि कॉक ने अपने तेवर में कोई कमी नहीं आने दी है.

IND vs SA Live Updates: सुंदर का एक और बेहतरीन ओवर

वॉशिंगटन सुंदर ने एक और बेहतरीन ओवर कराया है. पांचवे ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज सिर्फ 1 रन निकाल सके.

5 ओवर के बाद स्कोर- 32/1

IND vs SA Live Updates: दीपक चाहर को पहला विकेट, हैंड्रिक्स आउट

दीपक चाहर ने अपने दूसरे ओवर में भारत को पहली सफलता दिला दी है. चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर रीजा हैंड्रिक्स ने मिड ऑन के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑन पर वॉशिंगटन सुंदर ने आसान कैच लिया.

हैंड्रिक्स ने सिर्फ 6 रन बनाए. 4 ओवर के बाद स्कोर- 31/1

IND vs SA Live Updates: सैनी का महंगा ओवर, 3 ओवर के बाद स्कोर- 24/0

तीसरे ओवर में डि कॉक ने सैनी की पहली 3 गेंदों पर लगातार चौके जड़े. हालांकि सैनी ने अगली 3 गेंदों में अच्छी वापसी की और सिर्फ 1 रन और दिया. हालांकि ओवर महंगा साबित हुआ और 13 रन आए.

IND vs SA Live Updates: एक और अच्छा ओवर, 2 ओवर 11 रन

दीपक चाहर के ओवर में भी सिर्फ 5 रन आए हैं. हेंड्रिक्स ने इस ओवर में चौका निकाला और टीम का स्कोर 11 रन तक पहुंचाया.

IND vs SA Live Updates: सुंदर की टाइट शुरुआत

पहले ओवर में सिर्फ 6 रन आए हैं. हालांकि डि कॉक ने सुंदर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, फिर भी सुंदर ने टाइट गेंदबाजी की.

अब दूसरा ओवर लेकर तेज गेंदबाज दीपक चाहर आए हैं.

IND vs SA Live Updates: वॉशिंगटन सुंदर करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डि कॉक ओपनिंग के लिए उतरे हैं. विराट कोहली ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को दी है.

IND vs SA Live Updates: इस ट्रॉफी के लिए है मुकाबला

मोहाली में मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ

IND vs SA Live Updates: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टैंबा बावुमा, ब्योर्न फॉर्ट्यूइन, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिख नोर्टजे, एंडिले फेहुलक्वायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी

(फोटोः ट्विटर/@BCCI)

IND vs SA Live Updates: "ये चेज करने के लिए अच्छा विकेट"

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा- “ये एक नया विकेट लग रहा है और काफी सूखा है. ये ग्राउंड चेज करने के लिए जाना जाता है. दूसरे हाफ में ओस के कारण काफी मुश्किलें होती हैं इसलिए ये काफी अहम है”

IND vs SA Live Updates: दूसरे टी-20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी

(फोटोः ट्विटर/@BCCI)

IND vs SA Live Updates: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

मोहाली में दूसरे टी-20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.

IND vs SA: मोहाली में भारत का है अच्छा रिकॉर्ड

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के इस मैदान में आज तक सिर्फ 4 टी-20 मैच खेले गए हैं.

भारत ने 2 बार इस मैदान पर टी-20 मैच खेले और दोनों बार जीत दर्ज की. पहली बार 2009 में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था, जबकि दूसरी बार 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से ही हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए उस मैच में विराट कोहली ने शानदार 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी.

Published: 18 Sep 2019,06:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT