advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं. दोनों भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पिछले महीने 3 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी. ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी.
अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले दोनों टीमें 2017-2018 में साउथ अफ्रीका में भिड़ी थीं, जहां सीरीज 2-1 से मेजबान टीम ने जीती थी.
दोनों टीमों के बीच भारत में आखिरी बार 2015 में टेस्ट सीरीज हुई थी. 4 मैचों की वो सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की थी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को ‘फ्रीडम सीरीज’ कहा जाता है. दोनों देशों के बीच इस सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच बुधवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शुरू हो रहा है. 3 टेस्ट की सीरीज का पूरा कार्यक्रम यहां जानिए-
दोनों टीमों के बीच पहला मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. विशाखापत्तनम का डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट में अभी नया ही है.
ये पिच बल्लेबाजों के लिए जितनी बेहतर है, उतनी ही मदद यहां स्पिनरों को भी मिलती है. भारत-इंग्लैंड के मैच में गिरे 40 विकेटों में से 25 विकेट स्पिनरों को ही मिले थे. अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके थे.
विशाखापत्तनम के बाद दोनों टीमें रुख करेंगी पुणे का. पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी विशाखापत्तनम की तरह ही टेस्ट क्रिकेट में बिल्कुल नया है.
इस स्टेडियम में भी अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है. फरवरी 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेला गया था.
तीसरा टेस्ट भी एक नए वेन्यू पर ही होगा. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भी आज तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया है.
फरवरी 2017 में ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ टेस्ट ड्रॉ हुआ था. उस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे. भारत ने सिर्फ एक पारी खेली थी और चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और ऋद्धिमान साहा के शतक की मदद से 600 से ज्यादा रन बनाए थे.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, उमेश यादव, कुलदीप यादव और शुभमन गिल.
साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेयुनिस डे ब्रयून, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, सेनुरान मुतुसामी, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्टजे, वार्नोन फिलेंडर, डेन पिएड्ट, कागिसो रबादा, रुडी सेकेंड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)