advertisement
रांची टेस्ट में एक बार फिर खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म करना पड़ा. रविवार 20 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल खत्म घोषित किए जाने तक साउथ अफ्रीका मुश्किल स्थिति में पहुंच गया. भारत की पहली पारी में 497 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन सिर्फ 8 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
भारत ने रोहित शर्मा के दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के शतक की मदद से 9 विकेट खोकर 497 रन पर पारी घोषित की थी.
बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी वैसी ही शुरुआत की. पहला ओवर कराने आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद लेग साइड में 4 रन के लिए चली गई.
वहीं बल्लेबाजी के दौरान धुआंधार 5 छक्के जड़ने वाले उमेश यादव ने गेंद से भी अपना जलवा दिखाया.
अगले ही ओवर में कोहली ने लोकल हीरो शाहबाज नदीम को मौका दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे नदीम ने अपने पहले ही दोनों ओवर मेडन डाले. इस बीच खेल रोके जाने तक साउथ अफ्रीका ने 9 रन बना लिए थे.
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 224 रन से आगे खेलना शुरू किया. रहाणे (83) और रोहित (118) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया.
रहाणे ने एनरिख नॉर्खिया की गेंद पर एक खूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर चौका जड़ा और दिन का पहला रन बटोरा. जल्द ही रहाणे ने स्क्वेयर कट पर भी एक चौका बटोरा. इसके साथ ही रहाणे 91 रन पर पहुंचे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहाणे का ये तीसरा टेस्ट शतक था. इतना ही नहीं, 2016 के बाद रहाणे के भारत में ये पहला शतक है. रहाणे ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही दिल्ली में हुए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. वो भी 2015-16 सीरीज का आखिरी टेस्ट था.
हालांकि शतक लगाने के बाद रहाणे अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 115 रन बनाकर आउट हो गए. अपना पहला टेस्ट खेल रहे जॉर्ज लिंडा ने उन्हें आउट कर करियर का पहला विकेट लिया.
दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने अपनी बेहतरीन लय बरकरार रखी. रहाणे के आउट होने के बाद भी वो अपनी रफ्तार से रन बनाते रहे. इसी दौरान उन्होंने 150 रन पूरे किए. इसके बाद रोहित ने ज्यादा वक्त बाउंड्री से ही अपने रन बटोरे.
लंच से ठीक पहले रोहित शर्मा अपने दोहरे शतक के करीब पहुंचे. हालांकि इस दौरान किस्मत ने भी उनका साथ दिया और दो बार बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद भी विकेट पर नहीं लगी, लेकिन रोहित को पहले दोहरे शतक के लिए दूसरे सेशन का इंतजार करना पड़ा.
रोहित ने तीसरी गेंद पर एक और छक्का जड़ा. हालांकि अगले ही ओवर में कगिसो रबाडा की पहली ही गेंद पर रोहित फाइन लेग में कैच आउट हो गए. रोहित ने सिर्फ 255 गेंद में 28 चौके और 6 छक्के की मदद से 212 रन बनाए.
इस दोहरे शतक के साथ रोहित ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल की बराबरी कर ली. तीनों ही खिलाड़ियों ने वनडे और टेस्ट में शतक लगाए थे. रोहित के नाम पहले से ही वनडे में 3 शतक हैं.
वहीं रविंद्र जडेजा ने एक और अहम पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. जडेजा ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. जडेजा ने 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए और जॉर्ज लिंडा का शिकार हुए.
हालांकि अगले ओवर में डेन पीट ने अश्विन (14) को स्टंप आउट करवा दिया, लेकिन दूसरी ओर से उमेश का हमला जारी रहा.
आखिरी बॉल पर लिंडा ने आखिर उमेश को आउट कर ही दिया. उमेश ने सिर्फ 10 गेंद की अपनी पारी में 5 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. उमेश के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी ने भी एक छक्का जड़ा.
हालांकि रोशनी कम होती देख कप्तान विराट कोहली ने आखिरी जोड़ी को वापस बुलाया और 9 विकेट पर 497 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी.
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे स्पिनर जॉर्ज लिंडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा को 3 विकेट मिले. एनरिख नॉर्खिया और डेन पीट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)