advertisement
रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा तीसरा टेस्ट मैच में खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल वक्त से पहले ही खत्म गया. इस तरह भारत ने पहले दिन रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए. रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी अहम पारी खेली और वो भी शतक के करीब हैं.
दोनों ने मिलकर भारत को खराब शुरुआत से उबारा और टीम को अच्छी स्थिति में ले गए. मुंबई के दोनों बल्लेबाजों के बीच फिलहाल 185 रन की साझेदारी हो चुकी है.
रोहित शर्मा 118 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2 और एनरिख नॉर्खिया ने 1 विकेट लिया.
इससे पहले शनिवार 19 अक्टूबर को रांची में शुरु हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवे ओवर में ही पिछले 2 मैचों के शतकवीर मयंक अग्रवाल (10) कगिसो रबाडा का शिकार हो गए. मयंक को स्लिप में फाफ डु प्लेसि ने कैच आउट किया.
फिर क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली ने एक-दो अच्छे शॉट लगाए. लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और एनरिख नॉर्खिया की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. विराट ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन वो भी काम नहीं आया.
इस तरह नॉर्खिया ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. विराट सिर्फ 12 रन बना सके.
सिर्फ 39 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद रोहित और रहाणे ने भारत को संभाला और लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. लंच के बाद भी दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी जारी रखी.
दोनों ने मिलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया और अपनी पार्टनरशिप को भी 150 के पार पहुंचाया. टी-ब्रेक तक दोनों क्रीज पर जमे रहे. साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए, जबकि एनरिख नॉर्खिया ने विराट कोहली को आउट किया.
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए स्पिनर शाहबाज नदीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया है. उनकी जगह ईशांत शर्मा को आराम दिया गया है.
वहीं लगातार 2 मैच हार चुकी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी प्लेइंगल इलेवन में 5 बदलाव किए हैं. इनमें से 2 मजबूरी में करने पड़े क्योंकि एडन मारक्रम और केशव महाराज चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं.
अफ्रीकी टीम से वर्नोन फिलेंडर, सेन्युरन मुथुसामी, एडन मारक्रम, थेयुनस डि ब्रूयन और केशव महाराज इस टेस्ट से बाहर हुए हैं. इनकी जगह लुंगी एनगिडी, डेन पीट, जॉर्ज लिंडा, जुबैर हमजा और हेनरिख क्लासन को टीम में जगह मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)