IND vs SA, 3rd Test: खराब रोशनी से पहले दिन का खेल खत्म,भारत-224/3

भारत ने पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs South Africa, 3rd Test Match Ranchi,Score updates in Hindi: रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने गिरते विकेटों के बीच भारतीय पारी को संभाला
i
India vs South Africa, 3rd Test Match Ranchi,Score updates in Hindi: रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने गिरते विकेटों के बीच भारतीय पारी को संभाला
(फोटोः AP)

advertisement

रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट मैच में खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल वक्त से पहले ही खत्म गया. इस तरह भारत ने पहले दिन रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए. रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी अहम पारी खेली और वो भी शतक के करीब हैं.

दोनों ने मिलकर भारत को खराब शुरुआत से उबारा और टीम को अच्छी स्थिति में ले गए. मुंबई के दोनों बल्लेबाजों के बीच फिलहाल 185 रन की साझेदारी हो चुकी है.

रोहित शर्मा 118 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2 और एनरिख नॉर्खिया ने 1 विकेट लिया.

रहाणे और रोहित ने मिलकर अभी तक 185 रन की साझेदारी कर ली है.(फोटोः AP)

तीसरे टेस्ट में खराब शुरुआत

इससे पहले शनिवार 19 अक्टूबर को रांची में शुरु हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवे ओवर में ही पिछले 2 मैचों के शतकवीर मयंक अग्रवाल (10) कगिसो रबाडा का शिकार हो गए. मयंक को स्लिप में फाफ डु प्लेसि ने कैच आउट किया.

कगिसो रबाडा ने चेतेश्वर पुजारा को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और LBW कर दिया(फोटोः AP)
जल्द ही पुजारा भी चलते बने. रबाडा की गेंद पर पुजारा सही लाइन में बल्ला नहीं ला पाए और हल्की स्विंग के साथ गेंद उनके पिछले पैड पर लग गई. हालांकि मैदानी अंपायर ने तो उन्हें नॉट आउट दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने उन्हें आउट पाया. पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

फिर क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली ने एक-दो अच्छे शॉट लगाए. लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और एनरिख नॉर्खिया की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. विराट ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन वो भी काम नहीं आया.

इस तरह नॉर्खिया ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. विराट सिर्फ 12 रन बना सके.

एनरिख नॉर्खिया ने विराट कोहली को आउट कर टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित का शतक, रहाणे का साथ

सिर्फ 39 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद रोहित और रहाणे ने भारत को संभाला और लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. लंच के बाद भी दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी जारी रखी.

रोहित शर्मा ने सीरीज में तीसरी बार शतकीय पारी खेली(फोटोः AP)
पहले रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर जल्द ही रहाणे ने भी सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. यहां से रोहित ने तेज बल्लेबाजी शुरू की और जल्द ही एक चौके के साथ सीरीज में अपना तीसरा शतक पूरा किया. शतक तक पहुंचने के लिए रोहित ने 130 गेंद लीं, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
अजिंक्य रहाणे ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा(फोटोः AP)

दोनों ने मिलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया और अपनी पार्टनरशिप को भी 150 के पार पहुंचाया. टी-ब्रेक तक दोनों क्रीज पर जमे रहे. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए, जबकि एनरिख नॉर्खिया ने विराट कोहली को आउट किया.

शाहबाज नदीम को मौका

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए स्पिनर शाहबाज नदीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया है. उनकी जगह ईशांत शर्मा को आराम दिया गया है.

वहीं लगातार 2 मैच हार चुकी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी प्लेइंगल इलेवन में 5 बदलाव किए हैं. इनमें से 2 मजबूरी में करने पड़े क्योंकि एडन मारक्रम और केशव महाराज चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं.

रांची टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली शाहबाज नदीम को टेस्ट कैप सौंपते हुएफोटोः ट्विटर/@ICC

अफ्रीकी टीम से वर्नोन फिलेंडर, सेन्युरन मुथुसामी, एडन मारक्रम, थेयुनस डि ब्रूयन और केशव महाराज इस टेस्ट से बाहर हुए हैं. इनकी जगह लुंगी एनगिडी, डेन पीट, जॉर्ज लिंडा, जुबैर हमजा और हेनरिख क्लासन को टीम में जगह मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Oct 2019,09:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT