advertisement
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में टीम इंडिया को 31 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ इस वक्त तीन मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका ये पहला मैच था. भारत की तरफ से शिखर धवन ने 79 और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया. लेकिन ये काफी साबित नहीं हुआ और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल पहली बार वनडे मैच में कप्तानी कर रहे थे.
भारत की ओर से शिखर धवन (79), विराट कोहली (51) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 50) ने अर्धशतकीय पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगिसानी एनगिडी, तबरेज शम्सी और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट चटकाए.हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 21 जनवरी को खेला जाएगा.
विराट कोहली ने बुधवार को यहां के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए
कोहली (5057) को तेंदुलकर (147 पारियों में 5065 रन) से आगे निकलने के लिए सिर्फ नौ रनों की जरूरत थी, जब वह भारत के 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे और काफी आराम से यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)