IND vs SA, 2nd Test: पहले दिन छाए मयंक-रबाडा, भारत ने बनाए- 273/3

भारत ने पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs South Africa Test Match Live: मयंक अग्रवाल ने लगातार दूसरे मेैच में शतक जड़ दिया
i
India vs South Africa Test Match Live: मयंक अग्रवाल ने लगातार दूसरे मेैच में शतक जड़ दिया
(फोटोः BCCI)

advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के शानदार शतक की मदद से भारत ने पहले दिन 273 रन बना लिए. गुरुवार 10 अक्टूबर को शुरु हुए दूसरे टेस्ट में मयंक ने लगातार दूसरा शतक जड़ा. मयंक के अलावा चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाए.

साउथ अफ्रीका को दिन भर में सिर्फ 3 सफलताएं ही मिल पाईं. ये तीनों ही विकेट तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लिए. फिलहाल कोहली (63) और अजिंक्य रहाणे (18) क्रीज पर मौजूद हैं.

टी-ब्रेक के बाद 87 रन पर पहुंचे मयंक ने केशव महाराज की गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़े और 99 के स्कोर पर पहुंचे. अगले ही ओवर में वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर चौका जड़कर मयंक ने लगातार दूसरा शतक पूरा किया.

हालांकि कुछ ही देर बाद रबाडा की गेंद पर मयंक पहली स्लिप में फाफ डु प्लेसी के हाथों कैच आउट हो गए. अपनी 108 रन की पारी में मयंक ने 16 चौके और 2 छक्के जड़े.

दूसरी ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए अपनी पारी को अच्छे से संवारा. जब तक मयंक क्रीज पर रहे, तब तक कोहली धीमे-धीमे खेलते रहे. लेकिन मयंक के आउट होने के बाद कोहली ने रनों की रफ्तार बढ़ाई.

इस दौरान अंजिक्य रहाणे एक विकेट पर रुक कर खेलते रहे और अफ्रीकी गेंदबाजों को थकाते रहे, जबकि विराट ने आक्रामक रुख अपनाया और बाउंड्री बटोरनी शुरू की. जल्द ही कोहली ने अपना 23वां अर्धशतक जड़ दिया. 

कोहली फिलहाल 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं और अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं. साथ ही रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित नाकाम, तो पुजारा-मयंक ने संभाला

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में 50वीं बार भारतीय टीम की कप्तान कर रहे कप्तान विराट कोहली ने पुणे में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे वर्नन फिलेंडर और कगिसो रबाडा ने भारतीय ओपनर रोहित और मयंक की जोड़ी को काफी परेशान किया. दोनों स्विंग से कई बार भारतीय बल्लेबाजों के बैट के नजदीक से गेंद गुजरी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

हालांकि 10 वें ओवर में अफ्रीकी टीम को सफलता मिली.

पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. कगिसो रबाडा की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने आसान कैच लिया. उस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 25 रन था.

हालांकि इसके बाद पुजारा और मयंक ने टीम को संभाला. दोनों ने लंच तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.

लंच के बाद भी दोनों ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी. हालांकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कुछ परेशान किया लेकिन स्पिनरों के सामने ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई.

इस दौरान मयंक अग्रवाल ने लगातार दूसरे मैच में 50 का आंकड़ा पार किया. ये उनके करियर का चौथा अर्धशतक है. इसके साथ ही भारत ने 100 रन भी पूरे किए.

कुछ ही देर में पुजारा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले पुजारा का ये लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक था. साथ ही पुजारा के करियर का 22वां अर्धशतक भी था.

हालांकि, टी-्ब्रेक से ठीक पहले एक बार फिर कगिसो रबाडा ने भारत को झटका दे दिया. रबाडा ने पुजारा (58) को आउट कर बड़ी साझेदारी को तोड़ा. पुजारा ने 112 गेंद में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2019,10:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT